Prayagraj Samachaar

Prayagraj Samachaar आपके सहर की हर खबर सबसे पहले सबसे तेज

23/08/2025

प्रयागराज एक्सप्रेस में सिपाही ने सो रही लडकी को किया बेड टच, अचानक उठी तो हाथ पैर जोड़कर रोने लगा, बोला माफ कर दो,पीड़िता ने की मामले की शिकायत

सपा से निष्कासित पूजा पाल का बड़ा बयानमेरी हत्या हुई तो इसका दोषी अखिलेश यादव को माना जाए : पूजा पालपूजा पाल ने एक पत्र ...
23/08/2025

सपा से निष्कासित पूजा पाल का बड़ा बयान

मेरी हत्या हुई तो इसका दोषी अखिलेश यादव को माना जाए : पूजा पाल

पूजा पाल ने एक पत्र में कहा है- “हो सकता है कि मेरे पति की तरह मेरी भी हत्या कर दी जाए। अगर ऐसा होता है, तो मैं सरकार और प्रशासन से मांग करती हूं कि मेरी हत्या का असली दोषी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को माना जाए

23/08/2025
प्रयागराज, 23 अगस्त । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले कै नैनीपानाक्ेनरमें शकवार की देररात हुई मुभेड़में मोटरसाइकिल सवार ती...
23/08/2025

प्रयागराज, 23 अगस्त । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले कै नैनीपानाक्ेनरमें शकवार की देररात हुई मुभेड़में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ें से एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। हालांकि पुलिस टीम मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाशों गिरफ्तार फेरन में कामयाब हं गई। पुलिस टीम ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से छिनैती की 2 चेन(पीली धात) और 8८६40 रुपए नगद एवंघटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल तथा देशी पिस्टल; कारतूस व खोखा बरामद किया है। घायल बदमाश को उपचार , केलिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

कांग्रेस के 2014 में सत्ता से बेदख़़ल होनेव श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने हताश बेटे श्री राहुल गा...
23/08/2025

कांग्रेस के 2014 में सत्ता से बेदख़़ल होनेव श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने हताश बेटे श्री राहुल गांधी का मन रखने के लिए श्रीमती सोनिया गांधी ने उनको समझाया था कि 'सत्ता ज़हर होती है'। तबसे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री ी के पास देश की कमान है। विचलित गांधी परिवार के 'अबूझ नेतृत्व' में कांग्रेस देश भर में ताबड़तोड चुनाव हार रही है। लेकिन थेथर कांग्रेसी गांधी जी को 'सत्ता का ज़हर' पिलाने पर आमादा हैं पर जनता कतई तैयार नहीं है और उसको केवल मोदी जी में भरोसा है।

इससे सस्ता और अच्छा कहीं नहींबढ़िया प्रॉपर्टीज बेहतरीन जगहों पर लेने के लिए संपर्क करें....
09/08/2024

इससे सस्ता और अच्छा कहीं नहीं
बढ़िया प्रॉपर्टीज बेहतरीन जगहों पर
लेने के लिए संपर्क करें....

19/12/2023

19/12/2023

ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 1991 के मुकदमे को ट्रायल की मंजूरी दे दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पांच याचिकाएं खारिज कर दी हैं।

18/12/2023


प्रयागराज की इस वक्त की बड़ी खबर..
माफिया अतीक के करीबी नफीस बिरयानी की मौत,
अटैक पड़ने के चलते नफीस बिरयानी की मौत,
कल शाम को इलाज के लिए जेल से स्वरूप रानी अस्पताल भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान नफीस बिरयानी की हुई मौत, उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी था नफीस बिरयानी, नफीस बिरयानी की क्रेटा कार से शूटर उमेश पाल की हत्या के लिए पहुंचे थे,
कुछ दिनों पहले नफीस बिरयानी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था।

दिनांक 18.12.2023

*जेल में बन्द अतीक के करीबी एवं फाइनेंसर के संबंध में सूचना*

नफीस बिरयानी न्यायिक अभिरक्षा में नैनी सेंट्रल जेल में निरुद्ध था। उसकी तबीयत खराब होने पर दिनांक 17.12.2023 की सांयकाल एसआरएन हॉस्पिटल में जेल प्रशासन द्वारा दाखिल कराया गया था। आज दिनांक 17/18.12.2023 की देर रात्रि/सुबह दौरान उपचार उसकी मृत्यु हो गई है। चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक (myocardial infarction) से मृत्यु होना बताया जा रहा है ।

उल्लेखनीय है कि थाना धूमनगंज के उमेश पाल तिहरे हत्याकांड में वांछित रुपया 50000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी नफीस बिरयानी दिनांक 22.11.2023 को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ था।

Address

Prayag
211003

Telephone

+919119263289

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prayagraj Samachaar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prayagraj Samachaar:

Share