Aaj Ka Anand Hindi Newspaper

Aaj Ka Anand Hindi Newspaper आज का आनंद पुणे का 52 वर्षीय समाचार पत्र प्रकाशन समूह है जो प्रतिदिन आपके लिये समाचार लाता है �ई-पेपर लिंक��

aajkaanand.epapers.in

कौन हैं गोपी थोटाकुरा? जो अंतरिक्ष की सैर करने वाले पहले भारतवंशी पर्यटक बनेंगेपायलट गोपी थोटाकुरा पहले ऐसे भारतवंशी पर्...
13/04/2024

कौन हैं गोपी थोटाकुरा? जो अंतरिक्ष की सैर करने वाले पहले भारतवंशी पर्यटक बनेंगे

पायलट गोपी थोटाकुरा पहले ऐसे भारतवंशी पर्यटक होंगे, जो अंतरिक्ष में सैर करने जाएंगे। वह ब्लू ओरिजिन के एनएस 25 मिशन के छह क्रू सदस्यों में शामिल हैं। इसे लेकर जेफ बेजोस के अंतरिक्ष उद्यम की ओर से तारीखों की घोषणा होना बाकी है। ब्लू ओरिजिन के अनुसार, गोपी एक ऐसे पायलट हैं, जिन्होंने गाड़ी चलाने से पहले उड़ना सीख लिया। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जन्मे गोपी ने बेंगलुरु के निजी स्कूल में अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की। कमर्शियल पायलट होने के अलावा वह मेडिकल जेट पायलट भी हैं। वह रोमांचक यात्राओं के भी शौकीन हैं। हाल ही में उन्होंने तंजानिया के ज्वालामुखी माउंट किलिमंजारो के शिखर पर चढ़ाई की।

ब्लू ओरिजिन ने कहा कि एम्ब्री-रिडल एरोनाटिकल यूनिवर्सिटी से स्नातक गोपी प्रिजर्व लाइफ के सह-संस्थापक भी हैं। ब्लू ओरिजिन ने जुलाई 2021 से चालक दलों को लेकर छह उड़ानें भरी हैं और पहली उड़ान में सीईओ जेफ बेजोस ने खुद भाग लिया था। कंपनी का पुन: प्रयोग में आने वाला न्यू शेपर्ड रॉकेट छह सदस्यीय दल को कर्मन लाइन के ऊपर ले जाएगा। यह अंतरिक्ष की एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमा जो पृथ्वी की सतह से 100 किमी ऊपर है।


'ईरान और इजरायल की यात्रा न करें', भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरीईरान और इजरायल युद्ध की आशंका बढ़ने के साथ ह...
12/04/2024

'ईरान और इजरायल की यात्रा न करें', भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

ईरान और इजरायल युद्ध की आशंका बढ़ने के साथ ही मध्य-पूर्व के देशों के हालात और नाजुक नजर आने लगे हैं। ऐसे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों के लिए विशेष यात्रा सलाह जारी की है। मध्य-पूर्व क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इज़रायल की यात्रा न करें। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि वे सभी जो वर्तमान में ईरान या इज़रायल में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं। उनसे यह भी अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित रखें।

ईरान और इजरायल युद्ध की आशंका बढ़ने के साथ ही मध्य-पूर्व के देशों के हालात और नाजुक नजर आने लगे हैं। ऐसे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों के लिए विशेष यात्रा सलाह जारी की है। मध्य-पूर्व क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इज़रायल की यात्रा न करें। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि वे सभी जो वर्तमान में ईरान या इज़रायल में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं। उनसे यह भी अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित रखें।



कर्नाटक हाईकोर्ट ने कुत्तों की 23 'क्रूर' नस्लों पर केंद्र के प्रतिबंध को रद्द कियाकर्नाटक उच्च न्यायालय ने खतरनाक कुत्त...
11/04/2024

कर्नाटक हाईकोर्ट ने कुत्तों की 23 'क्रूर' नस्लों पर केंद्र के प्रतिबंध को रद्द किया

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने खतरनाक कुत्तों की 23 नस्लों पर लगाए प्रतिबंध को हटा दिया है. बुधवार को हाई कोर्ट ने इंसानों के लिए खतरनाक साबित होने वाले ‘क्रूर कुत्तों’ की 23 नस्लों पर प्रतिबंध लगाने वाले केंद्र सरकार के सर्कुलर को रद्द कर दिया और कहा कि इस तरह के सर्कुलर जारी करने से सरकार को पहले पालतू जानवरों के मालिकों और संबंधित संगठनों से परामर्श किया जाना चाहिए था. हाई कोर्ट ने कहा कि यह भी ध्यान रखना चाहिए अगर ये पालतू जानवर किसी को नुकसान पहुंचाते हैं तो उसके लिए मालिक जिम्मेदार हैं.

