Maukhabar

Maukhabar खबरें विस्तार से

मृत महिला के खाते में अचानक जमा हुए अरबों रुपये, बैंक ने किया खाता फ्रीजग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर मोहल्ले में रहने वाली...
05/08/2025

मृत महिला के खाते में अचानक जमा हुए अरबों रुपये, बैंक ने किया खाता फ्रीज

ग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर मोहल्ले में रहने वाली एक महिला की मौत करीब दो महीने पहले हुई थी. मृत महिला के बैंक खाते में अचानक एक अरबों रुपये आ गए. रुपयों की जानकारी होने पर मृतक महिला का बेटा संबंधित बैंक पहुंचा और जानकारी लेनी चाही. बैंक के अधिकारी ने युवक को खाता फ्रीज होने की जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी नही है.

पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के ऊंची दनकौर मोहल्ले का है जहां पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक मृत महिला के बैंक खाते में अचानक 10,01,35,60,00,00,0 0,00,00,01,00,23,56 ,00,00,00,00,299 रुपये जमा होने की जानकारी सामने आई. यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और लोग हैरानी से एक-दूसरे से सवाल पूछते नजर आए. हालांकि अभी तक पुलिस या बैंक अधिकारियों ने इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है कि आखिर इतनी बड़ी रमक आई तो आई कैसे

मृतक महिला गायत्री देवी के बेटे दीपक कुमार ने बताया कि उनकी मां का निधन करीब दो महीने पहले हो गया था. मां की मृत्यु के बाद वह कोटक महिंद्रा बैंक में उनके खाते से जुड़े यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे थे. सोमवार की शाम को दीपक के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि खाते में भारी-भरकम राशि जमा हुई है.

दीपक ने जैसे ही बैलेंस चेक किया तो इतनी बड़ी रकम देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत बैंक जाकर इसकी जानकारी ली, लेकिन बैंककर्मियों ने खाता फ्रीज होने की बात कहकर ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया. बैंक प्रबंधन ने मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है जो अब इस असामान्य लेनदेन की जांच कर रहा है.

बैंक खाता फ्रीज, लेनदेन फेल

दीपक ने बताया कि वह खाते से यूपीआई के माध्यम से भुगतान करना चाहते थे लेकिन ट्रांजैक्शन फेल हो गया. इसके बाद जब उन्होंने बैलेंस की जांच की, तो यह चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया. बैंक ने एहतियात के तौर पर खाते को ब्लॉक कर दिया है और संबंधित विभागों को सूचित किया गया है.

आयकर विभाग और पुलिस की निगरानी

फिलहाल आयकर विभाग इस बात की तहकीकात कर रहा है कि इतनी बड़ी राशि कहां से और किस माध्यम से मृत महिला के खाते में पहुंची. वहीं स्थानीय पुलिस को इस मामले की अभी तक औपचारिक जानकारी नहीं मिली है. कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यदि इस प्रकार की कोई जानकारी मिलती है तो पूरी जांच की जाएगी. गांव में इस घटना को लेकर कौतूहल बना हुआ है और लोग बैंकिंग सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं.

ब्रेकिंग मऊ 👉🏻जनपद मऊ के सहरोज गांव निवासी संतोष राय बनाए गए इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज।👉🏻 इलाहाबाद हाईकोर्ट से पहले संतोष ...
05/08/2025

ब्रेकिंग मऊ

👉🏻जनपद मऊ के सहरोज गांव निवासी संतोष राय बनाए गए इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज।

👉🏻 इलाहाबाद हाईकोर्ट से पहले संतोष राय मुजफ्फरनगर जिले में थे जिला जज।

👉🏻मुजफ्फरनगर से पहले संतोष राय प्रयागराज में जिला जज के रूप में दे चुके हैं अपनी सेवाएं।

👉🏻 महामहिम राष्ट्रपति महोदया ने प्रमोद श्रीवास्तव, अब्दुल शाहिद, संतोष राय, तेज प्रताप तिवारी और जफीर अहमद को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के रूप में किया नियुक्त।

ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस…दो स्पा सेंटरों में पकड़े सेक्स रैकेट, आठ युवतियां व पांच युवक गिरफ्तारयूपी के वाराणसी जिले में ...
05/08/2025

ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस…दो स्पा सेंटरों में पकड़े सेक्स रैकेट, आठ युवतियां व पांच युवक गिरफ्तार

यूपी के वाराणसी जिले में पुलिस ने चितईपुर थाना क्षेत्र में दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। इस कार्रवाई में 8 लड़कियों और 5 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, जबकि एक स्पा संचालक भी हिरासत में लिया गया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री के साथ बीयर की बोतलें बरामद कीं। पुलिस ने संचालक व मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

प्लान बनाकर पुलिस की टीम ने मारा छापा, स्पेशल सर्विस के ऑफर से हुआ खुलासा

चितईपुर थाना क्षेत्र में काफी दिन से स्पा सेंटर में में संदिग्ध गतिविधियों की खबर पुलिस को मिल रही थी। इसी के बाद डीसीपी क्राइम टी. श्रवण के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की 15 सदस्यीय टीम ने चतुराई से ऑपरेशन को अंजाम दिया। सादे कपड़ों में सिपाही ग्राहक बनकर स्पा सेंटरों में पहुंचे और मसाज के दौरान “स्पेशल सर्विस” का ऑफर मिलने पर रैकेट की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस फोर्स ने दोनों सेंटरों पर एक साथ छापा मारा। तलाशी में कमरों से आपत्तिजनक सामग्री और व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।

बैंक खातों की जांच कर कुर्क होगी सम्पत्ति

स्पा सेंटर के संचालकों के बैंक खातों की जांच की जा रही है। उनकी अवैध कमाई की संपत्ति कुर्क की जाएगी और खाते फ्रीज किए जाएंगे। पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और इस रैकेट के तार अन्य शहरों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। डीसीपी क्राइम ने बताया कि हाल ही में गठित स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को एक हफ्ते पहले मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके बाद से दोनों स्पा सेंटरों पर नजर रखी जा रही थी। पुख्ता सबूत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। डीसीपी ने कहा,

18 जुलाई को कैंट इलाके में भी पकड़ा गया था रैकेट

यह पहला मौका नहीं है जब वाराणसी में इस तरह का रैकेट पकड़ा गया हो। बीते 18 जुलाई को कैंट इलाके में भी एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था, जहां वॉट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए ग्राहकों को लुभाया जाता था। उस छापे में 3 युवतियां और 2 युवक पकड़े गए थे, जबकि 2 लोग फरार हो गए थे।

Address

Pratapgarh
275101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maukhabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share