अमित द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन

  • Home
  • India
  • Prayag
  • अमित द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन

अमित द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन सुरक्षा का द्वार मानवाधिकार
मानवाधिकार संरक्षण संगठन

14/07/2025

मानवाधिकार संरक्षण संरक्षण एचआरडी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी गण एवं सभी प्रदेश के प्रदेश पदाधिकारी गण आप सभी को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अमित द्विवेदी जी का प्रथम आगमन हो रहा है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

➡️आप सभी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से कार्यक्रम में आगमन हेतु अपनी सीट को आरक्षित कर सकते हैं जिससे आपको एवं कार्यक्रम आयोजक को अच्छी व्यवस्था आदान प्रदान हो सके।

https://manvadhikarhrd.com/book-seat.php

निवेदक :नियुक्ति प्रभारी मध्य प्रदेश डी.डी .चतुर्वेदी

14/07/2025
26/06/2025

10000 फॉलोवर्स का साथ मिला,
पूरा भरोसा, पूरा विश्वास मिला,
ध्येय जिससे होगा सभी उत्पीड़ित व्यक्तियों का उद्धार,आपकी तरक्की के खुलते रहें द्वार।
सुरक्षा का द्वारा मानवाधिकार (HRD)

➡️ www.manvadhikarhrd.com
📞 9415254931

मैं मेरे सभी 10000 Followers के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। आपका समर्थन और आपकी आलोचना दोनों संगठन को एक बड़ी शक्ति प्रदान करते हैं। समाज में बढ़ रहे अपराधों को रोकने एवं जो भी संगठन के संपर्क में आएगा उसके अधिकार की सुरक्षा करना और उसका अधिकार दिलाना यह संगठन का मूल उद्देश्य एवं कार्य रहेगा एवं आपके बच्चों की और आपके जीवन का कायाकल्प करना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित द्विवेदी जी सहित देश के लगभग सभी प्रदेशों एवं जिलों में संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का एक मात्र संकल्प है।
#मानवाधिकार_संरक्षण_संगठन #मध्यप्रदेश #उत्तर #इंडिया

Address

Prayag

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अमित द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category