
02/04/2025
महात्मा गांधी की परपोती नीलमबेन परीख का निधन
महात्मा गांधी की परपोती नीलमबेन परीख का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने नवसारी स्थित अपने बेटे डॉ. समीर परीख के घर अंतिम सांस ली. नीलमबेन महात्मा गांधी के पुत्र हरिदास गांधी की पोती थीं.
उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 8 बजे उनके निवास स्थान से निकलेगी, और अंतिम संस्कार वीरवाल श्मशान घाट पर किया जाएगा.
नीलमबेन एक सच्ची गांधीवादी थीं. उन्होंने अपना पूरा जीवन व्यारा में बिताया और महिला कल्याण व मानव सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया.