छातापुर समर्थक संजीव मिश्रा

  • Home
  • India
  • Purnea
  • छातापुर समर्थक संजीव मिश्रा

छातापुर समर्थक संजीव मिश्रा छातापुर की आवाज संजय मिश्रा

भीमपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 में आयोजित "जनसंपर्क सह जनसंवाद" कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों का जो अभुतपूर्व स्नेह...
19/05/2025

भीमपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 में आयोजित "जनसंपर्क सह जनसंवाद" कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों का जो अभुतपूर्व स्नेह व‌ प्रेम मिला, उससे मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि भीमपुर पंचायत के बड़े बुजुर्गो, माताओं बहनों एवं जन जन का साथ छातापुर में परिवर्तन हेतू मिलेगा।

प्रिय परिवारजनों की भावनाओं में यह स्पष्ट संदेश हैं कि- छातापुर विधानसभा के लोग अब परिवर्तन को आतुर हैं।

#छातापुर_मेरा_परिवार #छातापुर_मांगे_परिवर्तन

छातापुर विधानसभा क्षेत्र के बलुआ बाजार पंचायत अंतर्गत ललित बाबू मंदिर के समीप नव स्थापित उर्वरक एवं बीज केंद्र के उद्घाट...
12/05/2025

छातापुर विधानसभा क्षेत्र के बलुआ बाजार पंचायत अंतर्गत ललित बाबू मंदिर के समीप नव स्थापित उर्वरक एवं बीज केंद्र के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर प्रोपराइटर श्री वरुण कुमार मिश्रा एवं श्री अभिषेक आनंद जी को शुभकामनाएं प्रेषित की।

हमें आशा हैं कि यह नवप्रतिष्ठान कृषि सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करेगा।

#उद्घाटन
#कृषि

जन जन‌ का हैं मन..छातापुर में होगा परिवर्तन..छातापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठूंठी में जनसंवाद कर उपस्थित परिवा...
11/05/2025

जन जन‌ का हैं मन..
छातापुर में होगा परिवर्तन..

छातापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठूंठी में जनसंवाद कर उपस्थित परिवारजनों का आशीर्वचन व‌ स्नेह प्राप्त किया।

स्वागत, सत्कार और जनसमर्थन का भरोसा देने के लिए आप सभी का आभार...🙏

#छातापुर_मेरा_परिवार

छातापुर विधानसभा क्षेत्र के डहरिया के वार्ड नं 10 निवासी पूर्व सरपंच रघुबीर यादव जी लम्बी बीमारी से ग्रसित होने के कारण ...
08/05/2025

छातापुर विधानसभा क्षेत्र के डहरिया के वार्ड नं 10 निवासी पूर्व सरपंच रघुबीर यादव जी लम्बी बीमारी से ग्रसित होने के कारण कल उनकी मृत्यु हो गई आज उनके दाह-संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्यात्मा के लिए शांति की प्रार्थना की।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें...

#शोक_संदेश

छातापुर में पैनोरमा ग्रुप का नया प्रोजेक्ट "बंधन पैनोरमा होटल" – भूमि पूजन वैदिक विधि से संपन्न
03/05/2025

छातापुर में पैनोरमा ग्रुप का नया प्रोजेक्ट "बंधन पैनोरमा होटल" – भूमि पूजन वैदिक विधि से संपन्न

भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ |धर्म, शौर्य और ज्ञान के प्रतीक भगवान परशुराम जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन।उन...
29/04/2025

भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ |

धर्म, शौर्य और ज्ञान के प्रतीक भगवान परशुराम जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन।
उनकी कृपा से हमारा जीवन सदैव धर्ममार्ग पर अग्रसर रहे और हमें शक्ति, साहस एवं सद्बुद्धि प्रदान हो।
#परशुराम_जयंती #भगवान_परशुराम #शुभकामनाएं

आज "यथासंभव काउंसिल" के सदस्यों के नेतृत्व में छातापुर प्रखंड मुख्यालय (पेट्रोल पंप) से दुर्गा मंदिर तक कैंडल मार्च निका...
26/04/2025

आज "यथासंभव काउंसिल" के सदस्यों के नेतृत्व में छातापुर प्रखंड मुख्यालय (पेट्रोल पंप) से दुर्गा मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए 26 निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई।

