पूर्णिया शहर

पूर्णिया शहर सीमांचल (पूर्णियां, कटिहार, किशनगंज, अररिया एवम आस पास के जिलों का हर ख़बर की जानकारी के लिए हमसे जुड़ने के लिए पूर्णिया शहर पेज को फ़ॉलो लाइक करें।

गृह मंत्रालय के आदेश  दिनांक 14 जून 2025 को बिहार सरकार ने प्रसाशनिक अधिकारी आईपीएस का तबादला किया है. पूर्णिया के वर्तम...
15/06/2025

गृह मंत्रालय के आदेश दिनांक 14 जून 2025 को बिहार सरकार ने प्रसाशनिक अधिकारी आईपीएस का तबादला किया है. पूर्णिया के वर्तमान रहे पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा का ट्रांसफर कर उनकी जगह महिला आईपीएस स्वीटी सहरावत को अब पूर्णिया की जिम्मेदारी मिली है.


#बिहारपुलिस
#स्थानांतरण2025

#गृहविभाग






Information & Public Relations Department, Government of Bihar
Bihar Police
Indian Police Service Association
IAS Association

23/04/2025

Patna Marine Drive Air Show: पटना में जेपी गंगा पथ पर आज भारतीय वायु सेना के द्वारा एयरशो का अध्यभूत नजारा।

23/04/2025

Patna Marine Drive Air Show: पटना में जेपी गंगा पथ पर आज एयरशो का अद्भुत नजारा देखने को मिला।

रामनवमी शोभा यात्रा जुलूस के अवसर पर दिनांक-07.04.2025 को पूर्णिया जिला अंतर्गत  शहर में वाहनों के परिचालन के संबंध में ...
05/04/2025

रामनवमी शोभा यात्रा जुलूस के अवसर पर दिनांक-07.04.2025 को पूर्णिया जिला अंतर्गत शहर में वाहनों के परिचालन के संबंध में दिशा निर्देश। Bihar Police

अपडेटेड: पूर्णियां पुलिस का संपर्क नंबर और ई-मेल आईडी ।बिहार पुलिस, गृह विभाग, बिहार सरकार ।जिला प्रशासन, पूर्णिया।
27/03/2025

अपडेटेड: पूर्णियां पुलिस का संपर्क नंबर और ई-मेल आईडी ।
बिहार पुलिस, गृह विभाग, बिहार सरकार ।
जिला प्रशासन, पूर्णिया।

बिहार में आगामी सरकारी नौकरी रिक्तियाँ - 2025  📢 बिहार सरकार और विभिन्न विभाग 2025 में लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी ...
27/03/2025

बिहार में आगामी सरकारी नौकरी रिक्तियाँ - 2025

📢 बिहार सरकार और विभिन्न विभाग 2025 में लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के अवसर लाने की तैयारी में हैं! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख नौकरियाँ देने का वादा किया है। यहाँ कुछ प्रमुख आगामी भर्तियाँ हैं:

1. बिहार पुलिस भर्ती
- कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के लिए नई रिक्तियाँ मध्य-2025 में संभावित।
- योग्यता: 10वीं/12वीं पास और स्नातक।

2. **शिक्षक भर्ती (TRE-4)**
- मई 2025 से शुरू होने वाली चौथी चरण की भर्ती, जिसमें हजारों पद भरे जाएंगे।
- योग्यता: B.Ed./D.El.Ed. के साथ स्नातक।

3. **ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO)**
- BPSC द्वारा आयोजित परीक्षा, अधिसूचना मध्य-2025 में संभावित।
- योग्यता: स्नातक।

4. **ग्रामीण विकास विभाग**
- 4,378 पदों के लिए भर्ती 2025 के अंत में शुरू होगी।
- योग्यता: 10वीं/12वीं से स्नातक तक।

5. **पंचायती राज विभाग**
- 15,000 से अधिक स्थायी और संविदा पद, मध्य-2025 में विज्ञापन संभावित।
- योग्यता: पदानुसार भिन्न।

6. **स्वास्थ्य विभाग (NHM बिहार)**
- ANM, स्टाफ नर्स और मेडिकल ऑफिसर के लिए भर्तियाँ पूरे साल संभावित।
- योग्यता: नर्सिंग डिप्लोमा/MBBS।

📅 नवीनतम अपडेट के लिए bihar.gov.in और bpsc.bih.nic.in जैसी आधिकारिक वेबसाइट्स पर नजर रखें। बिहार में रोजगार के सुनहरे अवसरों के लिए अभी से तैयारी शुरू करें!

