Maukhabar

Maukhabar खबरें विस्तार से

मृत महिला के खाते में अचानक जमा हुए अरबों रुपये, बैंक ने किया खाता फ्रीजग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर मोहल्ले में रहने वाली...
05/08/2025

मृत महिला के खाते में अचानक जमा हुए अरबों रुपये, बैंक ने किया खाता फ्रीज

ग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर मोहल्ले में रहने वाली एक महिला की मौत करीब दो महीने पहले हुई थी. मृत महिला के बैंक खाते में अचानक एक अरबों रुपये आ गए. रुपयों की जानकारी होने पर मृतक महिला का बेटा संबंधित बैंक पहुंचा और जानकारी लेनी चाही. बैंक के अधिकारी ने युवक को खाता फ्रीज होने की जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी नही है.

पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के ऊंची दनकौर मोहल्ले का है जहां पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक मृत महिला के बैंक खाते में अचानक 10,01,35,60,00,00,0 0,00,00,01,00,23,56 ,00,00,00,00,299 रुपये जमा होने की जानकारी सामने आई. यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और लोग हैरानी से एक-दूसरे से सवाल पूछते नजर आए. हालांकि अभी तक पुलिस या बैंक अधिकारियों ने इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है कि आखिर इतनी बड़ी रमक आई तो आई कैसे

मृतक महिला गायत्री देवी के बेटे दीपक कुमार ने बताया कि उनकी मां का निधन करीब दो महीने पहले हो गया था. मां की मृत्यु के बाद वह कोटक महिंद्रा बैंक में उनके खाते से जुड़े यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे थे. सोमवार की शाम को दीपक के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि खाते में भारी-भरकम राशि जमा हुई है.

दीपक ने जैसे ही बैलेंस चेक किया तो इतनी बड़ी रकम देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत बैंक जाकर इसकी जानकारी ली, लेकिन बैंककर्मियों ने खाता फ्रीज होने की बात कहकर ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया. बैंक प्रबंधन ने मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है जो अब इस असामान्य लेनदेन की जांच कर रहा है.

बैंक खाता फ्रीज, लेनदेन फेल

दीपक ने बताया कि वह खाते से यूपीआई के माध्यम से भुगतान करना चाहते थे लेकिन ट्रांजैक्शन फेल हो गया. इसके बाद जब उन्होंने बैलेंस की जांच की, तो यह चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया. बैंक ने एहतियात के तौर पर खाते को ब्लॉक कर दिया है और संबंधित विभागों को सूचित किया गया है.

आयकर विभाग और पुलिस की निगरानी

फिलहाल आयकर विभाग इस बात की तहकीकात कर रहा है कि इतनी बड़ी राशि कहां से और किस माध्यम से मृत महिला के खाते में पहुंची. वहीं स्थानीय पुलिस को इस मामले की अभी तक औपचारिक जानकारी नहीं मिली है. कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यदि इस प्रकार की कोई जानकारी मिलती है तो पूरी जांच की जाएगी. गांव में इस घटना को लेकर कौतूहल बना हुआ है और लोग बैंकिंग सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं.

ब्रेकिंग मऊ 👉🏻जनपद मऊ के सहरोज गांव निवासी संतोष राय बनाए गए इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज।👉🏻 इलाहाबाद हाईकोर्ट से पहले संतोष ...
05/08/2025

ब्रेकिंग मऊ

👉🏻जनपद मऊ के सहरोज गांव निवासी संतोष राय बनाए गए इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज।

👉🏻 इलाहाबाद हाईकोर्ट से पहले संतोष राय मुजफ्फरनगर जिले में थे जिला जज।

👉🏻मुजफ्फरनगर से पहले संतोष राय प्रयागराज में जिला जज के रूप में दे चुके हैं अपनी सेवाएं।

👉🏻 महामहिम राष्ट्रपति महोदया ने प्रमोद श्रीवास्तव, अब्दुल शाहिद, संतोष राय, तेज प्रताप तिवारी और जफीर अहमद को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के रूप में किया नियुक्त।

ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस…दो स्पा सेंटरों में पकड़े सेक्स रैकेट, आठ युवतियां व पांच युवक गिरफ्तारयूपी के वाराणसी जिले में ...
05/08/2025

ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस…दो स्पा सेंटरों में पकड़े सेक्स रैकेट, आठ युवतियां व पांच युवक गिरफ्तार

