Mera Bharat Times Hindi-Urdu Newspaper of Pune

Mera Bharat Times Hindi-Urdu Newspaper of Pune Mera Bharat Times is Daily Hindi-Urdu Newspaper Published in Pune and distributing from 30 years

24/10/2025
20/10/2025

पुणे – शहर में एक बार फिर आतंकवादी गतिविधियों के शक की आहट सुनाई दी है। बुधवार की देर रात पुणे के कोंढवा इलाके में एटीएस...
09/10/2025

पुणे – शहर में एक बार फिर आतंकवादी गतिविधियों के शक की आहट सुनाई दी है। बुधवार की देर रात पुणे के कोंढवा इलाके में एटीएस (Anti-Terrorism Squad) और पुणे पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। बताया जा रहा है कि करीब 18 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में यह कार्रवाई की गई, जिनमें से कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह अभियान देर रात शुरू हुआ और तड़के तक जारी रहा। सूत्रों के अनुसार, एटीएस और पुलिस ने इस कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा। अचानक की गई इस छापेमारी से न सिर्फ पुणे बल्कि पूरे महाराष्ट्र और देशभर में हलचल मच गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्तचर विभाग पिछले कुछ दिनों से कुछ संदिग्धों की गतिविधियों पर नज़र रखे हुए था। इसी जानकारी के आधार पर एटीएस ने मध्यरात्रि को अचानक सर्च ऑपरेशन चलाने का फैसला लिया। फिलहाल हिरासत में लिए गए कुछ लोगों से पूछताछ जारी है, और पुलिस इस पूरे मामले में कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती।

07/10/2025

पुणे के घोरपडे पेठ इलाके में दशहरे के दिन हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घायल बाप-बेटे पर ही केस दर्ज होने से नागरिकों में भारी रोष है। लोगों ने पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है
#घोरपडेपेठ

01/10/2025

"I Love Muhammad" पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

01/10/2025

iPhone 17 भगवा में आया… ओवैसी ने उड़ाया मज़ाक!

26/09/2025

पुणे के उंड्री इलाके में स्थित मार्वल आयडियल सोसायटी की 14 मंजिला इमारत में शुक्रवार को भयंकर आग लग गई। आग बारहवीं मंजिल के एक फ्लैट में लगी और इसी दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। हादसे में 15 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुँचे फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और कूलिंग ऑपरेशन जारी है। इस घटना से परिसर में दहशत का माहौल है।

---

🔖 Hashtags:

26/09/2025
Today
26/09/2025

Today

22/09/2025

“मुंबई के वी.पी. रोड पुलिस स्टेशन से बड़ी खबर… महिला पीएसआई दुर्गा खर्डे का गुस्सा सातवें आसमान पर। शिकायत दर्ज कराने आई महिला से बहस के दौरान खर्डे ने अपना नेमप्लेट निकालकर उसकी ओर फेंक दिया। गनीमत रही कि शिकायतकर्ता बच गई। पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।”

Address

1028, New Nana Peth, Near Padamjee Police Chowky, New Nana Peth
Pune
411042

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mera Bharat Times Hindi-Urdu Newspaper of Pune posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mera Bharat Times Hindi-Urdu Newspaper of Pune:

Share