पल पल पूर्णियाँ

पल पल पूर्णियाँ खबरों की एक नई शुरुआत पल पल पूर्णियाँ

12/10/2025

#इन #तीन #सीटों #पर #नाम #तय #कसबा #के #पास

बिहार विधानसभा चुनाव के संग्राम में प्रत्याशियों के चयन को लेकर काफी माथापच्ची की गई। पूर्णियां में भी एनडीए की सीट को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी रही। उलटफेर का सभी अनुमान लगा रहे थे। मगर पार्टी के आलाकमान ने सभी तरह के फीडबैक के बाद उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगा दिया। जानकार सूत्रों के मुताबिक पूर्णियां सदर से विजय खेमका बनमनखी से कृष्ण कुमार ऋषि और कसबा से एलजेपी आर से विक्रमजीत झा का नाम सामने आ रहा है। अब चुनावी मैदान में प्रत्याशी टक्कर देने के लिए कमर कस कर तैयार हैं।

12/10/2025

#बिहार #विधानसभा #चुनाव को #लेकर #सीएपीएफ के #जवानों ने किया #फ्लैग #मार्च

12/10/2025

#महिला #वोटरों को #पर्यवेक्षिका कर रही #जागरुक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी के दिशा-निर्देश में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग -सह-जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के नेतृत्व में महिला पर्यवेक्षिकाओं (आईसीडीएस) द्वारा पिछले चुनाव में जिस मतदान केंद्र पर मतदान प्रतिशत कम रहा उस संबंधित मतदान केंद्र के मतदाताओं के घर-घर जा जाकर संबंधित महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महिला वोटरों को अपने मत के महत्व के बारे में जानकारी देकर मताधिकार के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा द्वितीय चरण में पूर्णिया में 11 नवंबर को मतदान होना निर्धारित है। उस दिन अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान अवश्य करें।

"समझदार मतदाताओं की यही पहचान जो अपने मत का करें सम्मान"

 #डीएम और  #एसपी ने  #चुनावी  #तैयारी का  #लिया  #जायजा विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। बि...
12/10/2025

#डीएम और #एसपी ने #चुनावी #तैयारी का #लिया #जायजा

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत ने संयुक्त रूप से जिला परिषद अतिथि गृह पूर्णिया,सर्किट हाउस, पूर्णिया कॉलेज, जिला स्कूल, को ऑपरेटिव बैंक, व्यय कोषांग एवं ईवीएम वेयर हाउस तथा जिला नियंत्रण कक्ष के अद्मतन कार्यो का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को चुनाव संबंधी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया।

 #सात  #विधानसभा के लिए  #नामांकन की  #तैयारी पूरी 100  #मीटर के  #दायरे में  #धारा 144  #लागूपूर्णियां जिले के विधानसभा...
12/10/2025

#सात #विधानसभा के लिए #नामांकन की #तैयारी पूरी 100 #मीटर के #दायरे में #धारा 144 #लागू

पूर्णियां जिले के विधानसभा चुनाव को लेकर सातों विधानसभा क्षेत्र में 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। समाहरणालय के भीतर पूर्णियां सदर और कसबा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा जबकि अन्य सीट के लिए अनुमंडल में प्रत्याशी नामांकन कर पाएंगे। इसके मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत ने संयुक्त रूप से सभी कोषागो का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कल से सभी सातों विधानसभा क्षेत्र का नामांकन चारों अनुमंडल कार्यालय में होगा। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नामांकन स्थल से 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगा। सभी तैयारियों जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत ने बताया कि नामांकन को लेकर बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक 111 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें 75 लोगों के खिलाफ सीसीए लगाया गया है। जिन्हें जिला बदर और थाना बदर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया स्वच्छ और निष्पक्ष तरीके से हो रही है। इसके लिए सीएपीएफ और अन्य पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है।

