Prayagraj Samachaar

  • Home
  • Prayagraj Samachaar

Prayagraj Samachaar आपके सहर की हर खबर सबसे पहले सबसे तेज

इससे सस्ता और अच्छा कहीं नहींबढ़िया प्रॉपर्टीज बेहतरीन जगहों पर लेने के लिए संपर्क करें....
09/08/2024

इससे सस्ता और अच्छा कहीं नहीं
बढ़िया प्रॉपर्टीज बेहतरीन जगहों पर
लेने के लिए संपर्क करें....

19/12/2023

19/12/2023

ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 1991 के मुकदमे को ट्रायल की मंजूरी दे दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पांच याचिकाएं खारिज कर दी हैं।

18/12/2023


प्रयागराज की इस वक्त की बड़ी खबर..
माफिया अतीक के करीबी नफीस बिरयानी की मौत,
अटैक पड़ने के चलते नफीस बिरयानी की मौत,
कल शाम को इलाज के लिए जेल से स्वरूप रानी अस्पताल भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान नफीस बिरयानी की हुई मौत, उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी था नफीस बिरयानी, नफीस बिरयानी की क्रेटा कार से शूटर उमेश पाल की हत्या के लिए पहुंचे थे,
कुछ दिनों पहले नफीस बिरयानी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था।

दिनांक 18.12.2023

*जेल में बन्द अतीक के करीबी एवं फाइनेंसर के संबंध में सूचना*

नफीस बिरयानी न्यायिक अभिरक्षा में नैनी सेंट्रल जेल में निरुद्ध था। उसकी तबीयत खराब होने पर दिनांक 17.12.2023 की सांयकाल एसआरएन हॉस्पिटल में जेल प्रशासन द्वारा दाखिल कराया गया था। आज दिनांक 17/18.12.2023 की देर रात्रि/सुबह दौरान उपचार उसकी मृत्यु हो गई है। चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक (myocardial infarction) से मृत्यु होना बताया जा रहा है ।

उल्लेखनीय है कि थाना धूमनगंज के उमेश पाल तिहरे हत्याकांड में वांछित रुपया 50000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी नफीस बिरयानी दिनांक 22.11.2023 को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ था।

18/12/2023

   Prayag  Prayagraj Samachaar prayag
18/12/2023


Prayag
Prayagraj Samachaar prayag

30/04/2023

प्रयागराज में बीते 24 घंटों में कोरोना के 15 नए मामले, एक्टिव केसों की संख्या हुई 46
कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है। मंगलवार को 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। यह स्थिति लोगों में भय उत्पन्न कर रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 46 सक्रिय केस हो गए हैं। लोगों को सतर्क होते हुए मास्क लगाना चाहिए। कोरोना का संक्रमण इन दिनों काफी तेजी से बढ़ने लगा है।
पिछले महीने से कोरोना के केस अचानक मिलने लगे और प्रत्येक दिन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसके साथ ही सक्रिय केस भी बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 15 लोगों के संक्रमित मिलने के पीछे यह भी कारण है कि स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 जांच की संख्या बढ़ा दी है।
1428 लोगों की कोरोना जांच एक दिन में कराई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशु पांडेय का कहना है कि स्थिति गंभीर होती जा रही है लेकिन घबराने की बजाय लोग घरों से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। पहले की तरह हाथ को कुछ भी खाने से पहले साफ करने की आदत डाल लें। कहा कि अगर कोई आकस्मिक स्थिति आती है तो अस्पताल उसके लिए तैयार हैं।

29th April 2023आज प्रयागराज  में सोने की दर 24 कैरट के लिए रु₹ 61080 / 10 ग्राम और 22 कैरट के लिए रु₹ 56000/10 ग्राम।चां...
29/04/2023

29th April 2023
आज प्रयागराज में सोने की दर 24 कैरट के लिए रु₹ 61080 / 10 ग्राम और 22 कैरट के लिए रु₹ 56000/10 ग्राम।
चांदी की कीमत 1 ग्राम के लिए ₹ 76.2 ( छिहतर), चांदी की कीमत 8 ग्राम के लिए ₹ 609.6 ( छह सौ नौ ), चांदी की कीमत 10 ग्राम के लिए ₹ 762 ( सात सौ बासठ ), चांदी की कीमत 100 ग्राम के लिए ₹ 7620 ( सात हजार छह सौ बीस ), चांदी की कीमत 1 किग्रा के लिए ₹ 76200 ( छिहतर हजार दो सौ )

Address


Telephone

+919119263289

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prayagraj Samachaar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prayagraj Samachaar:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share