दरअसल केंद्र सरकार के पशुपालन मंत्रालय के 13 मार्च को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में खतरनाक नस्ल के रूप में चिह्नित गए कुत्तों जिसमें पिटबुल टेरियर, साउथ रसियन शेफर्ड और अमेरिकन बुलडॉग, जैसे 23 खतरनाक नस्ल के कुत्तों की नस्लों के आयात, प्रजनन और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का एक निर्देश जारी किया था.

पिटबुल टेरियर, साउथ रसियन शेफर्ड के साथ ही केंद्र सरकार ने सेंट्रल एशियन शेफर्ड डॉग,मास्टिफ़्स (बोअरबुल्स), अमेरिकन बुलडॉग,अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर, टेरियर्स, रोडेशियन रिजबैक, कोकेशियान शेफर्ड, कैनारियो, अकबाश,बोअरबेल, कांगल, टॉर्नजैक, डोगो अर्जेंटीनो, फिला ब्रासीलीरो, टोसा इनु,रॉटवीलर,मॉस्को गार्ड, सरप्लानिनैक, जापानी टोसा,केन कोरो वुल्फ डॉग और अकिता जैसे 23 कुत्तों के नस्ल पर प्रतिबंध लगा दिया था.और इन नस्लों से जुड़ी गतिविधियों के लिए लाइसेंस या अनुमति नहीं देने का निर्देश जारी किया था.

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि केंद्र सरकार सबंधित संस्थाओं और पालतू जानवरों के मालिक से उचित परामर्श और उचित प्रक्रिया का पालन करके एक नया सर्कुलर जारी कर सकती है. दरअसल पूरे देश में कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं. कई जगहों पर तो कुत्तों के हमलों की खबरें सुर्खियों में हैं. कुत्तों के शिकार मासूम और महिलाएं ज्यादा होती हैं. बिहार के बेगूसराय में तो कु्त्तों के हमले से कई लोगों की जान चली गई. हालाकि ये आवारा कुत्ते थे.इन्ही बातों को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया था.


सूर्य ग्रहण से डरकर अमेरिकी एस्ट्रोलॉजी इंफ्लूएंसर ने ने अपने पति और बच्चों को दी दर्दनाक मौतसंयुक्त राज्य अमेरिकी की एक...
11/04/2024

सूर्य ग्रहण से डरकर अमेरिकी एस्ट्रोलॉजी इंफ्लूएंसर ने ने अपने पति और बच्चों को दी दर्दनाक मौत

संयुक्त राज्य अमेरिकी की एक एस्ट्रोलॉजी इंफ्लूएंसर ने हाल ही में लगे सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) से डरकर अपने पार्टर की हत्या कर दी और इसके बाद उसने अपने दोनों बच्चों को चलती हुई कार से बाहर फेंक दिया और इसके बाद वाहन पेड़ से टकरा गया. एक रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई. डेनिएल जॉनसन, अपनी वेबसाइट पर वीकली "aura cleansing" की पेशकश करती थी और राशि भी पढ़ती थी. उसने बताया कि सोमवार का पूर्ण सुर्य ग्रहण "आध्यात्मिक युद्ध का प्रतीक था."

उसने 4 अप्रैल को अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "अपनी सुरक्षा करें और अपने दिल को सही जगह रखें. दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है और ऐसे में अगर आप किसी की साइड लेना चाहते हैं तो ले लें, अभी ही वक्त है अपनी जिंदगी में चीज़ों को सही करने का." लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार की सुबह, उसने अपनी दो बेटियों के साथ पोर्श केयेन में बाहर जाने से पहले अपने वायु सेना के अनुभवी साथी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. जॉनसन ने बच्चों को - एक नौ साल का, दूसरा केवल आठ महीने का - चलती गाड़ी से बाहर धकेल दिया. केवल 9 साल का बच्चा ही सरवाइव कर पाया है.

