पल पल पूर्णियाँ

पल पल पूर्णियाँ खबरों की एक नई शुरुआत पल पल पूर्णियाँ

 #स्मैक का काला  #कारोबार  #पुलिस ने बंगाल के दो  #तस्कर को किया  #गिरफ्तार पूर्णियां में स्मैक का नशा सर चढ़कर बोल रहा ...
23/07/2025

#स्मैक का काला #कारोबार #पुलिस ने बंगाल के दो #तस्कर को किया #गिरफ्तार

पूर्णियां में स्मैक का नशा सर चढ़कर बोल रहा है। सुबह से लेकर शाम तक तस्कर नशे में डूबे रहते हैं। कई जगहों पर तो लोगों का जीना मुहाल है। छोटे छोटे पुड़िया में ये ज़हर शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में खपाया जा रहा है। शाम ढ़लते ही गली कूचे और कस्बे में स्मैक के धुएं का छल्ला उड़ने लगता है। नशे के इस खेल में मोटी कमाई कर तस्कर मालामाल हो रहे हैं और युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस अवैध कारोबार में महिला से लेकर पुरूष तस्करों की लंबी फेहरिस्त है। नशे के सिंडिकेट का तार बंगाल से जुड़ा हुआ है। इसके मद्देनजर एसपी के निर्देश पर लगातार नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में पूर्णिया पुलिस ने बाइस पैकेट में बंद स्मैक की बड़ी खेप बरामद की। दो तस्करों को स्मैक डिलीवर करने के पहले ही दबोच लिया गया। इसका बाजार मूल्य लगभग 23 लाख रूपये बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि गुलाब बाग टीओपी की पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 2 किलो 136 ग्राम स्मैक जब्त किया गया। एसपी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक से दोनों स्मैक तस्कर बस के द्वारा बिहार बंगाल के बार्डर दालकोला तक पहुंचा था और वहां से ऑटो रिजर्व कर पूर्णियां के गुलाब बाग जीरो माइल आ रहा था। यहां अररिया के किसी व्यक्ति को स्मैक की डिलीवरी की जानी थी लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने तस्करों को धर दबोचा। एसपी ने बताया कि
पकड़े गए दोनों तस्कर इससे पहले भी दो बार स्मैक की डिलीवरी करने के लिए इसी जगह का इस्तेमाल किया था उन्होंने कहा कि पकड़ाये गये तस्करों ने कुछ और लोगों का नाम बताया है जो की स्मैक के धंधे में संलिप्त है। गिरफ्तार स्मैक तस्करों में कालियाचक निवासी मोहम्मद सईदुल शेख और अतिबुल शेख शामिल है जिसे न्याय खिलाफत में जेल भेज दिया गया।

 #राज्य स्तरीय  #टेबल  #टेनिस  #टूर्नामेंट की तैयारी पूरी 150  #खिलाड़ी ले रहे  #भाग शहर के महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम...
23/07/2025

#राज्य स्तरीय #टेबल #टेनिस #टूर्नामेंट की तैयारी पूरी 150 #खिलाड़ी ले रहे #भाग

शहर के महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय तीसरे चरण का मेजर रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का 24 जुलाई को उद्घाटन होगा। चार दिवसीय प्रतियोगिता का 27 जुलाई को समापन होगा। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 150 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। सफल आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें बारह राज्य स्तरीय अंपायर और रेफरी मौजूद रहेंगे। बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी की अधिकारी सायका पूरे टूर्नामेंट के दौरान मौजूद रहेंगी। आयोजन को सफल बनाने में जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी मार्गदर्शन दे रही हैं। जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के संरक्षक डॉ राजन आनंद ने बताया कि यह टूर्नामेंट वर्षों बाद पूर्णिया में हो रहा है. इससे टेबल टेनिस को नया जीवन मिलेगा. जिला सचिव अक्षय सिंह ने बताया कि यह टूर्नामेंट पूर्णिया के लिए गौरव की बात है। आयोजन में डॉ. राजन आनंद के साथ प्रदीप कुमार, डॉ. ए के.गुप्ता, ओपी चौधरी, अध्यक्ष तुहिन घोषाल, कोच स्वरूप दास, अनिल पंडित, प्रमोद पंसारी और आलोक कुमार, पंकज नायक जुटे हैं।

 #डीएम ने अंचल  #कार्यालय का  #किया  #निरीक्षण जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने अमौर प्रखंड एवं अंचल के आरटीपीएस काउंटर का ...
23/07/2025

#डीएम ने अंचल #कार्यालय का #किया #निरीक्षण

जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने अमौर प्रखंड एवं अंचल के आरटीपीएस काउंटर का भौतिक निरीक्षण किया। इस मौके पर राजस्व अधिकारी को निर्देश दिया की लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त सभी आवेदनों की जांच कर नियमानुसार निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पादन करें। इस दौरान काउंटर के बाहरी गंदगी देख बिफरे डीएम ने नियमित रूप से कार्यालय की साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया।

 #एसपी के  #जनता  #दरबार में  #लोग लगा रहे  #न्याय की  #गुहार एसपी स्वीटी सहरावत जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्या...
23/07/2025

