
19/05/2025
भीमपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 में आयोजित "जनसंपर्क सह जनसंवाद" कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों का जो अभुतपूर्व स्नेह व प्रेम मिला, उससे मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि भीमपुर पंचायत के बड़े बुजुर्गो, माताओं बहनों एवं जन जन का साथ छातापुर में परिवर्तन हेतू मिलेगा।
प्रिय परिवारजनों की भावनाओं में यह स्पष्ट संदेश हैं कि- छातापुर विधानसभा के लोग अब परिवर्तन को आतुर हैं।
#छातापुर_मेरा_परिवार #छातापुर_मांगे_परिवर्तन