Pundri Today

Pundri Today पुंडरी हल्के के सभी गाँव व कस्बों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी ख़बर के अपडेट पाने के लिए इस चैनल को सब्सक्रा

15/08/2025

सभी देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हम भारत की संस्कृति, लोकतांत्रिक परंपरा और आजादी की उपलब्धियों पर गर्व करते हैं।

07/08/2025
07/08/2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से डिजिटल मीडिया जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश के 100 से ज्यादा पत्रकारों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र भी सौंपा ।

02/08/2025

पूर्व विधायक तेजवीर सिंह गांव कौल में आयोजित बादली बलिदान दिवस के कार्यक्रम में पहुंचने पर क्या बोले सुनिए

02/08/2025

आज पुण्डरी विधानसभा क्षेत्र के #गांव कौल की पावन धरा पर 817वां #बादली_बलिदान_दिवस अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और गर्व के साथ सम्पन्न हुआ।
यह दिवस रोड़ समाज के वीर सपूतों की अमर शौर्यगाथा को स्मरण करने का अवसर बना, जिनका बलिदान हमारी पहचान और प्रेरणा है।

इस समारोह में न केवल #हरियाणा के कोने-कोने से, बल्कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से भी रोड़ बिरादरी के सम्मानित बुजुर्ग, भाई-बहन उपस्थित हुए।
समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, विधायकों, चेयरमैन, IPS अधिकारियों, सरपंचों ने इस ऐतिहासिक अवसर पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर एकता और स्वाभिमान का संदेश दिया।

इस गौरवपूर्ण अवसर पर हमारे पूज्य #राजा_रोड़ जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण कर उनके त्याग, नेतृत्व और समर्पण को नमन किया गया।
#रोड़ समाज की समृद्ध विरासत को संरक्षित रखने और आने वाली पीढ़ियों को उससे जोड़ने के उद्देश्य से "राजा रोड़ ट्रस्ट" की स्थापना की गई है।
मैं इस ट्रस्ट को निजी कोष से ₹21 लाख की राशि समर्पित करता हूँ।

यह ट्रस्ट किसी राजनीतिक हस्ती द्वारा नहीं, बल्कि हमारे समाज के सेना से सेवानिवृत्त सम्मानित सदस्य संचालित करेंगे।
भविष्य में इस ट्रस्ट के माध्यम से रोड़ समाज का एक भव्य म्यूज़ियम भी निर्मित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, पानीपत के अहर-कुराना चौक को "राजा रोड़ चौक" नाम देने का प्रस्ताव भी स्वीकृत करवा लिया गया है — जो हमारे गौरव और पहचान को सार्वजनिक रूप से स्थापित करेगा।

साथियों, अब समय है कि हम आपसी एकता, सहयोग और भाईचारे को और सुदृढ़ करें।
रोड़ बिरादरी के 300 से अधिक गांवों को ऐसा विकसित बनाएं कि लोग दूर से ही पहचान सकें — "यह रोड़ राजाओं का गांव है।"

🙏 वीरों का इतिहास तभी जीवित रहता है, जब समाज उसे सम्मान और कर्म से आगे बढ़ाता है। आइए, मिलकर इस संकल्प को साकार करें। 🙏

#धन्यवाद
#संकल्प

29/07/2025

पुंडरी की जनता को आप पर पूर्ण विश्वास है। इस समस्या का समाधान जल्द होगा यह समस्या तकरीबन पिछले 15 वर्ष से हैं।

24/07/2025

महादेव कावड़ सेवा समिति संगरौली द्वारा
9वीं विशाल कावड़ शोभा यात्रा
14 जुलाई से 23 जुलाई 2025
हरिद्वार से संगरौली (कैथल) हरियाणा

30/05/2025

विधायक जांबा अचानक पहुंचे ढांड नायब-तहसीलदार के कार्यालय, कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल....
कहा-लगातार मिल रही है आपकी शिकायतें...
#पुंडरी

29/05/2025

जब विधायक शराब खुर्दों को बंद करवाने की बात करता है तो गांव पाई में सरेआम खुर्दे किसकी सह पर चल रहे हैं, क्या प्रशासन को जरा भी भनक नहीं।

आदरणीय सभी को हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस भाई  का नाम दल सिंह है और यह भाई फरल पुंडरी का रहने वाला है और यह भाई किसी वजह ...
29/05/2025

आदरणीय सभी को हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस भाई का नाम दल सिंह है और यह भाई फरल पुंडरी का रहने वाला है और यह भाई किसी वजह से अपने घर का रास्ता भूल चुका है और यह भाई आज 29-05-2025 को शहर निसिंग गांव डाचर में रुका हुआ है आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 8168421345

Address

Pundri
136026

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pundri Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pundri Today:

Share