11/10/2025

#जयप्रकाश #नारायण और #नाना जी #देशमुख को अर्पित किया #श्रद्धांजलि

भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण और पद्म विभूषण नानाजी देशमुख की जयंती के अवसर पर सदर विधायक विजय खेमका ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। विधायक खेमका ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने बिहार से शुरू की गई क्रांति के माध्यम से देश की राजनीति में सुचिता, पारदर्शिता और जनभागीदारी का नया अध्याय जोड़ा। उन्होंने तानाशाही और इमरजेंसी के विरुद्ध लोकतंत्र की रक्षा हेतु जो संघर्ष किया, वह आज भी प्रेरणादायक है। वहीं, नानाजी देशमुख ने ग्रामीण विकास, शिक्षा और स्वावलंबन के माध्यम से ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की भावना को मूर्त रूप दिया। उनका जीवन समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण का अद्भुत उदाहरण है। विधायक ने कहा कि दोनों महान विभूतियों का जीवन त्याग, सेवा और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है, और उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों को सदैव मार्गदर्शन देते रहेंगे।

11/10/2025

#चुनाव को #लेकर #एसपी ने #क्या #कहा

 #बिहार  #विधानसभा  #चुनाव को लेकर मीडिया  #प्रतिनिधि को दिया  #प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी के ...
10/10/2025

#बिहार #विधानसभा #चुनाव को लेकर मीडिया #प्रतिनिधि को दिया #प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सिलिंग एवं नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एमसीएमसी एवं मीडिया कोषांग द्वारा संयुक्त रूप से मीडिया प्रतिनिधि को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनिटरिंग कमेटी (MCMC) के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुएं विस्तृत जानकारी दी गई कि यह समिति भ्रामक,आचार संहिता उल्लंघन करने वाले या बिना अनुमोदन के प्रसारित किए जा रहे राजनीतिक विज्ञापनों की निगरानी के लिए गठित की गई है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मीडिया में सभी राजनीतिक विज्ञापन निष्पक्ष, सत्य और आचार संहिता के अनुरूप हों।

राजनीतिक विज्ञापन के लिए पूर्व प्रमाणन(Pre-Certification): अनिवार्य:-

किसी भी राजनीतिक दल एवं उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि द्वारा टीवी, रेडियो, केबल नेटवर्क, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म,या सिनेमा हॉल पर कोई भी विज्ञापन (audio/video/text/graphic) प्रसारित करने से पहले → MCMC से पूर्व स्वीकृति (Pre-certification) लेना अनिवार्य है।
बिना प्रमाणन के प्रसारित विज्ञापन को आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।

सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन:-
फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर (X), व्हाट्सएप आदि पर भी अगर पेड या स्पॉन्सर्ड कंटेंट डाला जाता है, तो उसका भी पूर्व प्रमाणन आवश्यक है। व्यक्तिगत अकाउंट से स्वतंत्र रूप से की गई सामान्य राजनीतिक अभिव्यक्ति को प्रमाणन की आवश्यकता नहीं होती,लेकिन यदि वह प्रचार स्वरूप या भुगतान आधारित है, तो प्रमाणन जरूरी है।

Paid News (भुगतान कराई गई खबर) की निगरानी:---

प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गई की समिति का एक प्रमुख कार्य Paid News की पहचान और रिपोर्टिंग भी है। किसी समाचार पत्र,चैनल या पोर्टल पर यदि किसी उम्मीदवार/दल के पक्ष में विज्ञापन जैसा समाचार प्रकाशित होता है,तो MCMC इसे रिपोर्ट कर सकती है।ऐसे मामलों में संबंधित उम्मीदवार के चुनाव व्यय खाते में राशि जोड़ी जाती है।

आवेदन कि प्रक्रिया:--संबंधित राजनीतिक दलों को बताना चाहिए कि वे अपने विज्ञापन की स्क्रिप्ट/वीडियो की प्रति,साथ ही फॉर्म—ECI द्वारा निर्धारित (Form MCMC-1) जमा करें।
निर्धारित प्रावधान के अनुसार आवेदन कम से कम 48 घंटे पहले जमा किया जाए।

