22/03/2023
सिद्धी देवा मीडिया प्रोडक्शन की ओर से आंतरराष्ट्रीय महिला दिन के अवसर पर पूने मे आयोजित नारी शक्ती पुरस्कार और सदाबहार गीतों के कार्यक्रम श्रोताओंका उस्फुर्त प्रतिसाद
Pune Headline News
https://youtu.be/ojtF0mFmX6I
पुने - सिद्धी देवा मीडिया प्रोडक्शन की ओर से आंतरराष्ट्रीय महिला दिन के अवसर पर नारी शक्ती पुरस्कार सदाबहार गीतों के कार्यक्रम का आयोजन पुने के पत्रकार भवन मे हाल ही मे किया गया था|इस अवसर पर मुख्य अतिथी के रूप मे उद्योजक और संगीत प्रेमी जोहेर चूनावला और व्हॉइस ऑफ मुकेश पपिश ललगुणकर उपस्थित थे|इस कार्यक्रम की संकल्पना और आयोजन सिद्धी देवा मीडिया प्रोडक्शन के संचालक विष्णू देव और निर्माती साधना पंडित इनकी थी|इस कार्यक्रम मे समाजसेविका उषा कांबले, स्कूल व्हॅन ड्रायव्हर दिना शहा, गायिका और नृत्यांगना गीतांजली कोसंदर इन महिलाओं को नारी शक्ती पुरस्कार से मान्यवरों के हाथों से सन्मानित किया गया|इस कार्यक्रम के अवसर पर सिद्धी देवा मीडिया प्रोडक्शन की संचालक निर्माती साधना पंडित, गायक मोहन नारंग , दैनिक पुण्यनगरी के मार्केटिंग हेड राहुल लिमये गायक -गायिका उपस्थित थे|इस कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर दैनिक पुण्यनगरी और संगीत सेवा सहारा अखबार इंदौर थे|इस कार्यक्रम मे गायक शिशिर वर्मा, शिवाजी जक्का, सुरेश काले, भारती ललगुणकर, कल्पना जगताप, राजश्री दासानी, कल्पना मंडलेचा, चारुलता बेलखडे, अरुणा सुदर्शन,अपर्णा सोले, स्मिता महाबल इन गायक गायिकाओने मी सदाबहार गीत प्रस्तुत कीये|इस कार्यक्रम मे मन क्यू बहका रे बहका रे, ढोलकीच्या तालावर, संग प्रीत लगाई सजना, आखो ही आखो मे, जीवन के हर मोड पर, वल्लव रे नाखवा, ये मेरा दिल यार का गीतोंपे गाई गाई कावणे गीत प्रस्तुत किये और श्रोताओने इन गीतों पे उस्फुर्त होकर नृत्य किए |
Pune Headline News