Prince Singh- RK

Prince Singh- RK जिसका जैसा चरित्र होता है,उसका वैसा ही मित्र होता है।

सदियों से चली आ रही विजयादशमी की रावण दहन परंपरा को इस बार इंदौर ने नया रूप दिया है- बुराई के प्रतीकों को जलाकर अच्छाई क...
19/09/2025

सदियों से चली आ रही विजयादशमी की रावण दहन परंपरा को इस बार इंदौर ने नया रूप दिया है- बुराई के प्रतीकों को जलाकर अच्छाई का संदेश फैलाने का संकल्प. इंदौर के महालक्ष्मी मेला ग्राउंड में इस बार दशहरे पर परंपरागत रावण दहन की जगह महिला अपराधियों के पुतले जलाए जाएंगे. रावण के 10 चेहरों की जगह उन 11 महिलाओं के पोस्टर लगाए गए हैं जिन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पतियों या मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या की थी. इनमें सबसे चर्चित नाम सोनम का है, जिस पर आरोप है कि उसने हनीमून पर शिलांग ले जाकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी. यह आयोजन समाज में घरेलू हिंसा और पत्नी पीड़ित पुरुषों के मुद्दों को सामने लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है और शहर में इसकी चर्चा जोरों पर है.

.0

14/05/2023

Wrestlers protest Jantar Mantar: 10 साल की लड़की ने बताया गोदी मीडिया का मतलब!☹️ SNG BHARAT

विज्ञान इसकी उम्र, कब मरे, क्यों मरे, डीएनए, ब्लड ग्रुप, स्त्री थे या पुरुष यह सब बता सकता है। बस जाति, धर्म और सम्प्रदा...
24/04/2023

विज्ञान इसकी उम्र, कब मरे, क्यों मरे, डीएनए, ब्लड ग्रुप, स्त्री थे या पुरुष यह सब बता सकता है। बस जाति, धर्म और सम्प्रदाय नहीं बता सकता। क्योंकि उनका सब बातों का कोई अस्तित्व ही नहीं है। सोचो हम जो है ही नहीं उसके लिए लड़े-मरे और बर्बाद हुऐ जा रहे।

 #प्रयागराजउमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। मामले में अतीक अहमद समेत तीन लो...
28/03/2023

#प्रयागराज

उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। मामले में अतीक अहमद समेत तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। साथ ही 1-1 लाख का जुर्माना भी लगाया है। जबकि सात को बरी कर दिया है। जिसमें अतीक का भाई अशरफ शामिल है। इससे पहले कोर्ट ने पूर्व सांसद को दोषी करार दिया । कोर्ट में इस मामले के कुल 10 आरोपियों को पेश किया गया। 11 में से 10 आरोपी मौजूद रहे जबकि एक आरोपी का निधन हो चुका है। आरोपियों में अतीक अहमद, अशरफ अहमद, दिनेश पासी, जावेद, इसरार, फरहान, खान सौलत हनीफ, आबिद प्रधान, आशिक उर्फ मल्ली और एजाज अख्तर शामिल थे। इससे पहले माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को लेकर पुलिस प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंची।

17/03/2023

कल जिस प्रकार से बिजली कर्मचारियों ने 72 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित करने का माहौल बनाया था। उससे तो लग रहा था। कि अब 72 घंटे तक संकट में कटेंगे। लेकिन कुछ लोगों ने कहा चिन्ता मत करो "बाबा" हैं न। और कल से एक बार भी लाइट नहीं कटी।

#बाबा_की_जय_हो

31/01/2023

आज एक 10 साल के बच्चे से मुलाकात हुई। उसने कहा भईया आप न्यूज से हो। जब मैंने कहा हां तो उसका अगला सवाल था- हीरो या फिर विलेन

29/01/2023

देख रहा है न बिनोद WhatsApp University का असर। भाई के सोचने समझने की शक्ति ही समाप्त हो गई।

इसका भी विरोध होगा?या केवल‌  #पठान बस का।
28/01/2023

इसका भी विरोध होगा?
या केवल‌ #पठान बस का।

24/01/2023

इस बार भी बच गए।

#भूकंप

14/11/2022

'न गोली न तलवार से... बंदा डरता है तो बापू की मार से' 😀

Address

6/8, Double Story, Vijay Nagar, Delhi, Pincode/110007
Prayag
211011

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prince Singh- RK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prince Singh- RK:

Share