छातापुर समर्थक संजीव मिश्रा

  • Home
  • India
  • Purnea
  • छातापुर समर्थक संजीव मिश्रा

छातापुर समर्थक संजीव मिश्रा छातापुर की आवाज संजय मिश्रा

शारदीय नवरात्रि की महानवमी के पावन उपलक्ष्य पर आज कोरियापट्टी, चुन्नी, डहरिया चकला पंचायत में माँ दुर्गा के विधिवत दर्शन...
01/10/2025

शारदीय नवरात्रि की महानवमी के पावन उपलक्ष्य पर आज कोरियापट्टी, चुन्नी, डहरिया चकला पंचायत में माँ दुर्गा के विधिवत दर्शन पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर दुर्गा पंडाल में मेला/पूजा समिति के साथीगण, ग्रामवासियों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।

माँ सिद्धिदात्री की असीम कृपादृष्टि हम सभी पर निरंतर बनी रहे, यही मंगलकामना है।

#छातापुर_का_बेटा

आज महा नवमी के पावन अवसर पर छातापुर विधानसभा अंतर्गत मोहम्मदगंज एवं राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के विभिन्न पूजा पंडाल का भ्र...
01/10/2025

आज महा नवमी के पावन अवसर पर छातापुर विधानसभा अंतर्गत मोहम्मदगंज एवं राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के विभिन्न पूजा पंडाल का भ्रमण कर देवी माँ के दर्शन की व सभी को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।

जगत जननी माँ दुर्गा से छातापुर वासियों समेत समस्त देशवासियों के मंगल हेतु प्रार्थना की।

जय माता दी। 🙏🚩

#छातापुर_का_बेटा

माता जगदम्बा के आराधना के पावन अवसर 'नवमी' के विशेष उपलक्ष्य पर आज सोहटा पंचायत में देवी माँ के दर्शन पूजन कर लोक मंगल ह...
01/10/2025

माता जगदम्बा के आराधना के पावन अवसर 'नवमी' के विशेष उपलक्ष्य पर आज सोहटा पंचायत में देवी माँ के दर्शन पूजन कर लोक मंगल हेतु प्रार्थना की।

देवी माँ की असीम कृपा से समस्त क्षेत्रवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, यश और वैभव का प्रवाह बना रहे।
#छातापुर_का_बेटा

छातापुर विधानसभा के विकास की दिशा में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है, यह बदलाव हम सभी के साथ से ही मुमकिन है। आइए, मिलकर ए...
21/09/2025

छातापुर विधानसभा के विकास की दिशा में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है, यह बदलाव हम सभी के साथ से ही मुमकिन है।

आइए, मिलकर एक मजबूत और विकसित छातापुर का सपना साकार करें। आपका हर कदम और सहयोग इस परिवर्तन की राह को आसान बनाएगा।

📍 जनसंवाद सह कार्यकताओं संवाद- भगवानपुर पंचायत..

#जनसंवाद #छातापुर_में_बदलाव_जरुरी_है
#छातापुर_का_बेटा #जनसंपर्क

छातापुर की हर परिवार के आंखों में एक सपना है… कोई अपनी संतान को पढ़ा-लिखाकर बड़ा आदमी बनते देखना चाहता है, तो कोई अपने ख...
12/09/2025

छातापुर की हर परिवार के आंखों में एक सपना है… कोई अपनी संतान को पढ़ा-लिखाकर बड़ा आदमी बनते देखना चाहता है, तो कोई अपने खेत-खलिहान को खुशहाल होते देखना चाहता है। कोई अपनी माँ-बहन की जिंदगी में सुकून चाहता है, तो कोई अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य का भरोसा तलाशता है।

इन आंखों में जो उम्मीद है, वह सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है। इन आंखों में जो भरोसा है, वह सिर्फ विश्वास नहीं, बल्कि छातापुर को बदलने का संकल्प है।

हमें पूरा भरोसा है कि आप सभी इस बार छातापुर को सजाने की जिम्मेदारी अपने घर के बेटे और भाई के हाथों में सौंपेंगे।

#छातापुर_का_बेटा

पटना में आयोजित एक निजी समारोह में शुभम् जी के प्रिय सुपुत्र के "छठीयार कार्यक्रम" में अपने नेता, वीआईपी सुप्रीमो आदरणीय...
08/09/2025

पटना में आयोजित एक निजी समारोह में शुभम् जी के प्रिय सुपुत्र के "छठीयार कार्यक्रम" में अपने नेता, वीआईपी सुप्रीमो आदरणीय श्री मुकेश सहनी जी के साथ सम्मिलित होकर परिवार को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।

ईश्वर प्यारे बच्चे को स्वस्थ,दीर्घायु एवं यशस्वी जीवन प्रदान करें।



Mukesh Sahani Vikassheel Insaan Party

"छातापुर विधानसभा अंतर्गत ठुठी चैनपुर पंचायत में श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित अनंत पूजा मेले का आयोजक समिति के आमंत्र...
07/09/2025

"छातापुर विधानसभा अंतर्गत ठुठी चैनपुर पंचायत में श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित अनंत पूजा मेले का आयोजक समिति के आमंत्रण पर फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया।

इस पावन अवसर पर मेला समिति के सदस्यगण, गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहकर आयोजन की गरिमा बढ़ाई।"

#छातापुर_का_बेटा

Address

Purnea
854301

Telephone

+919110117532

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when छातापुर समर्थक संजीव मिश्रा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to छातापुर समर्थक संजीव मिश्रा:

Share