
06/09/2025
मुस्कुराहट से सजी हो हर शाम तुम्हारी,
खुशबू से महके गुलों की तरह ज़िन्दगी सारी।
चेहरे की रौनक बने ये प्यारी हंसी,
हर दर्द को मिटा दे जैसे बरसात की बूँदें धूल भरी।
दुआ है खुदा से कभी कम न हो ये निशानी,
मुस्कुराहट है इंसान की सबसे बड़ी जवानी। 🌹