Bhavesh Kumar Yadav

Bhavesh Kumar Yadav Educational YT :- Topper's Academy Purnia
Comedy YT :- Bhavesh Yadav Shorts
❤ जब यहां तक आए हैं। तो Follow कर दीजिए 💚

1868: भारत की असली क्रांति - टाटा समूह की नींव1857 की क्रांति के बारे में तो सभी ने पढ़ा है, लेकिन क्या आपने 1868 की क्र...
10/10/2024

1868: भारत की असली क्रांति - टाटा समूह की नींव

1857 की क्रांति के बारे में तो सभी ने पढ़ा है, लेकिन क्या आपने 1868 की क्रांति के बारे में सुना है? जी हां, 1868 में भारत की आर्थिक क्रांति की नींव रखी गई, जिसने आने वाले वर्षों में लाखों भारतीय परिवारों को रोज़गार दिया और एक मज़बूत भारत की नींव डाली। मैं बात कर रहा हूँ टाटा समूह की, जिसकी शुरुआत जमशेतजी टाटा ने 1868 में की थी।

उस समय हम अंग्रेजों से आज़ादी की लड़ाई लड़ रहे थे, और साथ ही भारत के उद्योग जगत का उदय हो रहा था। उद्योग किसी भी देश की मज़बूती का अहम हिस्सा होते हैं, जो बेरोज़गारी को खत्म कर देश को सशक्त बनाते हैं। इसी सोच के साथ जमशेतजी ने टाटा समूह की शुरुआत की, जो आज लाखों भारतीयों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है।

1907 में जमशेदपुर में टाटा स्टील की स्थापना हुई, जिसे आज टाटानगर के नाम से जाना जाता है। जब देश बिजली के अभाव में अंधकार में डूबा रहता था, तब टाटा ने 1910 में बिजली उत्पादन शुरू किया। 1917 में टाटा नमक और साबुन से लेकर घर-घर में पहचान बना ली।

1932 में जब भारत में हवाई जहाज की कल्पना भी नहीं की जा रही थी, टाटा ने टाटा एयरलाइंस की शुरुआत की, जो बाद में एयर इंडिया बनी। 1939 में टाटा ने केमिकल उद्योग में कदम रखा और 1945 में टाटा मोटर्स की स्थापना की।

टाटा समूह ने हर क्षेत्र में कदम रखा, चाहे वो चाय-कॉफी हो, फैशन हो या फिर सॉफ़्टवेयर। आज आपकी किचन में टाटा नमक से लेकर आसमान में टाटा के विमान तक, हर जगह टाटा का योगदान है।

रतन टाटा के नेतृत्व में, टाटा समूह ने लक्ज़री कारों के व्यवसाय में कदम रखा। शुरुआत में नुकसान हुआ, लेकिन रतन टाटा ने हार नहीं मानी। 2012 में उन्हीं लैंड रोवर और जैगुआर जैसी कंपनियों को ख़रीदकर इतिहास रच दिया, जिनसे कभी उन्हें ताने मिले थे।

रतन टाटा आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका योगदान और उनका नेतृत्व हमेशा हमें प्रेरित करता रहेगा। लोग भले ही अंबानी, अडानी या एलन मस्क बनने का सपना देखें, लेकिन रतन टाटा जैसा कोई दूसरा नहीं हो सकता। उनका नाम और काम हमेशा एक सूरज की तरह रहेगा, जो पूरी दुनिया को रोशन करता रहेगा। ❤️



😭🙏

09/10/2024

Bhavesh Sir Shorts

यह रोड देखकर किसे याद कर रहे हैं।   या
08/10/2024

यह रोड देखकर किसे याद कर रहे हैं। या

आलू से सोना बनाने की अपार सफ़लता के बाद पेश है 😂जलेबी की फैक्ट्री लगा कर जलेबी एक्सपोर्ट की जायेगी 😜
04/10/2024

आलू से सोना बनाने की अपार सफ़लता के बाद पेश है 😂
जलेबी की फैक्ट्री लगा कर जलेबी एक्सपोर्ट की जायेगी 😜

02/10/2024

👉 Live Check

दूसरों की नौकरी से बेहतर है खुद का बिजनेस, भले ही कमाई जो हो लेकिन घर परिवार के साथ रहने का सुख तो मिलता है।
30/09/2024

दूसरों की नौकरी से बेहतर है खुद का बिजनेस, भले ही कमाई जो हो लेकिन घर परिवार के साथ रहने का सुख तो मिलता है।

गुप्त रूप से डेट करें। निजी तौर पर प्रपोज़ करें। फिर भीड़ के सामने शादी करें।अपने विरोधियों को सिर्फ़ अपनी वास्तविकता दि...
29/09/2024

