17/07/2025
*आवश्यक सूचना*
आगामी चुनाव और पूर्णियां में घट रहे घटनाक्रम में रोजाना कोई न कोई जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों का पूर्णिया आगमन हो रहा हैं। हमारे प्रेस के साथियों को उनके बयान की आवश्यकता होती हैं। मगर पूर्णियां के जिलाधिकारी के द्वारा सर्किट हाउस के सुरक्षाकर्मियों को मीडियाकर्मियों के प्रवेश न करने देने का मौखिक आदेश दिया गया हैं। यह आदेश बिना किसी कारण वे बिना प्रेस के साथियों के साथ विचार विमर्श किये लिया गया हैं। जिससे कई साथियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
अतः सभी साथियों से निवेदन है कि जब तक जिलाधिकारी द्वारा यह आदेश वापस नहीं लिया जाता तब तक प्रशासनिक खबरों का सभी अखबार/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/पोर्टल न्यूज़ बहिष्कार करेंगे। हमारे हमारे मान सम्मान के लिए जरूरी है4। एकता का परिचय दे और आज से ही प्रशासनिक खबरों का बहिष्कार करें।
ई
निवेदक
पूर्णियां प्रेस क्लब