
19/09/2025
सदियों से चली आ रही विजयादशमी की रावण दहन परंपरा को इस बार इंदौर ने नया रूप दिया है- बुराई के प्रतीकों को जलाकर अच्छाई का संदेश फैलाने का संकल्प. इंदौर के महालक्ष्मी मेला ग्राउंड में इस बार दशहरे पर परंपरागत रावण दहन की जगह महिला अपराधियों के पुतले जलाए जाएंगे. रावण के 10 चेहरों की जगह उन 11 महिलाओं के पोस्टर लगाए गए हैं जिन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पतियों या मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या की थी. इनमें सबसे चर्चित नाम सोनम का है, जिस पर आरोप है कि उसने हनीमून पर शिलांग ले जाकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी. यह आयोजन समाज में घरेलू हिंसा और पत्नी पीड़ित पुरुषों के मुद्दों को सामने लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है और शहर में इसकी चर्चा जोरों पर है.
.0