
19/11/2022
#गाजियाबाद #प्रीत_शर्मा ने #फिरोज का #गला_रेत कर मार डाला पुलिस के अनुसार प्रीति ने #शव को एक दिन के लिए #फ्रिज में #रखा हालांकि प्रीति ने पुलिस को बताया कि फिरोज के शादी से इंकार करने के बाद उसने ऐसा किया... जबकि फिरोज के परिवार ने उनके "कोर्ट मैरिज" के साथ-साथ पिछले साल के निकाह की तस्वीरें और दस्तावेज भी पुलिस को साझा किए...
प्रीती ने शनिवार को फिरोज को अपने उस्तरा (ब्लेड) से मार डाला... पुलिस के अनुसार प्रीति ने शव को एक दिन के लिए फ्रिज में रखा... और रविवार को #सूटकेस खरीदने के लिए घर पर ताला लगा कर बाजार गई... रात में उसने शव को रस्सियों से जकड़ कर सूटकेस में रखकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर जा कर फेंक दिया... लेकिन प्रीति पकड़ी गई... हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है... 23 साल का फिरोज अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ा था... उनका परिवार काफी गरीब है और लोनी में रहता है...
कहाँ है वो सब जो हिन्दू मुस्लिम की राजनीति करते हुए समाज में आग लगा रहे हैं?... क्या उनको ये ख़बर नजर नहीं आती?... क्यूँ हत्यारे का धर्म देखकर मुद्दे उछाले जाते हैं? क्यूँ नहीं हत्यारों को उनके जुर्म को देखते हुए अदालत से इंसाफ की बात की जाती है?... 😡😡
Amit Singh