पल पल पूर्णियाँ

पल पल पूर्णियाँ खबरों की एक नई शुरुआत पल पल पूर्णियाँ

15/09/2025
15/09/2025

#प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी #पहुंचे #पूर्णियां #फीता खोल #एयरपोर्ट का #किया #उदघाटन

15/09/2025

से #की #धरती पर #ऐसे #पहुंचा 1st #फ्लाइट

15/09/2025

#पहली #फ्लाइट के #बारे में #यात्री ने क्या #कहा

 #कोलकाता से  #पूर्णियां के लिए  #प्लेन ने भरी  #उड़ानकोलकाता से पूर्णियां के लिए पहली फ्लाइट दोपहर 12:30 में रवाना हुआ।...
15/09/2025

#कोलकाता से #पूर्णियां के लिए #प्लेन ने भरी #उड़ान

कोलकाता से पूर्णियां के लिए पहली फ्लाइट दोपहर 12:30 में रवाना हुआ।‌ इसमें कुल 78 यात्री सवार हुए। इन यात्रियों में ग्रीन पूर्णियां के संस्थापक डॉ ए के गुप्ता अपनी पत्नी के साथ सवार हुए। इसके अलावा संस्था के दस सदस्य भी शामिल थे। इस हवाई यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह था। महज 70 मिनट बाद पूर्णियां के एयरपोर्ट पर आगमन होगा।

15/09/2025

#कोलकाता से #पूर्णिया के लिए #इंडिगो की #पहली #उड़ान के #पूर्व का दृश्य

 #जिसके  #लिए थे  #लोग  #बेकरार वो  #घड़ी आ  #गई जिसका मुझे था इंतज़ार वो घड़ी आ गई आ गई। अब घड़ी की टिक टिक करती हुई सु...
14/09/2025

#जिसके #लिए थे #लोग #बेकरार वो #घड़ी आ #गई

जिसका मुझे था इंतज़ार वो घड़ी आ गई आ गई। अब घड़ी की टिक टिक करती हुई सुई के साथ वो पल भी कुछ घंटे बाद आनेवाला है जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। एयरपोर्ट की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। नव निर्मित एयरपोर्ट बनकर तैयार है। हर कोई इस ऐतिहासिक पल को देखना चाहते हैं। पूर्णियां के लोग फूले नहीं समा रहे हैं। पूर्णियां सहित आसपास के जिले ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस एयरपोर्ट की चर्चा हो रही है। पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से छुटकारा मिल जाएगा। 2015 में उड़ान योजना के तहत पीएम ने इस एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की थी। दस साल बाद यह सपना अब हकीकत में तब्दील हो रहा है। फणीश्वरनाथ रेणु और सतीनाथ भादुड़ी की धरती हवाई उड़ान को तैयार है। लोग आकाश में उड़ते फ्लाइट की ओर टकटकी लगाए हुए है।

14/09/2025

#पीएम के #कार्यक्रम में #शामिल होने #पूर्णियां #पहुंचे #राज्यपाल

 #प्रधानमंत्री की  #सभा में  #इन  #चीजों को ले  #जाने पर  #प्रतिबंध
14/09/2025

#प्रधानमंत्री की #सभा में #इन #चीजों को ले #जाने पर #प्रतिबंध

14/09/2025

#एक #झलक #जोगबनी से #दानापुर

अब  #पूर्णियां से प्लेन  #भरेगी उड़ान 70  #मिनट में पहुंच  #जाएंगे  #कोलकातात्योहारी सीजन में पीएम मोदी सीमांचल को सौगात...
14/09/2025

अब #पूर्णियां से प्लेन #भरेगी उड़ान 70 #मिनट में पहुंच #जाएंगे #कोलकाता

त्योहारी सीजन में पीएम मोदी सीमांचल को
सौगात देने आ रहे हैं। जिसमें ट्रेन से लेकर प्लेन तक शामिल है। इसको लेकर लोगों में खासा उत्साह है। इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पूर्णियां का सभी होटल पूरी तरह बुक है। वीवीआईपी से लेकर एनडीए के कद्दावर नेता सभी पूर्णियां में हैं। देश के 255 साल पुराने जिले में शुमार पूर्णिया अब विकास की लंबी छलांग लगाने के लिए तैयार है। पूर्णियां के लोगों ने तीसरी कसम के बैलगाड़ी छुक छुक ट्रेन की सवारी भी देखी है और अब हवाई सफर का सपना भी पूरा हो रहा है। 15 सितंबर का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। इस पल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह बिहार का सबसे बड़ा रनवे है। इसकी लंबाई 2800 मीटर है। यहां कार्गो विमान तक उतरने की क्षमता है। आनेवाले समय में इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बन सकता है।
46 करोड़ की लागत से पोर्टा केबिन के तहत पूर्णियां एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। इसमें दो वीआईपी लाउंज बनाया गया है। एयरपोर्ट के सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएमपी के जवानों को सुपुर्द किया गया है। बगैर अनुमति के किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है। छह एयर लाइन काउंटर भी बना है। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को पहले कमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे।‌ एयर लाइन कंपनी की पहली उड़ान गुजरात के अहमदाबाद के लिए होगी। इसके अलावा इंडिगो कंपनी की पूर्णियां कोलकाता के लिए भी उड़ान सेवा शुरू हो रही है। सोमवार बुधवार शुक्रवार और रविवार को एयर लाइन कंपनी की सेवा। मिलेगी जबकि इंडिगो की सिर्फ तीन दिन ही
फ्लाइट मिल पाएगी।

Address

Purnea
854301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पल पल पूर्णियाँ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पल पल पूर्णियाँ:

Share