समिति द्वारा जांच, परीक्षण और प्रमाणन के बाद ही विज्ञापन प्रसारित हो सकता है।

आचार संहिता का पालन
किसी भी विज्ञापन में किसी जाति,धर्म,समुदाय,भाषा या क्षेत्र के खिलाफ भेदभाव या नफरत फैलाने वाली सामग्री नहीं होनी चाहिए।झूठे या भ्रामक दावे नहीं किए जाने चाहिए।राष्ट्रीय प्रतीक, तिरंगा, सेना या संविधान का अनुचित उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

निगरानी और रिपोर्टिंग:-
चुनाव अवधि में समिति द्वारा मीडिया मॉनिटरिंग रूम से सभी चैनलों,अखबारों और सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखेगी।किसी भी संदिग्ध सामग्री की क्लिपिंग/स्क्रीनशॉट रखकर जांच की जाएगी।

पेड न्यूज़ रिपोर्टिंग प्रक्रिया
समिति यदि किसी समाचार को Paid News मानती है तो उम्मीदवार को नोटिस जारी करेगी।उम्मीदवार को स्पष्टीकरण देने का अवसर मिलेगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) बिहार को ससमय भेजी जाएगी।
प्रशिक्षण के दौरान मीडिया प्रतिनिधिगण को इसकी भी जानकारी दी गई की संबंधित राजनीतिक दलों को अपने मीडिया प्रभारी को प्रमाणन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दें।
प्रचार सामग्री समय से जमा करें ताकि अंतिम क्षणों में देरी न हो।
समिति से प्रमाणित सामग्री को ही मीडिया में प्रसारित करें।

 #डीएम ने  #हेल्प डेस्क  #कोषांग का किया  #निरीक्षण बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला प...
10/10/2025

#डीएम ने #हेल्प डेस्क #कोषांग का किया #निरीक्षण

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने समाहरणालय स्थित एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केन्द्र पूर्णिया सह हेल्प डेस्क कोषांग का औचक निरीक्षण किया। एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र के दीवारों की जर्जर स्थिति
रोशनी,पंखा आदि की व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया। इस मौके पर मौजूद कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी तथा प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत शाखा सह वरीय कोषागार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि त्वरित कार्रवाई कर एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र सह हेल्प डेस्क कोषांग में बुनियादी सुविधा यथा रोशनी, पंखा,साफ-सफाई
,पेंटिंग आदि कार्य ससमय कराने का निर्देश और साथ ही साथ जिला नियंत्रण कक्ष में कार्यरत विभिन्न कोषांग से संबंधित बैनर एवं होर्डिंग भी लगाने का निर्देश दिया गया।

10/10/2025

संतोष कुशवाहा ने तीर का छोड़ा साथ लेसी सिंह से होगी सीधी टक्कर

 #जन सुराज की  #पहली  #लिस्ट  #जारी
09/10/2025

#जन सुराज की #पहली #लिस्ट #जारी

 #डीएम ने  #स्ट्रांग रूम  #निर्माण कार्य का किया  #निरीक्षण बिहार विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ...
09/10/2025

#डीएम ने #स्ट्रांग रूम #निर्माण कार्य का किया #निरीक्षण

बिहार विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने जिला स्कूल परिसर स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चिन्हित भवन में स्ट्रांग रूम निर्माण कार्य स्थल का औचक निरीक्षण किया। निर्माण कार्य धीमा रहने पर डीएम ने असंतोष प्रकट किया। इस मौके पर नोडल पदाधिकारी बज्रगृह कोषांग एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को हिदायत दी गई कि निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य हर हालत में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन स्ट्रांग रूम निर्माण कार्य का अनुश्रवण करें और निर्धारित समय सीमा के अंदर स्ट्रांग रूम निर्माण कार्य पूरा कराना सुनिश्चित करें।

Address

Purnea
854301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पल पल पूर्णियाँ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पल पल पूर्णियाँ:

Share