गुप्त रूप से डेट करें। निजी तौर पर प्रपोज़ करें। फिर भीड़ के सामने शादी करें।

अपने विरोधियों को सिर्फ़ अपनी वास्तविकता दिखाएँ, कभी अपना विजन न दिखाएँ, वरना आपमें फूट पड़ जाएगी।

शतरंज के खेल में, आप बोलते नहीं हैं। आप सिर्फ़ काम करते हैं। शतरंज खेलते समय आप सिर्फ़ चेकमेट कहने के लिए बोलते हैं। जीवन शतरंज की तरह है। अपने इरादों को प्रसारित न करें। चुपचाप काम करें।

हासिल करते रहें। आपकी उपलब्धियाँ ही आपका चेकमेट हैं।
(एक यूट्यूब वीडियो में)

मेरे इस page से मेरे आस-पास के बहुत सारे लोग जुड़े हुए हैं जो मुझे रोज देखते हैं या मिलते भी है हमसे लेकिन मैं ...
03/04/2024

मेरे इस page से मेरे आस-पास के बहुत सारे लोग जुड़े हुए हैं जो मुझे रोज देखते हैं या मिलते भी है हमसे लेकिन मैं कभी अपने पोस्ट, विडियो, रिल्स पर उनका लाइक और कॉमेंट्स नहीं देखता हूं या कभी वह मेरी वीडियो को शेयर भी नहीं करते हैं। लेकिन हां यह है कि मैं देखता हूं कि वह किसी दूसरे कंटेंट क्रिएटर की पोस्ट पर लाइक और कमेंट शेयर करते हैं। लेकिन सिर्फ मेरे वीडियो को छोड़कर। मैं उनसे यह भी नहीं कहता कि हर पोस्ट पर लाइक कमेंट करें लेकिन हो सकता है भाई मैं अगर 5 वीडियो पोस्ट करता हूं उनमें हो सकता है दो ही आपके लायक हो आपको देखकर अच्छा लगा हो कम से कम उसी पर तो आप लाइक कमेंट कर सकते हो ऐसा नहीं है कि मैं आपके लाइक और कॉमेंट्स का भूखा हूं ऊपर वाले की कृपा से और बहुत से लोगों के प्यार और सपोर्ट की वजह से अपने page पर पूर्णिया मे No 1 पर मेरा Education page (Topper's Academy Purnea) पर 30 हजार Followers है। और इतना पूर्णया मे किसी का नही है। और ये मेरा दूसरा page है। जिसपे 5 हजार Followers है। जिसपे Funny Video और चुटकुला Roast Video डालते हैं। लगभग आसपास के लोग जुड़ चुके हैं वह काफी हैं लाइक कमेंट शेयर भी करते हैं। लेकिन भाई साहब जब आप हमसे मिलते हैं तो हमसे एक बात पूछते हैं कि भाई कितना पैसा मिलता है कितना तक कमाते हो इससे पार्टी दो खर्चा करो तो मैं उन भाइयों से कहना चाहूंगा की भाई आप किस मुंह से यह चीज हमसे पूछते हो क्या तुम्हें शर्म नहीं आती। मुझे गर्व है वैसे लोगों पर जो हमारे आसपास के नहीं है लेकिन हमसे दूर है लेकिन जान पहचान में है वह जानते हैं कि भवेश कुमार यादव नाम का कोई लड़का पूर्णाया का है वीडियो बनाता है कभी हमसे मिलते हैं तो इस तरीके से मिलते हैं कि मन खुश हो जाता है। तो उन लोगों के लिए मेरा प्यार सदैव रहेगा और मैं उन लोगों से निवेदन करूंगा कि आप लोग इसी प्रकार प्यार और सपोर्ट बनाए रखिएगा आपके प्यार सपोर्ट से ही हम यहां तक पहुंचे हैं और इससे भी आगे पहुंचेंगे धन्यवाद। 🙏❤️😍
Topper's Academy Purnea

28/02/2024

लड़का जज्बात निकाल कर भी रख दे कोई उसे नही पूछता और लड़की नेलपॉलिश ओर सेंडल भी पोस्ट कर दे तो जनसभा इकट्ठा हो जाती है।🤪

25/02/2024

हां तो कैसा लगता है।
मेरा वीडियो
जरुर बताए, भाई साहब

10/02/2024

आपको मेरा Funny Video कैसा लगता है।
❤️ जरूर बताए दोस्तों ❤️

24/01/2024

एक बात मुझे समझ नही आया ,
जो गरीब के हक के लिए लड़ते हैं,
वो लड़ते - लड़ते खुद अमीर कैसे हो जाते हैं 🤔🤔

Address

Madhubani
Purnea
854301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhavesh Kumar Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhavesh Kumar Yadav:

Share