
11/07/2025
Bharat Mata Temple 🇮🇳
🔱♥️⛳️Haridwar, Utrakhand
भारत माता मंदिर, हरिद्वार में स्थित एक अनोखा मंदिर है जो किसी देवी-देवता को नहीं, बल्कि भारत माता को समर्पित है। इसका उद्घाटन इंदिरा गांधी ने 1983 में किया था। यह मंदिर 8 मंज़िलों का है, जहाँ हर मंज़िल पर भारत की संस्कृति, स्वतंत्रता सेनानियों, संतों और विभिन्न धर्मों को दर्शाया गया है। यह मंदिर भारत की एकता में अनेकता का प्रतीक है।
📍 स्थान: सप्त सरोवर मार्ग, हरिद्वार
🕰️ समय: सुबह 7 बजे – शाम 7 बजे तक
🎟️ प्रवेश: निःशुल्क