यूपी के वाराणसी जिले में पुलिस ने चितईपुर थाना क्षेत्र में दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। इस कार्रवाई में 8 लड़कियों और 5 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, जबकि एक स्पा संचालक भी हिरासत में लिया गया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री के साथ बीयर की बोतलें बरामद कीं। पुलिस ने संचालक व मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

प्लान बनाकर पुलिस की टीम ने मारा छापा, स्पेशल सर्विस के ऑफर से हुआ खुलासा

चितईपुर थाना क्षेत्र में काफी दिन से स्पा सेंटर में में संदिग्ध गतिविधियों की खबर पुलिस को मिल रही थी। इसी के बाद डीसीपी क्राइम टी. श्रवण के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की 15 सदस्यीय टीम ने चतुराई से ऑपरेशन को अंजाम दिया। सादे कपड़ों में सिपाही ग्राहक बनकर स्पा सेंटरों में पहुंचे और मसाज के दौरान “स्पेशल सर्विस” का ऑफर मिलने पर रैकेट की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस फोर्स ने दोनों सेंटरों पर एक साथ छापा मारा। तलाशी में कमरों से आपत्तिजनक सामग्री और व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।

बैंक खातों की जांच कर कुर्क होगी सम्पत्ति

स्पा सेंटर के संचालकों के बैंक खातों की जांच की जा रही है। उनकी अवैध कमाई की संपत्ति कुर्क की जाएगी और खाते फ्रीज किए जाएंगे। पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और इस रैकेट के तार अन्य शहरों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। डीसीपी क्राइम ने बताया कि हाल ही में गठित स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को एक हफ्ते पहले मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके बाद से दोनों स्पा सेंटरों पर नजर रखी जा रही थी। पुख्ता सबूत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। डीसीपी ने कहा,

18 जुलाई को कैंट इलाके में भी पकड़ा गया था रैकेट

यह पहला मौका नहीं है जब वाराणसी में इस तरह का रैकेट पकड़ा गया हो। बीते 18 जुलाई को कैंट इलाके में भी एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था, जहां वॉट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए ग्राहकों को लुभाया जाता था। उस छापे में 3 युवतियां और 2 युवक पकड़े गए थे, जबकि 2 लोग फरार हो गए थे।

*जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा कानून व्यवस्था एवं अभियोजन शाखा की समीक्षा बैठक संपन्न।**सड़क द...
17/08/2024

*जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा कानून व्यवस्था एवं अभियोजन शाखा की समीक्षा बैठक संपन्न।*

*सड़क दुर्घटनाओ को कम करने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।*

*अदालतों में मजबूत पैरवी कर अपराधियों को दिलाए सजा अभियोजन पक्ष:- जिलाधिकारी।*

आज जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति तथा कानून व्यवस्था एवं अभियोजन शाखा की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जुलाई महीने में हेलमेट के अभियोग में 745, सीट बेल्ट के अभियोग में 166, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का प्रयोग करने के अभियोग में 76, तथा फिटनेस के उपयोग में 143 वाहनों का चालान किया गया। इसके अलावा हूटर प्रेशर हॉर्न में 14, बिना नंबर प्लेट तथा एचएसआरपी के अभियोग में 15 तथा शहर के एंट्री एवं एग्जिट पॉइंट्स पर लगे स्पेशल टीम द्वारा विभिन्न अभियोग में कुल 6253 चालान किए गए। इसके अलावा जुलाई माह में विद्यालय खुलने के पश्चात 78 स्कूली वाहनों का चालान किया गया तथा 202 वाहनों का फिटनेस निर्गत किया गया। शेष फिटनेस फेल वाहनों को नोटिस प्रेषित की गई।जिला सड़क सुरक्षा समिति के गत माह के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला अधिकारी ने सिकटिया ओवर ब्रिज पर गैप को भरने तथा तीव्र मोड़ पर संकेतक लगाने एवं मुख्य मार्ग से जुड़ने वाले सड़कों पर ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने यातायात निरीक्षक तथा एआरटीओ को सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मौतों को कम करने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने प्रवर्तन कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
अभियोजन शाखा के कार्यों की समीक्षा के दौरान संयुक्त निदेशक अभियोजन ने बताया कि अधीनस्थ न्यायालय में आईपीसी की धाराओं में कुल 186 वाद निस्तारित हुए जिनमें 79 में सजा, तीन में रिहाई, 26 में सुलह,37 सत्र सुपुर्द तथा 41 में दाखिल दफ्तर हुए।इसी प्रकार अन्य अधिनियम में कुल 704 बाद निस्तारित हुए जिनमें 686 में सजा तीन सत्र सुपुर्द तथा 15 में दाखिल दफ्तर किए गए। सत्र न्यायालय में गत माह आईपीसी के विभिन्न धाराओं के 20 वाद निस्तारित हुए जिनमें चार में सजा एवं 15 में रिहाई तथा एक वाद वापसी हुई। अन्य अधिनियम में दो वाद निस्तारित हुए, दोनों में रिहाई हुई। इसी प्रकार एससी/ एसटी एक्ट में तीन वाद निस्तारित हुए जिसमें दो में सजा एक में रिहाई, पॉक्सो एक्ट के तहत कुल 17 वाद निस्तारित किए गए जिसमें चार में सजा, 12 में रिहाई तथा एक दाखिल दफ्तर हुआ। इस प्रकार अधीनस्थ एवं सत्र न्यायालय में कुल मिलाकर 934 वाद निस्तारित किए गए,जिसमें 774 मामलों में सजा,34 में रिहाई तथा 26 में सुलह ,40 में सत्र सुपुर्द ,एक उन्मोचित तथा 59 में दाखिल दफ्तर हुआ।अभियोजन शाखा के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अभियोजन पक्ष को अदालतों में मजबूत पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने हेतु विशेष प्रयास करने को कहा। जिलाधिकारी ने गुण दोष के आधार पर रिहाई वाले मामलों में अपील करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संयुक्त निदेशक अभियोजन को रिहाई वाले मामलों की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा जिससे उसकी समीक्षा कर अग्रिम कार्रवाई की जा सके।कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अवैध जहरीली शराब एवं मादक द्रव्य पर कड़ी नजर रखने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। महिला संबंधी अपराधों में गत माह की तुलना में कमी आने पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने इसमें और सक्रियता बरतने के निर्देश दिए।गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्तियों का पता लगाकर कुर्क की कार्रवाई करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिला अधिकारी ने गुंडा एक्ट, एससी/एसटी एक्ट तथा पॉक्सो एक्ट में लंबित समस्त विवेचनाओं को शीघ्र पूर्ण करने को कहा जिससे अपराधियों के खिलाफ यथाशीघ्र कार्रवाई की जा सके। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर अपराध करने वालों को चिन्हित करने के साथ ही साथ उन्हें सजा दिलाने हेतु विशेष प्रयास करने को कहा। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री इलमारन जी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश कुमार अत्री, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी,समस्त थाना अध्यक्ष तथा अभियोजन पक्ष से जुड़े समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

17/08/2024

*N H 29 पर कोपागंज ... मऊ के बीच डिवाइडर न होने तथा कोपागंज नगर में पटरी के समतल न होने से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं* ......

*बिहार से आने वाली गाड़ियां मऊ के बलिया मोड़ से कोपागंज होते हुए जाती हैं वाराणसी .... गोरखपुर फोर लेन पर*......
जनपद .... मऊ अंतर्गत कोपागंज नगर के कसारा मोड़ पर अध्यापक *महेंद्र सोनकर* की ट्रक से कुचलकर हुई दुखद मृत्यु ने आम जन को झकझोर कर रख दिया है। कोपागंज नगर से मऊ मुख्यालय के बीच जिस तरह जाम की स्थित रहती है उसको कोई भुक्तभोगी ही समझ और महसूस कर सकता है। कोपागंज से मऊ के बीच की 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में कभी ..कभी तो घंटों लग जाते हैं। ये सब जबरदस्त जाम के चलते होता है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।

मऊ के बढुवा गोदाम से कोपागंज के भदसा तक सड़क चौड़ीकरण करने यानी फोर लेन बनाए जाने की आवश्यकता पर उनके द्वारा अनेको बार अधिकारियों एवम संबंधित मंत्री को पत्र लिखा गया , पत्र का जवाब भी आया, कार्यवाही का आश्वासन भी मिला लेकिन अभी तक धनराशि स्वीकृत न होने से परियोजना अधर में लटकी हुई है। *श्री देवप्रकाश राय* ने कहा कि कोपागंज नगर में हाई वे पर सड़क के किनारे पटरियों के समतल न होने से आए दिन दुर्घटनाएं देखने.... सुनने को मिलती हैं जिसमे हाथ पैर टूटने से लेकर जान जाने की बात सामने आती रहती है ।