इसके आधे घंटे बाद पुलिस के पास दिल दहला देने वाले कार हादसे की जानकारी पहुंची. घटना स्थल पर एक लक्जरी कार 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से पेड़ से टकरा गई थी. टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना में जॉनसन का शरीर इतना क्षत-विक्षत हो गया था कि उसकी पहचान कर पाना मुश्किल था. परिवार के अपार्टमेंट में पहुंची पुलिस को खून से सने पैरों के निशान और 29 वर्षीय जेलेन एलन चानी का शव मिला. उसके दिल में छुरा घोंपा गया था.

वैसे तो सूर्य और चंद्र ग्रहणों को लंबे समय से भविष्यवाणियों से जोड़ा जाता रहा है लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि वास्तव में इनका कोई आधार नहीं है. सोमवार के ग्रहण ने मेक्सिको के प्रशांत तट से लेकर टेक्सास, अरकंसास, नियाग्रा फॉल्स, न्यू इंग्लैंड और पूर्वी कनाडा तक उत्तरी अमेरिका के लाखों लोगों के लिए एक अद्वितीय खगोलीय शो की पेशकश की थी.


कॉन्क्रीट के जंगल में तेजी से बदल रहा है भारत, ISRO की रिपोर्टपिछले 17 साल में अपना देश कॉन्क्रीट के जंगल में बदल गया है...
11/04/2024

कॉन्क्रीट के जंगल में तेजी से बदल रहा है भारत, ISRO की रिपोर्ट

पिछले 17 साल में अपना देश कॉन्क्रीट के जंगल में बदल गया है. 2005 से 2023 तक देश में कंस्ट्रक्शन एरिया 25 लाख हेक्टेयर बढ़ गया है. यह जानकारी ISRO के हैदराबाद स्थित नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) ने दी है. NRSC की वार्षिक रिपोर्ट में भूमि उपयोग और भूमि कवर में 2005-06 से लेकर 2022-23 के बीच करीब 31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान 35 फीसदी कंस्ट्रक्शन एरिया और जुड़ा है. लैंड कवर में करीब 2.4 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस कंस्ट्रक्शन एरिया में सिर्फ इमारतें नहीं हैं, बल्कि सड़कें वगैरह भी हैं.

जैसे- 2005 से 2023 के बीच गुजरात में 175 फीसदी, कर्नाटक में 109 फीसदी, आंध्र प्रदेश में 94 फीसदी, मध्यप्रदेशन में 75 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 58 फीसदी राष्ट्रीय राजमार्ग बढ़े हैं. रिपोर्ट के अनुसार कृषि भूमि से भी कंस्ट्रक्शन एरिया निकाला गया है. कंस्ट्रक्शन एरिया में इमारतें यानी छत वाले ढांचे, पक्की सतहें यानी सड़कें और पार्किंग, व्यावसायिक और औद्योगिक स्थलों जैसे- बंदरगाहों, लैंडफिल, खदानों और रनवे और शहरी हरियाली वाले क्षेत्रों में पार्क और उद्यान आदि शामिल हैं.

लेकिन दिक्कत ये है कि कंस्ट्रक्शन एरिया में बढ़ोतरी के लिए कृषि भूमि का इस्तेमाल नुकसानदेह है. इससे किसानों को नुकसान होता है. उनकी रोजी-रोटी छिनती है. पर्याप्त मुआवजा नहीं मिलने से किसानों को इसका नुकसान होता है.


कांग्रेस ने महाराष्ट्र की जालना सीट से कल्याण काले और धुले से शोभा दिनेश को दिया टिकटदेश में शुरू हुए लोकसभा चुनाव की गह...
10/04/2024

कांग्रेस ने महाराष्ट्र की जालना सीट से कल्याण काले और धुले से शोभा दिनेश को दिया टिकट

देश में शुरू हुए लोकसभा चुनाव की गहमागहमी महाराष्ट्र में भी शुरू हो चुकी है. इसी बीच कांग्रेस ने महाराष्ट्र में दो और सीटों पर अपने उम्मीदवारों को घोषित कर दिया है. महाराष्ट्र की धुले सीट से शोभा दिनेश बछाव और जालना सीट से कल्याण काले को चुनावी मैदान में उतारा है. महाराष्ट्र में इस बार चुनाव काफी रोमांचक होने वाला है. महाराष्ट्र में इस बार इंडिया गठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी ने बहुत उम्दा प्रदर्शन किया था. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शिवसेना के साथ मिलकर 41 सीटें जीती थी. 2019 में यहां 23 पर बीजेपी तो 18 सीटें शिवसेना ने जीतीं थी. हालांकि इस बार परिस्थितियां अलग हैं. क्यों कि अब बीजेपी और शिवसेना की राह अलग हो चुकी है.



