
30/03/2025
💐💐 *511 वा सप्ताह श्रद्धांजलि* 💐💐
*रविवार की शाम अमर शहीदों के नाम*
*(शहीद स्थल चंद्रशेखर आज़ाद पार्क, प्रयागराज)*
*===================*
*श्रद्धांजलि*
💐💐💐💐💐💐💐
*आज दिनांक 30 मार्च 2025 रविवार को अमर शहीदों और अमर जवानों को शहीद स्थल पर याद करते हुए आज़ाद पार्क के गेट नंबर 3 पर श्रद्धांजलि संयोजक - प्रवीण गुप्ता जी की जलाई हुई अलख को बरकरार रहते हुए शहीद स्थल के गेट नंबर 3 पर दीये प्रज्ज्वलित कर 511 वां सप्ताह "रविवार की शाम अमर शहीदों के नाम" से मनाया साथ ही देश के ज्ञात अज्ञात अमर शहीदों को नमन किया गया, सीमा पर देश के लिए अपनी ड्यूटी करते हुए भारतीय सेना के शहीद जवानों,पैरामिलिट्री फोर्सेज और पुलिस के शहीद जवानों को सम्मान स्वरूप श्रद्धांजलि एवं सलामी दी गई।*
*रौशन रहेगा शहीद स्थल अंतिम सांस तक*
*जय हिन्द*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
*Nationalist Nitin*