ऐसा क्या हुआ की छोटे बच्चे क़ो रस्सी से बांध दिया नंदगंज गाज़ीपुर - गाजीपुर में दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है बता द...
17/08/2024

ऐसा क्या हुआ की छोटे बच्चे क़ो रस्सी से बांध दिया

नंदगंज गाज़ीपुर - गाजीपुर में दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है बता दें कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर वार्ड नंबर 8 निवासी लक्ष्मण यादव के पुत्र को कुएं के पाइप में मात्र मिट्टी डालने से नाराज कुछ लोगों ने उसे चौकी में रस्सी से बांध दिया जिसकी जानकारी होने पर नाबालिक पुत्र के पिता ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से अपने बच्चों को छुड़वाया पीड़ित पिता ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उसके दोनों बेटे शौच करने गए थे काफी देर होने पर दोनों घर नहीं पहुंचे तो हम सभी परेशान हो गए तभी गांव की एक लड़की ने बताया कि गोलू भट्टे पर बांधा गया है पिता भट्टे पर पहुंचे तो भरत यादव, कमलेश यादव और फूलचंद यादव लक्ष्मण को गाली देने लगे उसके सामने उसकी पुत्र की पिटाई भी करने लगे बताया कि दोनों पुत्र कुएं में झांक रहे थे लेकिन आरोपित का कहना है की पाइप में मिट्टी डाल रहे थे जिसके लिए उन्हें बैठाया गया था इस संबंध में जंगीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है तीन के ऊपर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

हाईस्कूल व इंटर में भाई-बहन रहे टॉपर वैदिक आनन्द 12th व प्रसिद्धि आनन्द 10th को पूर्व राज्यपाल फागू चौहान ने किया सम्मान...
17/08/2024

हाईस्कूल व इंटर में भाई-बहन रहे टॉपर

वैदिक आनन्द 12th व प्रसिद्धि आनन्द 10th को पूर्व राज्यपाल फागू चौहान ने किया सम्मानित

आज़मगढ़। विजडम इंटरनेशनल स्कूल हाफिजपुर में 15 अगस्त धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बिहार व मेघालय के पूर्व राज्यपाल फागू चौहान ने ध्वजारोहण व दीप प्रज्ज्वलित किया। श्री चौहान ने इण्टरमीडिएट के स्कूल टॉपर वैदिक आनन्द एवं हाईस्कूल की टॉपर प्रसिद्धि आनन्द की नामौजूदगी में उनकी माँ को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके साथ ही श्री चौहान ने विद्यालय में अन्य मेद्यावी बच्चों को भी सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विजडम स्कूल के प्रबंधक उमेश चौहान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती जी के चरणों में पुष्प अर्जित कर वह दीप प्रज्ज्वलित व झंडारोहण के साथ स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर पुष्प अर्जित कर किया गया।
कार्यक्रम में परेड मार्च, फास्ट पीटी, सांस्कृतिक व देश भक्ति गानों पर बच्चों ने खूब प्रतिभा दिखाई।
इस अवसर पर प्रिंसिपल जैकब सेबेस्तियन, वाइस प्रिंसिपल मनोज कुमार पांडेय, कोऑर्डिनेटर नीति मिश्रा, दीप्ति राय व समस्त अध्यापक, अध्यापिका, बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।

16/08/2024

मऊ ।। ब्रेकिंग ।।

सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी ने चलाया फिर बेसमेंट में चल रहा है संस्थाओं के खिलाफ अभियान अभी भी चल रहें हैं बेसमेंट के अंदर हॉस्पिटल , और रेस्टोरेंट अच्छा बीमारी से मचा नगर क्षेत्र में हड़कंप छापेमारी के दौरान कुछ डॉक्टरों व मकान मालिकों को दी चेतावनी बेसमेंट का उपयोग व्यापारिक प्रतिष्ठान चलाने में ना करें बेसमेंट में चल रहा है हॉस्पिटल को लेकर कहा कभी भी हो सकती है प्लेसमेंट में बड़ी घटना बेसमेंट में चेकिंग के दौरान चल रहा है अस्पताल को देखकर सिटी मजिस्ट्रेट हुई आग बबूला पूरा मामला गाजीपुर तिराहे जिला अस्पताल के सामने का

Address

Pratapgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maukhabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share