29/09/2023
ये तशवीर शेयर करते हुए आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे सर ने अपने फेसबुक पेज पे लिखा है:SpiceJet Airlines की फ़लाइट (SG-115) मुम्बई से सुबह 6:30 बजे उड़ान भरने को प्रस्तावित होती है और इसी फ़लाइट से मेरी बेटी आरहा और पत्नी गौरी भी मुम्बई से दरभंगा आने वाले होते हैं। सुबह 6 बजे की फ़लाइट हेतु आपको कम से कम 3 बजे रात्रि को उठ कर 4 बजे तक उड़ानतल पहुंचना होता है ताकि आप समय पर फ़लाइट बोर्ड कर सकें। हालंकि अभी 8 बज चुकें हैं और सभी यात्रियों को पंक्ति में पिछले 2 घंटे से अधिक खड़े रखने के बाद भी कोई सुचना नहीं है की फ़लाइट कब प्रस्थान करेंगी, करेंगी या नहीं...।
ऐसा अनुभव कोई प्रथम बार नहीं हो रहा। मैंने अक्सर बिहार को आने वाली SpiceJet फ़लाइट में ये अनुभव किया है। आप ख़ुद सोचिये मुंबई से दरभंगा आने वाले में अत्यधिक वैसे यात्री हैं जो की मजदूर वर्ग या तो मुम्बई के बड़े अस्पताल से इलाज़ करवा के वापस आ रहे होते हैं या फ़िर विद्यार्थी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में बिना किसी सुचना के उनके साथ यूँ जानवरों सा सुलूक, क्या ये अपने आप में एक अपराध नहीं..? कम से कम बाकी एयरलाइन्स वाले आपको हर होने वाले बदलाव की सुचना मैसेज या कॉल के माध्यम से प्रदान करते हैं तो फ़िर SpiceJet का ये कैसा व्यवस्था है...?
मैंने आज ठाना है की मैं ऐसे अपने बिहारी परिवार की आवाज़ दबने नहीं दूंगा.. मैं SpiceJet के प्रबंधन से इसके खिलाफ उचित लड़ाई लड़ूंगा।