Bihar news tak

Bihar news tak such ko dikhana

 #गाजियाबाद  #प्रीत_शर्मा ने  #फिरोज का  #गला_रेत कर मार डाला पुलिस के अनुसार प्रीति ने  #शव को एक दिन के लिए  #फ्रिज मे...
19/11/2022

#गाजियाबाद #प्रीत_शर्मा ने #फिरोज का #गला_रेत कर मार डाला पुलिस के अनुसार प्रीति ने #शव को एक दिन के लिए #फ्रिज में #रखा हालांकि प्रीति ने पुलिस को बताया कि फिरोज के शादी से इंकार करने के बाद उसने ऐसा किया... जबकि फिरोज के परिवार ने उनके "कोर्ट मैरिज" के साथ-साथ पिछले साल के निकाह की तस्वीरें और दस्तावेज भी पुलिस को साझा किए...

प्रीती ने शनिवार को फिरोज को अपने उस्तरा (ब्लेड) से मार डाला... पुलिस के अनुसार प्रीति ने शव को एक दिन के लिए फ्रिज में रखा... और रविवार को #सूटकेस खरीदने के लिए घर पर ताला लगा कर बाजार गई... रात में उसने शव को रस्सियों से जकड़ कर सूटकेस में रखकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर जा कर फेंक दिया... लेकिन प्रीति पकड़ी गई... हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है... 23 साल का फिरोज अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ा था... उनका परिवार काफी गरीब है और लोनी में रहता है...

कहाँ है वो सब जो हिन्दू मुस्लिम की राजनीति करते हुए समाज में आग लगा रहे हैं?... क्या उनको ये ख़बर नजर नहीं आती?... क्यूँ हत्यारे का धर्म देखकर मुद्दे उछाले जाते हैं? क्यूँ नहीं हत्यारों को उनके जुर्म को देखते हुए अदालत से इंसाफ की बात की जाती है?... 😡😡
Amit Singh

सीवान में युवक का मर्डरसीवान में एक युवक की हत्या कर दी गई। वह रविवार देर रात भोज खाकर लौट रहा था। इसलिए दौरान पूर्व से ...
14/11/2022

सीवान में युवक का मर्डर

सीवान में एक युवक की हत्या कर दी गई। वह रविवार देर रात भोज खाकर लौट रहा था। इसलिए दौरान पूर्व से घाट लगाए अपराधियों ने गोली मार दी। मामला चैनपुर ओपी क्षेत्र के नवादा गांव का है। मृतक की पहचान चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी जय नारायण सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार सिंह उर्फ गोरख सिंह के रूप में हुई है

Address

Purnea

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar news tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar news tak:

Share