
14/03/2025
मानो जैसे आश्रम को नज़र लग गई हो। शोकाकुल।
श्री सच्चा स्वरूप स्वामी गोपाल जी , स्वामी चेतन जी और अब संत करुणामयी (गुरु मां) । आश्रम के संत शिरोमणि अब हम सबको छोड़ महाराज श्री के चरणों में सदैव के लिए लीन हो गए। अब हम सब भक्तजनों को इनके दिखाए मार्ग पे तथा इनके द्वारा दी गई गुरु दीक्षा उसका निर्वाण करेंगे जैसे चलते आए है वैसे ही निरंतर चले ये हमारे अपने गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
जय श्री सच्चे महाप्रभू की।
ॐ शांति