Anshul Gupta

Anshul Gupta Digital Creator

08/08/2025

सत्ता और धर्म का धंधा ज्वाइंट वैंचर का व्यापार है । एक के बग़ैर दूसरा संभव नहीं !
Narendra Modi Donald J. Trump Swami Ramdev

नो ईडी, नो सीबीआई, मानसून खोलता है भ्रष्टाचार की पोल********************************************भारत में भ्रष्टाचार की ज...
03/07/2025

नो ईडी, नो सीबीआई, मानसून खोलता है भ्रष्टाचार की पोल
********************************************

भारत में भ्रष्टाचार की जांच के लिए बना प्रवर्तन निदेशालय हो या सीबीआई फेल हो सकता है लेकिन वर्षा इकलौती एजेंसी है जो निर्माण कार्यों में हुए बडे से बडे भ्रष्टाचार की पोल खोल देती है. दुर्भाग्य ये है कि हमारी सरकारें फिर भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करतीं और न उन्हे सजा दिला पाती हैं, क्योंकि ये तमाम भ्रष्टाचार सरकार के संरक्षण में ही फलता -फूलता है.
देश में हर साल मानसून बिना किसी भेदभाव या पक्षपात के निर्माण कार्यों में आकंठ भ्रष्टाचार की पोल खोलता है. मानसून के आते ही हमारे हवाई अड्डों की छतें आंसू बहाने लगती हैं. सडकें बहने लगतीं है और बडे से बडे पुल-पुलियां टूटने लगते हैं. पहाड धंसने लगते हैं, जल भराव होने लगता है. बडी संख्या में धनहानि के साथ जनहानि होती है किंतु किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती. सजा देने की बात तो छोड दीजिये.
सामंतों के शहर ग्वालियर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनाई गई सडकें पहली बरसात में धंस जातीं हैं, सुपर मल्टी स्पेशल अस्पताल की सीलिंग टपकने लगती है तो देश की राजधानी दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का टर्मिनल नंबर 1टपकने लगता है लेकिन न कसी को कोई लज्जा आती है, न किसी की आंखें शर्म से झुकतीं हैं. सुदूर गांवों से लेकर महानगरों तक में अकल्पनीय थल भराव से बिना लागत के स्वीमिंग पूल बन जाते हैं. लोग मरते हैं, घायल होते हैं लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पडता, सिवाय गरीब जनता के. इस खौफनाक, शर्मनाक मंजर से घबडाकर हमारे प्रधानमंत्री जी विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं और पूरी सरकार बिहार जीतने में लग जाती है.
मानसून न आए तो देश में निर्माण कार्यों में बडे पैमाने पर होने वाले भ्रष्टाचार की पोल ही न खुले. देश में निर्माण कार्य चाहे रक्षा मंत्रालय में हों या लोकनिर्माण विभाग में भ्रष्टाचार के लिए अभिशप्त हैं. 40 प्रतिशत तक कमीशन पर ठेके होते हैं. स्थानीय निकाय नदी-नालों के जल निकासी के रास्तों पर अतिक्रमण को अनदेखा कर देते हैं और खामियाजा भुगतती है जनता. शहरों में जलभराव की असली जड नालों पर अवैध कब्जे और अवैध निर्माण ही हैं लेकिन मजाल कि कोई इसके खिलाफ कार्रवाई कर दिखाए. सरकारी बुललडोजर केवल अल्पसंख्यकों के मकान गिराती है.
भारी बारिश और बाढ़ के कारण अकेले हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही हुई.। 30 जून तक, राज्य में 39 लोगों की मौत और 129 सड़कों के बंद होने की खबर थी।कुल्लू जिले में ब्यास नदी के उफान पर होने की वजह से भारी नुकसान।1 और 2 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, जिसमें भूस्खलन और जलभराव का खतरा बताया गया।उत्तराखंड:भारी बारिश और भूस्खलन से चारधाम यात्रा प्रभावित। यमुनोत्री ट्रेक रूट पर 23 जून को भूस्खलन में 5 लोगों की मौत।रुद्रप्रयाग में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना, जिसमें खराब मौसम के कारण पायलट समेत 7 लोगों की मौत।देहरादून में घरों में पानी घुसने की घटनाएँ।
पूर्वोत्तर में बाढ़ और भूस्खलन से 50 से अधिक लोगों की मौत और 15,000 हेक्टेयर फसलों का नुकसान हो गया ।मणिपुर, मिजोरम, और नगालैंड जैसे राज्यों में मानसून की शुरुआत विनाशकारी रही।गुजरात और महाराष्ट्र में चक्रवात बिपरजॉय (2023 में) जैसे पिछले अनुभवों की तरह, 2025 में भी भारी बारिश और तेज हवाओं (40-60 किमी/घंटा) की वजह से तटीय जिलों (वेरावल, पोरबंदर, जामनगर, नवसारी, वलसाड) में भारी नुकसान आपके सामने है.
महाराष्ट्र में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूल बंद, और मुंबई में रेड अलर्ट। बिहार में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत और 13 से अधिक जिलों में खतरे की चेतावनी।झारखंड में बाढ़ और बारिश से तबाही, मैदानी इलाकों में तालाब जैसे हालात। मोटे अनुमान के हिसाब से वर्ष 2013-2022 के दशक में प्राकृतिक आपदाओं से औसतन 8 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 66,000 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ, जिसमें बाढ़ का हिस्सा 63 प्रतिशत था. बाढ आती ही भ्रष्टाचार के कारण है. 2023 में यह नुकसान 12 अरब डॉलर तक पहुंचा। 2025 के लिए अभी पूर्ण आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन स्थिति गंभीर है।
मानसून में विभिन्न स्रोतों के आधार पर, हिमाचल (39), उत्तराखंड (12+), पूर्वोत्तर (50+), और बिहार (10) में कुल मिलाकर 100 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। यह संख्या और अधिक हो सकती है, क्योंकि पूरे देश के आंकड़े एकत्रित नहीं हैं। अंधाधुंध विकास के नाम पर प्रकृति से छेडछाड के चलते हिमाचल, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, राजस्थान, और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश, बाढ़, और भूस्खलन की घटनाएँ हो रहीं हैं, लोग मर रहे हैं।आर्थिक नुकसान हो रहा है लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पडता क्योंकि ये मौसम ही तो खाने- कमाने का और उजागर हो रहे भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का मौसम है. आपदा राहत के नाम पर भ्रष्टाचार के अलाबा और क्या होता है? देश में कितने पुल गिरे, कितनी सडकें बहीं किसी ने नैतिकता के चलते इस्तीफा दिया? किसी एक इंजीनियर को सजा हुई. मप्र में एक महिला मंत्री पर एक हजार करोड का कमीशन लेने का आरोप लगा, जांच हुई, लेकिन न मंत्री जेल गई और न लोनिवि का कोई अधिकारी. फिर भी भारत महान है.कांग्रेस के जमाने भी महान था और भाजपा के जमाने में भी भारत महान है. आंखें बंद कीजिए और चैन से सोइए. प्रतिकार करने से आखिर लाभ क्या है. अंधेर नगरी, अंधेर राजा, टके सेर भाजी, टके सेर खाजा, की व्यवस्था जिंदाबाद.
@ राकेश अचल जी को जरूर पढो.