अपने कर्मचारियों के लिए भारत में 78,000 घर बना रही एप्पल एप्पल भारत में अलग-अलग प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन करती है, जिसके च...
10/04/2024

अपने कर्मचारियों के लिए भारत में 78,000 घर बना रही एप्पल

एप्पल भारत में अलग-अलग प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन करती है, जिसके चलते लाखों लोगों को रोजगार मिला है। अब कंपनी भारत में घर बनाने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल इकोसिस्टम जल्द ही चीन और वियतनाम की तर्ज पर इंडस्ट्रियल हाउसिंग पर काम करने की तैयारी कर रही है। फॉक्सकॉन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, सैलकॉम्प समेत एप्पल अपने-अपने कर्मचारियों के लिए घर बनाने की योजना बना रहे हैं। ये सभी घर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी मॉडल पर बनाये जाएंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल की पूरे देश में 78 हजार घर बनाने की योजना है। इनमें से 58 हजार घर तमिलनाडु में बनेंगे। ज्यादातर घरों का निर्माण स्टेट इंडस्ट्रीज प्रमोशन कॉरपोरेशन ऑफ तमिलनाडु के द्वारा किया जा रहा है. इसके अलावा टाटा ग्रुप और एसपीआर इंडिया भी घरों का निर्माण करने वाली है। बता दें भारत से पहले चीन और वियतनाम में भी ऐसा देखा गया था कि एप्पल ने मैन्युफैक्चरिंग शुरु करने के बाद वहां इंडस्ट्रियल हाउसिंग बनाया था।

केंद्र सरकार भी करेगी मदद
इस स्कीम के तहत बनने वाले घरों की 10-15 फीसदी लागत केंद्र सरकार के द्वारा मुहैया कराई जाएगी। बाकी की लागत का वहन राज्य सरकारों और कंपनियों के द्वारा किया जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष में कंस्ट्रक्शन प्राइवेट सेक्टर को हैंडओवर कर लिया जाएगा। इससे एपल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स के साथ काम कर रहे हजारों माइग्रेंट वर्कर्स को बड़ी मदद मिलेगी।


चीन को झटका! एप्पल का भारत में आईफोन प्रोडक्शन 1,164 अरब तक पहुंचाभारत में फोन निर्माता विदेशी कंपनियों के अच्छे दिन शुर...
10/04/2024

चीन को झटका! एप्पल का भारत में आईफोन प्रोडक्शन 1,164 अरब तक पहुंचा

भारत में फोन निर्माता विदेशी कंपनियों के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में 7 में से एक आईफोन भारत में असेंबल हुआ। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 14 बिलियन डॉलर (करीब 1165 करोड़ रुपये) के आईफोन भारत में असेंबल किए हैं। यह संख्या चीन में बन रहे आईफोन से करीब दोगुनी है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सामने आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की दिग्गज फोन निर्माता कंपनी एप्पल ने वित्त वर्ष 2023-24 में जितने आईफोन का प्रोडक्शन किया है, उसके 14 फीसदी फोन भारत में असेंबल हुए हैं। यानी 7 में से 1 फोन भारत में असेंबल हुआ है। एप्पल भारत में अभी आईफोन 12 से आईफोन 15 के मॉडल बना रहा है। भारत में एप्पल का जो भी प्रोडक्शन बढ़ा है, उसे ताइवान की दो कंपनियों फॉक्सकॉन टोक्नोलॉजी ग्रुप और पेगाट्रॉन कॉर्पोरेशन का बहुत बढ़ा योगदान है। रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सकॉन ने जहां 67 फीसदी आईफोन को असेंबल किया तो वहीं 17 फीसदी आईफोन पेगाट्रॉन ने असेंबल किए। बाकी के आईफोन का प्रोडक्शन कर्नाटक में स्थित विस्ट्रॉन कॉर्प प्लांट में हुआ है। यह प्लांट साल 2023 में टाटा ग्रुप के पास चला गया था।

चीन के साथ एप्पल की तनातनी जग जाहिर हो चुकी है। यही कारण है कि एप्पल चीन से अपना कारोबार समेट रही है। वहीं भारत में कारोबार की बेहतर स्थितियों और मैन्युफैक्चरिंग हब को देखते हुए ही एप्पल ने आईफोन के निर्माण में भारत में कदम रखे हैं। ब्लूमबर्ग से जुड़े स्टीवन सेंग ने कहा कि चीन की टेक सप्लाई चेन काफी जटिल हो रही है। भारत में बेहतर संभावनाओं को देखते हुए ही कंपनी ने पिछले साल मुंबई और फिर में अपने स्टोर खोले थे। 2027 तक कंपनी का भारत में तीन और स्टोर खोलने का प्लान है।


