Affair with random trips

Affair with random trips Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Affair with random trips, Digital creator, Pimpari, Pune.

27/06/2020

पूर्व PM वाजपेयी ने बिना शब्दों के चीन को ऐसा सबक सिखाया था कि तिलमिलाए चीन ने तत्कालीन प्रधानमंत्री लालबहादुर शास.....

क्यूँ न बसेरा पहाड़ों में बना लें, ये शहर अब अपना सा नहीं लगता. हमारे जैसे हज़ारों थके, अचंभित, सभ्य लोग अब ये जानने लगे...
13/10/2019

क्यूँ न बसेरा पहाड़ों में बना लें, ये शहर अब अपना सा नहीं लगता. हमारे जैसे हज़ारों थके, अचंभित, सभ्य लोग अब ये जानने लगे हैं कि पहाड़ों पर जाना घर जाना है। कमजोरों को स्वर्ग पर शाशन करने दो, जो मज़बूत हैं वे हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर पृथ्वी पर शाशन करें ।

ये कहानी है चार दोस्तों की जो मन की शांती के लिए एक जगह की तलाश काफ़ी दिनों से कर रहे थे। चूँकि हमें पहाड़ी इलाक़ा बहुत पसंद है इसलिए हमसब हिमांचल प्रदेश जाने के लिए तैयार हुए। हमने चार सरकारी बस की टिकट इंटरनेट के माध्यम से आरक्षित कराया। दो दिन बाद हम अपने-अपने आशियाने से बोरिया बिस्तर समेत कश्मीरी गेट (नई दिल्ली) बस-अड्डा पहुँचे ही थे की काउंटर नंबर 6 पूछताछ केन्द्र पर ये पता चला कि हमारी बस पहले ही रवाना हो चुकी थी। थोड़ी सी हताशा और नाउम्मीदी मन में जगी लेकिन कहते हैं न -

मंज़िल मिल ही जाएगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं ।

टिकट काउंटर पर भागा दौड़ी करने के पश्चात भी हिमाचल प्रदेश के लिए कोई भी सीट न मीली। शाम के 7.30 बजे से लेकर 10.30 बजे तक हर एक बस कंडक्टरों से गुहार लगाया फिर भी बात कुछ बनी नहीं। हम सड़क के किनारे लगे ठेले से खाने की चीज़ें ख़रीद कर उसका आनंद उठा ही रहे थे कि अचानक कहीं और जाने का विचार मन में उत्पन्न होने लगा। एक जुट होकर हमने हिमांचल प्रदेश की जगह चोपता-तुंगनाथ (उत्तराखंड) जाने का निर्णय लिया। ये सब देखकर मन में एक बात घर कर रही थी की-

पहाड़ों में बसी है दुनिया फिर इंतज़ाम और इंतज़ार क्यु करते हो,
जब बस्ता उठा ही लिया ख़ुद से इतना सोच विचार क्यु करते हो ।

एक मित्र के पास गाड़ियों का कारोबार था जिन्होंने हमें एक गाड़ी ड्राइवर के साथ उपलब्ध कराया जो की सुबह 12.30 बजे के क़रीब हमें मिला। मज़े की बात ये थी की ड्राइवर भी पहली बार पहाड़ों पर टेस्टिंग हमारे साथ ही करने जा रहा था। इससे पहले उसने पहाड़ों में स्टीयरिंग पर अपना हाथ नहीं फिराया था। फिर भी हम महादेव का जयकारा लगाते हुए उसके साथ उत्तराखंड बाबा की नगरी की ओर निकल पड़े।

Instagram- https://www.instagram.com/p/B3i4PaOBCp3/?igshid=zm8g6big1ud7

Stay tuned for part 2 ...

Address

Pimpari
Pune
412114

Telephone

+919315308010

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Affair with random trips posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Affair with random trips:

Share