Adil Roy

Adil Roy ामोशी_पे_उंगली_न_उठाओ !!

#यकीन_मानो_तबाही_सह_नहीं_पाओगे !!

परीक्षा में गब्बरसिंह का चरित्र के बारे में लिखने के लिए कहा गयादसवीं के एक छात्र ने लिखा-😉1. सादगी भरा जीवन-:- शहर की भ...
16/10/2023

परीक्षा में गब्बरसिंह का चरित्र के बारे में लिखने के लिए कहा गया
दसवीं के एक छात्र ने लिखा-😉
1. सादगी भरा जीवन-:- शहर की भीड़ से दूर जंगल में रहते थे,
एक ही कपड़े में कई दिन गुजारा करते थे,
खैनी के बड़े शौकीन थे.😊
2. अनुशासनप्रिय-:- कालिया और उसके साथी को प्रोजेक्ट ठीक से न करने पर सीधा गोली मार दिये थे.😁
3.दयालु प्रकृति-:- ठाकुर को कब्जे में लेने के बाद ठाकुर के सिर्फ हाथ काटकर छोड़ दिया था, चाहते तो गला भी काट सकते थे😛

4. नृत्य संगीत प्रेमी-;- उनके मुख्यालय में नृत्य संगीत के कार्यक्रम चलते रहते थे..
'महबूबा महबूबा',
'जब तक है जां जाने जहां'.
बसंती को देखते ही परख गये थे कि कुशल नृत्यांगना है.😊

5. हास्य रस के प्रेमी-:- कालिया और उसके साथियों को हंसा हंसा कर ही मारे थे. खुद भी ठहाका मारकर हंसते थे, वो इस युग के 'लाफिंग बुद्धा' थे.😁

6. नारी सम्मान-:- बंसती के अपहरण के बाद सिर्फ उसका नृत्य देखने का अनुरोध किया था,😀

7. भिक्षुक जीवन-:- उनके आदमी गुजारे के लिए बस सूखा अनाज मांगते थे,
कभी बिरयानी या चिकन टिक्का की मांग नहीं की.. .😛☺️

8. समाज सेवक-:- रात को बच्चों को सुलाने का काम भी करते थे ..

😥टीचर ने पढा तो उनकी आँख भर आई और बोला सारी गलती जय और वीरू की ही थी....बेचारा गब्बरवा तो बहुत बड़ा समाज सेवक था........www.filmymooz.com

साले अजीब दोस्त मिले है    अगर मैं मर भी गया तो मेरी क़ब्र पे आके        एक सेल्फी खींच कर पोस्ट करेंगेᴍє ᴀɴ∂ Mу ғʀιєɴ∂ ...
10/10/2023

साले अजीब दोस्त मिले है
अगर मैं मर भी गया तो मेरी क़ब्र पे आके
एक सेल्फी खींच कर पोस्ट करेंगे
ᴍє ᴀɴ∂ Mу ғʀιєɴ∂ ᴀт स्मशान घाट ғєєℓιng ѕα∂

Address

Punahana

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Adil Roy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category