06/09/2025
पीलीभीत में शारदा का कहर, हजारा गाँव में तबाही पर चर्चा..
📢 “पीलीभीत जिले के हजारा गाँव में शारदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बनबसा बैराज से छोड़ा गया पानी गाँव में तबाही मचा रहा है। घर, गलियां और खेत पानी से डूब चुके हैं। लोग अपने परिवार और सामान को सुरक्षित जगहों पर ले जाने में जुटे हैं। हालात बेहद गंभीर हैं और रात में जलस्तर और बढ़ने की आशंका है। प्रशासन अलर्ट पर है लेकिन ग्रामीणों में दहशत साफ झलक रही है।”
#पीलीभीत_बाढ़ #शारदा_का_कहर #गांव_में_पानी #बाढ़_संकट