
01/10/2025
शारदीय नवरात्रि की महानवमी के पावन उपलक्ष्य पर आज कोरियापट्टी, चुन्नी, डहरिया चकला पंचायत में माँ दुर्गा के विधिवत दर्शन पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर दुर्गा पंडाल में मेला/पूजा समिति के साथीगण, ग्रामवासियों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।
माँ सिद्धिदात्री की असीम कृपादृष्टि हम सभी पर निरंतर बनी रहे, यही मंगलकामना है।
#छातापुर_का_बेटा