बिहार के एमएसएमई की ऐतिहासिक उपलब्धि! IFE, लंदन 2025  📢 पहली बार, बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने बिहार के एमएसएमई को अंत...
27/03/2025

बिहार के एमएसएमई की ऐतिहासिक उपलब्धि! IFE, लंदन 2025

📢 पहली बार, बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने बिहार के एमएसएमई को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का शानदार अवसर प्रदान किया है। लंदन में आयोजित इंटरनेशनल फूड एंड ड्रिंक इवेंट (IFE) 2025 में हमारे उद्यमियों को जबरदस्त समर्थन मिला, जिसने वैश्विक व्यापार, नई व्यावसायिक साझेदारियों और बाजार विस्तार के नए रास्ते खोले।

यह ऐतिहासिक सफलता बिहार के स्थानीय व्यवसायों को मजबूत करने और उन्हें वैश्विक स्तर तक ले जाने के संकल्प को दर्शाती है।

📅 तिथि: 17-19 मार्च 2025
📍 स्थान: एक्सेल, लंदन

हम उन सभी एमएसएमई प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हैं, जिन्होंने वैश्विक मंच पर बिहार का गौरव बढ़ाया!

देश के मशहूर उद्योगपति श्री रत्न टाटा जी का निधन अत्यंत दुख़द है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प...
09/10/2024

देश के मशहूर उद्योगपति श्री रत्न टाटा जी का निधन अत्यंत दुख़द है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति!
भावपूर्ण श्रद्धांजलि !

Wishing you a day filled with patriotism, pride, and joy.   Day.
15/08/2024

Wishing you a day filled with patriotism, pride, and joy. Day.

बिहार को जल्द मिलेगा खेल अकादमी - सह - क्रिकेट स्टेडियमआज विभागीय सचिव श्री कुमार रवि के द्वारा  #राजगीर में निर्माणाधीन...
03/08/2024

बिहार को जल्द मिलेगा खेल अकादमी - सह - क्रिकेट स्टेडियम
आज विभागीय सचिव श्री कुमार रवि के द्वारा #राजगीर में निर्माणाधीन प्रदेश के पहले खेल अकादमी - सह - क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।

#खेल_अकादमी के अंतर्गत #टर्फ़ के साथ #हॉकी_मैदान का निर्माण संपन्न हो गया है।अन्य खेल संरचनाओं का निर्माण जारी है, जिन्हें शीघ्र हीं पूरा कर लिया जाएगा।


मा. मुख्यमंत्री ने वार्सलिगंज, नवादा में अंबुजा सीमेंट (अडानी ग्रुप) के 1400 करोड़ के सीमेंट प्लांट की आधारशिला रखी।  इस...
03/08/2024

मा. मुख्यमंत्री ने वार्सलिगंज, नवादा में अंबुजा सीमेंट (अडानी ग्रुप) के 1400 करोड़ के सीमेंट प्लांट की आधारशिला रखी। इस अवसर पर मा. उद्योग मंत्री, मा. प्रभारी मंत्री, नवादा एवं अड़ानी ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री प्रणव अडानी भी उपस्थित रहे ।

उद्योगपति गौतम अडानी की अगुवाई वाला अडानी ग्रुप बिहार में एंट्री। अडानी ग्रुप के तहत अंबुजा सीमेंट लिमिटेड (ACL) की ओर से नवादा जिले के औधोगिक क्षेत्र वारिसलीगंज में करीब 1400 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके तहत 6 एमटीपीए की सीमेंट मिश्रण (ग्राइंडिंग) यूनिट लगेगी। इसे लेकर गौतम अडानी ने शनिवार को घोषणा की।

गौतम अडानी के निवेश से न सिर्फ सरकार का राजस्व बढ़ेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। जहां अंबुजा सीमेंट की इस यूनिट से राज्य सरकार के खजाने में हर साल करीब 250 करोड़ रुपये का राजस्व आएगा तो वहीं 250 से प्रत्यक्ष और 1000 अप्रत्यक्ष रोजगार भी मिलेंगे।

पूर्णिया के तनिष्क शोरुम लूटकांड का खुलासा, पटना के बेऊर जेल से रची गई थी साजिश, संलिप्त अपराधियों का नाम उजागर जानिए पू...
31/07/2024

पूर्णिया के तनिष्क शोरुम लूटकांड का खुलासा, पटना के बेऊर जेल से रची गई थी साजिश, संलिप्त अपराधियों का नाम उजागर जानिए पूरी खबर।

Address

Purnea
854301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पूर्णिया शहर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पूर्णिया शहर:

Share