गुड़ी पड़वा के दिन क्या करें और क्या नहींगुड़ी पड़वा के दिन सुबह पूजन के बाद पूरे घर में गंगाजल छिड़कें. मां दुर्गा का ध...
06/04/2024

गुड़ी पड़वा के दिन क्या करें और क्या नहीं

गुड़ी पड़वा के दिन सुबह पूजन के बाद पूरे घर में गंगाजल छिड़कें. मां दुर्गा का ध्यान करें. इससे घर में खुशहाली आएगी.

गुड़ी पड़वा के दिन लोगों को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर शरीर पर उबटन लगाकर स्नान आदि करें.

पूजन में नई चौकी या वेदी पर सफेद रंग का वस्त्र बिछाएं और उस पर हल्दी या केसर से अष्टदल कमल बनाएं. कमल के मध्य में ब्रह्मा जी की मूर्ति स्थापित करें.

सबसे पहले गणेश जी की पूजा करें और फिर 108 बार ‘ॐ ब्रह्मणे नमः’ मंत्र का जाप करें और विधि-विधान से ब्रह्मा जी की पूजा करें.

गुड़ी पड़वा के दिन नीम के पत्ते का चूर्ण बनाकर उसमें नमक, हींग, जीरा, काली मिर्च, अजवाइन और मिश्री डालकर सेवन करें.

गुड़ी पड़वा के दिन अपनी दुकान या जिस जगह पर आप व्यापार करते हैं उसके मुख्य द्वार के दोनों तरफ हरिद्रा के कुछ दाने डाल दें.

गुड़ी पड़वा पर भूल से भी न करें ये काम
इस दिन भूलकर भी किसी भी प्रकार का व्यसन न करें और इस दिन नाखून नहीं काटने चाहिए और न ही दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाएं. दिन में सोना भी नहीं चाहिए.



बर्ड फ्लू कोविड-19 से 100 गुना ज्यादा खतरनाकबर्ड फ्लू में एक विनाशकारी महामारी पैदा करने की क्षमता है जो कि कोविड से 100...
06/04/2024

बर्ड फ्लू कोविड-19 से 100 गुना ज्यादा खतरनाक

बर्ड फ्लू में एक विनाशकारी महामारी पैदा करने की क्षमता है जो कि कोविड से 100 गुना अधिक भयानक हो सकती है। एक तरफ जहां दुनियाभर के वैज्ञानिक अज्ञात डिजीज एक्स से मुकाबले की तैयारी में लगे हुए हैं, वहीं एच5एन1 के इंसानों में बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने अपनी वेबसाइट पर एक रिपोर्ट जारी की जिसमें टेक्सास में अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के प्रकोप के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।

गौरतलब है कि इसके पहले की रिपोर्ट्स में भी स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते रहे हैं कि एच5एन1 का कोई भी मामला चिंताजनक हो सकता है क्योंकि यह इंसानों के लिए बेहद खतरनाक है। फिलहाल इस वायरस के संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने का कोई संकेत नहीं है। अमेरिका में इस उभरती और तेजी से विकसित होती समस्या का सीडीसी बारीकी से अध्ययन कर रहा है।

विशेषज्ञों ने कहा- प्रभावित स्थानों पर लोगों को इस रोग से बचाव को लेकर अलर्ट रहना जरूरी है। जंगली पक्षियों, मुर्गी, अन्य पालतू पक्षियों और पालतू जानवरों (गायों सहित) से निकट संपर्क से बचना चाहिए।



05/04/2024

VIDEO : हाई-लाइफ एक्जीबिशन में स्प्रिंग कलेक्शन की धूम



05/04/2024

VIDEO : बारामती लोकसभा सीट से महायुति की उम्मीदवार सुनेत्रा अजीत पवार ने दै. 'आज का आनंद' कार्यालय को दी सदिच्छा भेंट



Address

Aaj Ka Anand Building, Shivaji Nagar
Pune
411005

Website

https://www.eaajkaanand.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aaj Ka Anand Hindi Newspaper posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aaj Ka Anand Hindi Newspaper:

Share