आदिवासी भगवती भील

आदिवासी भगवती भील आप कितना ज्ञानी है इसका तब तक कोई मतलब नहीं है जब तक आपके ज्ञान से किसी का भी अच्छा ना होता हो |
(2)

पूर्व राजस्थान यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष , नागौर जिले की लाड़नू विधानसभा से विधायक आप सम्माननीय मुकेश भाकर जी से आदिवा...
07/09/2025

पूर्व राजस्थान यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष , नागौर जिले की लाड़नू विधानसभा से विधायक आप सम्माननीय मुकेश भाकर जी से आदिवासी कांग्रेस बांसवाड़ा के जिलाध्यक्ष आप प्रकाश जी मईडा, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव सोना ताबियार घाटोल विधानसभा अध्यक्ष हेमंत जी और देवदा सरपंच जी के साथ मिलना हुआ ।

मैं सब सामान देखकर हैरान थी की सब कितने सुंदर है आख़िर क्या लूँ और क्या रहने दूँ
07/09/2025

मैं सब सामान देखकर हैरान थी की सब कितने सुंदर है आख़िर क्या लूँ और क्या रहने दूँ

पायलेट साहब को जन्मदिन की बधाई 💐💐💐
07/09/2025

पायलेट साहब को जन्मदिन की बधाई 💐💐💐

05/09/2025
पूरे देश में बाढ़ आ रही है पंजाब हिमाचल उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में लोग घर पशु सब को कुदरत के शांत होने का इंतज़ार है ...
05/09/2025

पूरे देश में बाढ़ आ रही है पंजाब हिमाचल उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में लोग घर पशु सब को कुदरत के शांत होने का इंतज़ार है कुदरत रहम कर 😭

भीलो का एक ही धर्म है *जल जंगल ज़मीन का संरक्षण* लेकिन अब भील धर्म की लड़ाई में उलझ गए है अनगिनत भील और अन्य मूल कौम ईसा...
05/09/2025

भीलो का एक ही धर्म है *जल जंगल ज़मीन का संरक्षण*

लेकिन अब भील धर्म की लड़ाई में उलझ गए है अनगिनत भील और अन्य मूल कौम ईसाई और हिंदू बन गए है सामाजिक लीडरों को सोशल मीडिया पर धर्म पर लिखने बोलने से ऊपर उठकर धरातल पर आ कर किसी भी धर्म ज़ाल में उलझे भीलों की घर वापसी के लिए सांस्कृतिक पुनः जागरण शुरू करने की आवश्यकता को समझना चाहिए | जल्द ही कार्य शुरू करना चाहिए क्योंकि जातिगत जनगणना भी लगभग शुरू ही होने वाली है ।

आदिवासी हिन्दू नही हैँ आदिवासी मुस्लमान नही हैँ आदिवासी ईसाई नही हैँ आदिवासी सिख नही हैँ आदिवासी बौद्ध नही हैँ आदिवासी ज...
05/09/2025

आदिवासी हिन्दू नही हैँ
आदिवासी मुस्लमान नही हैँ
आदिवासी ईसाई नही हैँ
आदिवासी सिख नही हैँ
आदिवासी बौद्ध नही हैँ
आदिवासी जैन नही हैँ
आदिवासी पारसी नही हैँ

आदिवासी आदिवासी हैँ जिनकी संस्कृति ही उनका धर्म हैँ
आदिवासियों से उनकी संस्कृति चुरा कर अपनी अपनी धार्मिक किताबो मे लिखने वाले कहते रहते हैँ की आदिवासी हिन्दू हैँ आदिवासी ईसाई हैँ उससे कुछ नही होता हैँ बहुत जल्द अलग-अलग धर्मों मे विभाजित आदिवासी अपनी मूल संस्कृति मे लौटेंगे |

बांसवाड़ा को 100 तापुओ का शहर बनाने वाले माही डैम के 16 गेट खुलने के बाद का शाम का दृश्य कितना सुन्दर हैँ ना ?
05/09/2025

बांसवाड़ा को 100 तापुओ का शहर बनाने वाले माही डैम के 16 गेट खुलने के बाद का शाम का दृश्य कितना सुन्दर हैँ ना ?

03/09/2025

भैंस आंटी पिछले 3 साल से हाथ धोकर पीछे पड़ी हैँ पर मैंने कभी जवाब देना उचित नही समझा उसके कुछ लिखते ही बुध्दिजीवी लोगों के फ़ोन मैसेज आ जाते थे की वो कुछ भी लिखें लेकिन तुम मत लिखो.....पर कितने दिन बर्दास्त करें

पता नही ये लोग राजनीतिक विरोध मे निजी जीवन और चरित्र को बीच मे क्यों लाते हैँ?

रही बात बाप पार्टी के विरोध की तो पार्टी विरोध चलता रहता हैँ बाप पार्टी कोई समाज नही हैँ जिसका विरोध करने से पाप लगेगा 🙏🙏 लेकिन भैंस ऑन्टी कुछ भी लिख कर जवाबी जवाब मिलते ही ब्लॉक करके गायब हों जाती हैँ अगर हिम्मत हैँ तो आमने सामने बहस करो हों सकता हैँ आपको कानूनों की समझ हों लेकिन मुझे सामाजिकता वाद विवाद राजनीति और कानूनों सबकी समझ हैँ और भाषा मर्यादा की तो बात भगवती भील से ही मत करना दुश्मनों को भी इज्जत देती हुँ जैसे अभी आपको केवल भैंस नही बोला भैंस ऑन्टी बोला हैँ 🤣

रही बात जिस गणेश को मैंने मदरचोद बोला हैँ वो वही सुनने के लायक था तुम भी ज्यादा उछलो मत मैंने तुम्हे कही साल बर्दास्त किया हैँ अब नही करुँगी कही अगला नाम गणेश की जगह........ ना हों 🙏

कुलदेवताओं की कसमे ख़ाकर राजनीति करने वाली कहोगे तो गाली खाओगे क्योंकि गाली खिलाने वाला बाप पार्टी का ही था तुम तो वो लोग...
03/09/2025

कुलदेवताओं की कसमे ख़ाकर राजनीति करने वाली कहोगे तो गाली खाओगे क्योंकि गाली खिलाने वाला बाप पार्टी का ही था तुम तो वो लोग हों जो बलात्कार और मर्डर होने पर न्याय मांगने वाली भीड़ का हिस्सा बनते हों बल्कि आदिवासी भगवती भील ने ऐसे घटिया जानवर को छोड़ कर अपनी आज़ादी खुद चुनी खुद के भविष्य से राक्षस को बाहर निकाला उसके लिए मुझे कोई खेद नही हैँ और वो कसमे भी भरे गांव मे छोड़ दि थी..... ट्विटर पर गणेश नाम के एक व्यक्ति को मैंने मदरचोद बोला जिसका मुझे एक रुपये का दुख नही हैँ बहुत शोक हैना भगवती भील की जिंदगी मे टाक जाक करने की तो ख़याल रहे मुझे सिर्फ गाली देना नही आता हैँ.....तोडना भी आता 😡😡 दो चार ने सीमाये लांगी थी अभी तक हाईकोर्ट के चक्कर काट रहे हैँ पूछ लेना एक बार🙏

भगवती नाम को कुदरत का आशीर्वाद प्राप्त हैँ भगवती भील की जिंदगी ख़राब करने का सोचोगे तो खुद के ही पाव मे कुल्हाड़ी मारोगे 🙏

Address

Pratapgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आदिवासी भगवती भील posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आदिवासी भगवती भील:

Share