Answer Ventures

Answer Ventures The 'Answer Ventures' is a growing visual content production company. It aims to provide excellence through its innovation and creativity.

Our main aim is to produce good quality of sensitive and responsible content to touch the heart of the common man. The vision of the Answer ventures is to find out the answers to various unanswered questions of society, philosophy, and human psychology through the audiovisual medium of communication. Stay tuned for more updates, and please subscribe to connect with us. We are producing content of different genres.

Celebrating the victory of righteousness 💖Wishing you a joyous and blessed Dussehra!💖💖
24/10/2023

Celebrating the victory of righteousness 💖
Wishing you a joyous and blessed Dussehra!💖💖

Cristopher Nolan on Satyajeet ray      Follow  for more ‼️
23/10/2023

Cristopher Nolan on Satyajeet ray

Follow for more ‼️

Writing is a lonely job. Having someone who believes in you makes a lot of difference.~ Stephen King
03/10/2023

Writing is a lonely job. Having someone who believes in you makes a lot of difference.
~ Stephen King

Another Official Selection in an International Film Festival.Proud Moments for Team Answer.
29/01/2023

Another Official Selection in an International Film Festival.
Proud Moments for Team Answer.

आन्सर वेंचर्स एवं नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 16 अक्टूबर, 2022 दिन रविवार को ‘लोकभाषा और स...
17/10/2022

आन्सर वेंचर्स एवं नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 16 अक्टूबर, 2022 दिन रविवार को ‘लोकभाषा और सिनेमा’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन ‘एंजल फूड डिस्ट्रिक्ट’ स्ट्रैची रोड सिविल लाइंस में  किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अभिनेता ‘सत्यकाम आनन्द’ जी ने स्थानीय-भाषाओं अवधी भोजपुरी और आंचलिक कहानियों को ध्यान में रखकर सिनेमा बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। साथ ही स्थानीय नागरिकों से युवाओं का सहयोग करने की अपील भी की, उन्होने कहा कि जबतक बॉलीवुड और फिल्म जगत के चर्चित और स्थापित नाम अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में सिनेमा बनाने के लिए खुद आगे नहीं आएंगे तबतक लोकभाष में बनने वाले सिनेमा के स्तर पर हमेशा सवाल उठता रहेगा।

श्री सत्यकाम आनन्द अपनी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘शेरनी’ तथा वेब सीरीज ‘महारानी’ के लिए युवाओं में अत्यधिक चर्चित हैं, इसके साथ ही वक्ताओं में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के  प्रोफेसर लक्ष्मण प्रसाद गुप्त और महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय से प्रोफेसर सत्येंद्र प्रजापति रहे, दोनों ही वक्ताओं ने लोक भाषा के द्वारा सिनेमा में होने वाले प्रयोग और उनकी  प्रासंगिकता पर चर्चा की।

प्रोफेसर लक्ष्मण प्रसाद गुप्त ने लोकभाषा में हो रहे कार्यों को अपने वक्तव्य में उकेरते हुये मादरी ज़बान का महत्व स्थापित किया, उन्होने कहा कि दुनियाभर में नोबल पुरस्कार मूलतः उनलोगों को मिल रहे हैं जो अपनी मूल ज़बान या मादरी ज़बान में काम कर रहे हैं, उन्होने कहा कि हम अपनी कल्पना शक्ति का अधिकतम उपयोग तभी कर सकते हैं जब अपनी मादरी ज़बान में काम करें न कि अनुदित भाषा में।

आजमगढ़ के महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय से आये प्रोफेसर सत्येंद्र प्रजापति ने भाषा के संरक्षण में साहित्य के योगदान और महत्व पर बात करते हुये कहा कि आज के दौर में लोगों ने साहित्य पढ़ना बहुत कम कर दिया है क्योंकि आज लोग साहित्य को पढ़ते नहीं देखते हैं, और आज के दौर में लोग साहित्य को सिनेमा के माध्यम से देखते हैं। इसलिए भाषा को भविष्य की पीढ़ियों के लिए कुछ बचाएगा तो वो सिनेमा ही है।

