Durgåñsh kãvi

Durgåñsh kãvi poetry

18/08/2024

*बेटियां*
ॐ============ॐ
बेटियां वसंत
सा परिधान है
बेटियां समाज
का सम्मान है
इनसे ही सावन की
रिमझिम धार है
बेटियों से
बसता संसार है
शोभा कहीं झूलो
की है बेटियों से
तो कही बसंत..तो...
तो बेटियों से
घरों में बाहर है
====================================
सभी मित्रो को *रक्षाबंधन*
पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई
आप सभी मित्रो के परिवार कुशल मंगल रहे प्रभु कृपा दृष्टि बनी रहे
==========
दुर्गांश कथा वाचक
==========

श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा मन आनंद से गदगद भयो राजाधिराज श्री जी के ह्रदय स्वामी के दर्शन हुए द्वारिका नागरी में आनंद ही ...
11/08/2024

श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा मन आनंद से गदगद भयो राजाधिराज श्री जी के ह्रदय स्वामी के दर्शन हुए द्वारिका नागरी में आनंद ही आनंद भयो

द्वारकाधीश मंदिरमथुरा का द्वारकाधीश मंदिर 1814 में सेठ गोकुल दास पारीख ने बनवाया था जो ग्वालियर रियासत का खजांची था। यह ...
08/08/2024

द्वारकाधीश मंदिर
मथुरा का द्वारकाधीश मंदिर 1814 में सेठ गोकुल दास पारीख ने बनवाया था जो ग्वालियर रियासत का खजांची था। यह मंदिर विश्राम घाट के नज़दीक है जो शहर के किनारे बसा प्रमुख घाट है। भगवान कृष्ण को अक्सर ‘द्वारकाधीश’ या ‘द्वारका के राजा’ के नाम से पुकारा जाता था और उन्हीं के नाम पर इस मंदिर का नाम पड़ा है। आजकल इस मंदिर का बंदोबस्त वल्लभाचार्य सम्प्रदाय देखती है। मुख्य आश्रम में भगवान् कृष्ण और उनकी प्रिय राधा की मूर्तियाँ हैं। इस मंदिर में दूसरे देवी देवताओं की मूर्तियाँ भी हैं। मंदिर के अन्दर सुन्दर नक्काशी, कला और चित्रकारी का बेहतरीन नमूना देखा जा सकता है। यह मंदिर रोज़ हज़ारों की संख्या में आने वाले पर्यटकों का स्वागत करता है और त्यौहार (होली और जन्माष्टमी) के समय में यहाँ भीड़ और भी बढ़ जाती है। यह अपने झूले के त्यौहार के लिए भी मशहूर है जो हर श्रावण महीने के अंत में आयोजित होता है और इससे बरसात की शुरुआत का आगाज़ भी होता है।

जब अपने साथ होते हैं खुशियों का मजा बाबा बर्फानी का श्रंगार बाबाजी बद्रीनाथ लखीमपुर मे हमारे प्रिय मित्र कवि अविरल एवं औ...
21/07/2024

जब अपने साथ होते हैं खुशियों का मजा बाबा बर्फानी का श्रंगार बाबाजी बद्रीनाथ लखीमपुर
मे हमारे प्रिय मित्र कवि अविरल एवं और आयुर्वेद शास्त्र के ज्ञाताश्री हृदय राम जी संग
बाबा के धाम में बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया
हम तीनों का परिवार तो साथ नहीं था पर हम तीनों परिवार ही है

इमां वाचं कल्याणी मा वदानि जनेभ्य:।ब्रह्म राजन्याभ्याम शूद्राय चार्याय स्वाय चारणाय च।।
07/07/2024

इमां वाचं कल्याणी मा वदानि जनेभ्य:।

ब्रह्म राजन्याभ्याम शूद्राय चार्याय स्वाय चारणाय च।।

राम
05/07/2024

राम

19/06/2024

आगामी कार्यक्रम
१ कुवार के पवन माह श्री बालाजी यज्ञ अनुष्ठान होने वाला है आप सभी आमंत्रित है

२समाज कल्याण के लिए हमारे मित्रो सहित 108 पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान होने वाला है
आप भी अनुष्ठान में सहभागिता ले कर बाबा महादेव का आशीष प्राप्त करे
पूज्य विशाल जी महाराज ,पंडित शिवाकांत मिश्रा,परम आदरणीय श्री चक्र योग दादा भाई जी

Every parson in your life has put mask at his Face
14/05/2024

Every parson in your life has put mask at his Face

Good morning
22/04/2024

Good morning

मनुष्य की जागरण भी सचेतन रूप से एक ऐसी प्रक्रिया है जो प्रत्येक मनुष्य के साथ नहीं होती यह कुछ खास मनुष्यों के साथ होती ...
17/04/2024

मनुष्य की जागरण भी सचेतन रूप से एक ऐसी प्रक्रिया है जो प्रत्येक मनुष्य के साथ नहीं होती यह कुछ खास मनुष्यों के साथ होती है इसके कारण भी भिन्न-भिन्न होते हैं सांसारिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो मनुष्य का जीवन एक सामाजिक जीवन है जिसमें वह सामाजिकता के नियमों को पालन करते हुए इस समाज में रहता है परंतु जीवन में कभी-कभी वह अकेला जरुर महसूस करता है परंतु जब वह ईश्वरीय शक्तियों को साथ लेता है और उसे मनुष्य का अंतर जागरण हो जाता है तो वह मनुष्य एकाकी रूप से सभी के साथ सामंजस्य में नहीं रह सकता क्योंकि वह प्रकृति की एक खास शक्ति के सामंजस्य में रहने लगता हैयदि उसे मनुष्य के साथ लोग सामंजस्य में रहेंगे तो वह भली प्रकार अपने द्वारा उत्पन्न की हुई शक्ति के साथ के साथ सामंजस्य में रहते है किंतु कुछ मनुष्य ऐसा नहीं कर पाते हैं प्राकृतिक रूप से पृथक्करण का नियम उन पर लागू होने लगता है और वह उसे ऊर्जा क्षेत्र से बाहर कर दिए जाते हैं
पोस्ट को समझने का प्रयास बिल्कुल ना करें
यदि आप एक आध्यात्मिक व्यक्ति है
तभी इस पोस्ट को पढ़ें

14/04/2024

Maiya

Address

Pune

Opening Hours

9am - 5pm

Telephone

+918726760231

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Durgåñsh kãvi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share