यह कैंडल मार्च आतंकवाद, नफ़रत और हिंसा के खिलाफ हमारी एकजुटता और अडिग संकल्प का प्रतीक है। आज देश का प्रत्येक नागरिक आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट है और मजबूती के साथ खड़ा है।

हम सभी छातापुर विधानसभा वासी पीड़ित परिवारों के इंसाफ़ के लिए हर मोर्चे पर संघर्षरत है।

#यथासंभव_काउंसिल

Yathasambhava - यथासंभव

आज छातापुर के डहरिया चकला निवासी पत्रकार इरशाद आदिल जी के पिताजी के इंतकाल पर उनके शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी गहरी संव...
26/04/2025

आज छातापुर के डहरिया चकला निवासी पत्रकार इरशाद आदिल जी के पिताजी के इंतकाल पर उनके शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
ईश्वर मरहूम की रुह को जन्नत में आला मुकाम अता फरमाए।
इस दुख की घड़ी में हम इरशाद आदिल जी और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।
ईश्वर उन्हें इस कठिन समय को सहने की शक्ति दे।

आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा जी छातापुर विधानसभा-45 के रामपुर पंचायत...
24/04/2025

आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा जी छातापुर विधानसभा-45 के रामपुर पंचायत स्थित ऋषिदेव टोला पहुंचे, जहां उन्होंने श्री रामचंद्र सादा जी के निवास पर सादगीपूर्ण वातावरण में दिन का भोजन किया। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को समान अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर भेदभाव स्वीकार्य नहीं है। श्री मिश्रा ने लोगों से आह्वान किया कि इस बार धर्म और जाति की सीमाओं से ऊपर उठकर छातापुर विधानसभा को एक शिक्षित, विकसित और समृद्ध क्षेत्र के रूप में स्थापित करने के लिए मिलकर प्रयास करें।

आज छातापुर विधानसभा अंतर्गत बसंतपुर प्रखंड के बीरपुर नगर पंचायत में विकासशील इंसान पार्टी बसंतपुर प्रखंड के सभी सम्मानित...
18/04/2025

आज छातापुर विधानसभा अंतर्गत बसंतपुर प्रखंड के बीरपुर नगर पंचायत में विकासशील इंसान पार्टी बसंतपुर प्रखंड के सभी सम्मानित पंचायत अध्यक्षों के साथ संगठनात्मक विषयो पर आयोजित विशेष बैठक में भाग लिया।

संगठन की मजबूती और आगामी चुनावी रणनीतियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। पार्टी के जनसंपर्क अभियान, सदस्यता विस्तार, बूथ सशक्तिकरण एवं संगठनात्मक ढांचे को और प्रभावी बनाने पर चर्चा हुई।

विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के समर्पण और योगदान से छातापुर विधानसभा सहित पूरे बिहार में संगठन निरंतर सशक्त हो रहा है। मजबूत संगठन ही हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास के संकल्प को और मजबूती देता है।

आज छातापुर विधानसभा-45 क्षेत्र के बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बनेलीपट्टी में श्री विजय पासवान जी की बिटिया की शादी में शामिल ...
18/04/2025

आज छातापुर विधानसभा-45 क्षेत्र के बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बनेलीपट्टी में श्री विजय पासवान जी की बिटिया की शादी में शामिल होकर हमने उन्हें सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए अपना आशीर्वाद दिया।

कल रात्रि छातापुर विधानसभा क्षेत्र-45 के लक्ष्मीणिया गाँव में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शामिल ...
15/04/2025

कल रात्रि छातापुर विधानसभा क्षेत्र-45 के लक्ष्मीणिया गाँव में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

युवाओं द्वारा आयोजित इस शानदार आयोजन में खिलाड़ियों की प्रतिभा और खेल के प्रति जुनून ने दिल जीत लिया।

इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को शील्ड, मेडल और कप प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही कौंसिल की ओर से खेल को प्रोत्साहित करने हेतु यथासंभव प्रोत्साहन राशि भी दी गई।

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण और सामाजिक समरसता का सशक्त माध्यम है।
हम सदैव युवाओं और खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जय हिंद! जय छातापुर!

Address

Purnea
854301

Telephone

+919110117532

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when छातापुर समर्थक संजीव मिश्रा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to छातापुर समर्थक संजीव मिश्रा:

Share