#है #है #है

19/06/2025

Vidhayak ji ke Kareebi Yuva neta ji 😂😂😂, Gajab Acting hai Jatin bhai ki, Loving it. Enjoy karo.
Jatin shukla

08/03/2025

😂😂😂😂

01/02/2024

मोदी के विरोध मैं उनकी ही पार्टी के सांसद जी को जरूर सुने, ये एक अर्थशास्त्री भी है, ये लोकतंत्र को खत्म कर देगे, क्यू की आपकी न बोलने की कायरता ही उनको बढ़ावा दे रही है। जागो और आवाज करो, देर हो गई तो सब खतम।
Digvijaya Singh Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Vadra Indian National Congress Kamal Nath Mallikarjun Kharge DK Shivakumar Sachin Pilot

22/06/2023

Vs

22/06/2023

आदिपुरुष और मनोज मुंतशिर प्रकरण का अगर बारीकी से अध्ययन करेंगे तो आप समझ पाएंगे कि मौजूदा सियासत भी हिंदू धर्म के साथ वही बर्ताव कर रही है जो मनोज मुंतशिर ने रामायण और उसके पात्रों के साथ किया है.

ये हिंदुत्व के दोहन का काल है. कुछ वोट दुह रहे हैं कुछ नोट... और इस लूट पर बात करने वालों को देशद्रोही और अधर्मी घोषित किया जा रहा है.

मैं इस व्यवस्था में बेहद मामूली हूं, पर मुझे पता है कि मैंने इन लोगों सही पहचान कर ली है. ये लोग देश की भावना से खेल रहे हैं. कभी डरा देते हैं तो कभी जयकारा लगवा देते हैं... और यही इनका चरित्र है.

जितना जल्दी हो, इन्हें अपने समर्थन से बेदखल कर दीजिए. ये लोग इसके काबिल नहीं हैं. 🙏
Digvijaya Singh

18/04/2023

खतरनाक शायरी 😂😂😂

17/04/2023

तबला सर ऑनलाइन है 😂😂😂
#कॉमेडी

17/04/2023

#सफेदा लगा दिया 😂😂😂 #कनपुरियाजोक्स

17/04/2023

* *
DK Shivakumar Mallikarjun Kharge Digvijaya Singh Rahul Gandhi

16/04/2023

कोई तो पोहचा दो एंजेलिना के पास 🤣 || Rjpurabofficial RJ Purab देख के मजा ही आ गया 😂😂

Address

Pune

Telephone

+918120903050

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anshul Gupta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share