06/09/2025
आज ओ.पी. जिंदल यूनिवर्सिटी, सोनीपत में माननीय केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री Manohar Lal जी द्वारा विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन कार्यक्रम देशवासियों को समर्पित किया गया।
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री Naveen Jindal जी, राज्यसभा सांसद श्री Ram Chander Jangra जी, राज्यसभा सांसद श्री Subhash Barala जी, राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा जी, सोनीपत से विधायक श्री Nikhil Madaan जी, खरखौदा से विधायक श्री Pawan Kharkhoda Bjp जी, राई से विधायक श्रीमती Krishna Gahlawat जी, गन्नौर से विधायक श्री Devender Kadyan जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मैं विशेष रूप से श्री नवीन जिंदल जी का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने आमंत्रित किया और इतने भव्य स्तर की यूनिवर्सिटी एवं खेल अकादमी की स्थापना कर हरियाणा सहित पूरे देश के युवाओं को उत्कृष्ट शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने का कार्य किया है।
यह खेल अकादमी न केवल युवाओं को खेलों के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल करने का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि हरियाणा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक पहचान दिलाने में भी अहम भूमिका निभाएगी
Satpal Jamba
BJP Haryana Nayab Saini