चर्चा मुख्य रूप से स्थानीय  भाषाओं अवधी, भोजपुरी और अन्य क्षेत्रीय  भाषाओं में सिनेमा को ज्यादा से ज्यादा विकसित कर भाषाई परंपरा को और मजबूत करने पर रही, कार्यक्रम का संचालन नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान के संस्थापक कृष्ण कुमार मौर्य ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आन्सर वेंचर्स के संस्थापक नितीश के एस ने किया, कार्यक्रम में शहर के ढेर सारे सिनेमा और लोकभाषा प्रेमी जुटे।

गैंग्स ऑफ वासेपुर में विधायक जेपी सिंह का रोल निभाने वाले, इसके साथ ही तमाम फिल्मों और वेब सीरीज जैसे - महारानी, शेरनी, ...
29/09/2022

गैंग्स ऑफ वासेपुर में विधायक जेपी सिंह का रोल निभाने वाले, इसके साथ ही तमाम फिल्मों और वेब सीरीज जैसे - महारानी, शेरनी, ग्रहण, मेरे साईं धारावाहिक में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले सत्यकाम आनंद जी के साथ आंसर वेंचर्स टीम ने एक सहज भेंट की, सर को भारतीय संस्कृति का प्रतीक तुलसी का पौधा दिया, और साथ ही निकट भविष्य में साथ में काम करने पर भी चर्चा की।

last week was terrific for 'Answer Ventures' we got the opportunity to shoot a documentary on Sampat Pal, known for 'Gul...
29/08/2022

last week was terrific for 'Answer Ventures' we got the opportunity to shoot a documentary on Sampat Pal, known for 'Gulabi Gang' and women's rights activism, she is wildly known for being a contestant of Big Boss 2013, and a film 'Gulab Gang' being made on her acted by Madhuri Dixit and Juhi Chawala.
the documentary is an interdisciplinary research work of NIT Rourkela.
we are thankful to Ankita Ananya ji and Prof. Kishori Das for trusting 'Answer Ventures' for such a great Project.
the documentary will be screened first at NIT Rourkela.
The 'Answer' is ready to create more creative, academic, and engaging content, feel free to connect with 'Answer Ventures', and let us know what more we can do.
पिछला सप्ताह 'आंसर वेंचर्स' के लिए बहुत शानदार रहा, हमें संपत पाल जी पर एक डॉक्यूमेंट्री शूट करने का अवसर मिला, जिन्हें 'गुलाबी गैंग' और महिलाओं के अधिकारों पर सक्रियता के लिए जाना जाता है, वह बिग बॉस 2013 की प्रतियोगी भी रह चुकी हैं, और उन पर एक फिल्म 'गुलाब गैंग' भीं बनी है जिसमें माधुरी दीक्षित और जूही चावला ने अभिनय किया है
यह Documentary N.I.T. राउरकेला का एक शोध कार्य है।
इस प्रोजेक्ट के लिए 'Answer Ventures' पर भरोसा करने के लिए हम अंकिता अनन्या जी और प्रो. किशोरी दास के शुक्रगुजार हैं।
Documentary को सबसे पहले N.I.T. राउरकेला में प्रदर्शित किया जाएगा।
'Answer Ventures' अधिक क्रिएटिव, अकादमिक और आकर्षक कंटेंट बनाने के लिए तैयार है, 'Answer Ventures' से जुड़ें, और बताएं कि हम और क्या बेहतर कर सकते हैं।

25/06/2022

Mention your favourite film

11/06/2022

Kuch Ishq Tha by Himani Kapoor
Original voice - Farida Khanum
Lyrics - Obaidullah Aleem
Video Credit - Nitish KS

The evening was amazing.Documentary 'play school' was Screened on the stage.
08/04/2022

The evening was amazing.
Documentary 'play school' was Screened on the stage.

Address

Prayagraj
Prayag
211003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Answer Ventures posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Answer Ventures:

Share