14/01/2025
✍️ एक प्रेरणादायक और जागरूक करने वाली पोस्ट:
हर गलत सोच रखने वालों और जुल्म करने वालों का अंजाम अल्लाह तआला इसी दुनिया में दिखा देता है। अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्क का हाल किसी से छिपा नहीं है। उसकी नीतियों और ज़ुल्म की सच्चाई दुनिया के सामने आ चुकी है। यह सिर्फ एक उदाहरण है कि बुरे कामों की सजा वक्त आने पर जरूर मिलती है। हमें इन हालात से सबक लेना चाहिए कि बतौर इंसान हमें अपने विचार और कर्म दोनों को नेक रखना है।
हमारे समाज के युवाओं को यह समझना होगा कि हर किसी में अच्छाई खोजने का नजरिया अपनाना ही सही राह दिखा सकता है। अगर हमारा कोई व्यक्तिगत दुश्मन भी है, तो उसके अच्छे कार्यों की तारीफ करने में कंजूसी नहीं होनी चाहिए। यही एक सच्चे इंसान की पहचान है।
बात अगर सीमांचल के महान नेता अख्तरुल ईमान साहब की करें, तो वह केवल एक राजनेता नहीं बल्कि एक ऐसी शख्सियत हैं जो क़ौम और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। एक आलिम ए दीन के बेटे होने के नाते उनके अंदर इंसानियत, सच्चाई और न्याय की भावना कूट-कूट कर भरी है। उनका सीना क़ौम और समाज के दर्द को महसूस करता है।
तेलंगाना के लोग जिस तरह ओवैसी साहब पर गर्व करते हैं, उसी तरह एक दिन बिहार और सीमांचल के लोग भी फख्र से कहेंगे कि अख्तरुल ईमान साहब हमारी आवाज़ हैं। उनकी दूरदर्शिता और सच्चे इरादे सीमांचल के विकास का आधार बनेंगे। हमें सिर्फ उनके साथ मजबूती से खड़ा रहना है और उनके नेतृत्व में अपनी क़ौम के उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाना है।
"इंसाफ, तरक्की और भाईचारे के इस सफर में अख्तरुल ईमान साहब जैसे रहनुमा की जरूरत है। इंशाअल्लाह हम सब उनके साथ खड़े रहेंगे और अपनी क़ौम के लिए एक नई इबारत लिखेंगे।"
#अख्तरुलईमान #सीमांचल #हमारीआवाज #ईमानदार_नेतृत्व #समाज_का_भविष्य
゚viralシ