14/12/2025
अशोकनगर से साँची जा रही स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, कई छात्र व स्टाफ घायल
अशोकनगर जिले के बहादुरपुर तहसील स्थित शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जा रही एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई।
घटना में कई छात्र एवं स्कूल स्टाफ घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और नागरिकों द्वारा राहत व बचाव कार्य किया गया।
घायलों का उपचार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जारी है।
सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।
#अशोकनगर #स्कूलबस #साँची #राहतकार्य #छात्रसुरक्षा
#विशालसमाचार