#एसपी के #जनता #दरबार में #लोग लगा रहे #न्याय की #गुहार

एसपी स्वीटी सहरावत जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्या सुन रही हैं। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आनेवाले लोगों की हर समस्या को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद उसके समाधान को लेकर काम करने का आश्वासन दिया जा रहा है। इसमें थाने में मामले को लटकाने, जमीन विवाद, आपसी पारिवारिक लड़ाई झगड़ा, धमकी, सहित अन्य समस्या लेकर लोग जनता दरबार पहुंच रहे हैं। समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिया जा रहा है। जिस थाने से जुड़ा मामला है उसे भी केस के त्वरित निष्पादन की हिदायत दी गई।

23/07/2025

#विधायक ने #अंडर #ग्राउंड #केबल #बिछाने की मांग

बिहार विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विकासात्मक मुद्दों को सदन में रखा। उन्होंने सदन में निवेदन, याचिका, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल तथा तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं और आवश्यकताओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। विधायक ने पूर्णिया शहर और गांव में हाई टेंशन तार से हो रही दुर्घटना पर विराम लगाने के लिए अंडरग्राउंड केबल लाइन बिछाने तथा शहर में खासमहल की जमीन पर वर्षों से बसे लीजधारी निवासी के लीज नवीनीकरण की मांग की। नगर निगम वार्ड संख्या 30 के रामबाग सुरेश यादव के घर से भाया डिग्री कालेज ब्रह्मस्थान तक तथा ईस्ट ब्लॉक के भोगा मोड़ जमुनगाछी से लेकर गोवर्धन पोद्दार, आंगनवाड़ी केंद्र भोगा देहात से गोवर्धन पोद्दार ,और फरयानी चौक ठाढ़ा होते हुए मुसहरी मंझो सोतारी आदिवासी टोला तक पक्की सड़क निर्माण कराने पर जोर दिया। विधायक ने कहा कि एनडीए की सरकार में पूर्णिया का चौमुखी विकास हो रहा है।

 #बाइट को लेकर  #मीडिया के लिए  #नया  #फरमान
23/07/2025

#बाइट को लेकर #मीडिया के लिए #नया #फरमान

 #युवा  #जदयू का  #संकल्प  #मिशन 2025  #फिर से  #नीतीश पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के रामबाग स्थित आवासीय कार्यालय में युव...
23/07/2025

#युवा #जदयू का #संकल्प #मिशन 2025 #फिर से #नीतीश

पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के रामबाग स्थित आवासीय कार्यालय में युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्षों एवं जिला पदाधिकारियों का एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक की गई।संगठन को और अधिक सशक्त बनाने आगामी चुनावी रणनीतियों और जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। युवा जदयू जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंच संचालन युवा जदयू के प्रधान महासचिव पप्पू राष्ट्रीय ने किया।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा जदयू प्रदेश महासचिव सह युवा जदयू पूर्णिया प्रभारी रुपेश कुमार गुलटेन, जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल शामिल हुए।
बैठक में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति जागरूकता अभियान चलाने को लेकर लोगों के बीच संवाद एवं युवा जदयू पूर्णिया के संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, आगामी चुनावी रणनीतियों और जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए युवा जदयू के जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव रुपेश कुमार गुलटेन ने कहा कि हम सभी युवा साथी मिशन 2025 फिर से नीतीश को सफल बनाने के लिए मजबूती के साथ कमर कसने और विकास कार्यों को लोगों के बीच पहुँचाने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर युवा साथी सजग रहें एवं ध्यान रखें कि सही वोटर छूटे नहीं गलत वोटर जुटे नहीं। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो। समीक्षात्मक बैठक में युवा जदयू प्रदेश सचिव अविनाश कुमार उर्फ़ शिशु, सुनील सिंह कुशवाहा, छात्र युवा नेता माणिक आलम, जिला उपाध्यक्ष शुभम चौधरी, रमीज रजा, अभिषेक सिंह, राजेश साह, विजय मेहता, निसार आलम, रविषेक कुशवाहा, मुन्ना मंडल, राहुल देव, प्रखंड अध्यक्ष मोo दाउद आलम, महावीर पासी, मदन मंडल, मनीष सहनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

 #बीमा  #भारती को  #ईओयू की  #दुबारा  #नोटिस 29 को होगी  #पूछताछ बिहार में चुनावी आहट के बीच रुपौली विधायक को ईओयू ने फि...
22/07/2025

#बीमा #भारती को #ईओयू की #दुबारा #नोटिस 29 को होगी #पूछताछ

बिहार में चुनावी आहट के बीच रुपौली विधायक को ईओयू ने फिर से नोटिस जारी किया है। बिहार में फरवरी 2024 में विश्वास प्रस्ताव के दौरान विधायक खरीद फरोख्त के मामले में प्रलोभन दिये जाने को लेकर रूपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती सहित चार विधायकों प्रमोद कुमार, संजय पटेल सनी कुमार और सुधांशु शेखर को ईओयू ने नोटिस जारी करते हुए 21 जून को उपस्थित होने का निर्देश दिया था। बताया जा रहा है कि बीमा भारती के तय तिथि पर नहीं पहुंचने पर ई ओयू ने उन्हें फिर से दुबारा नोटिस जारी किया है। अब 29 जुलाई को पूछताछ होगी‌। जानकार सूत्रों के मुताबिक पूर्णियां एसपी स्वीटी सहरावत के माध्यम से उपस्थित होने का नोटिस दिया गया है। स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी नोटिस भेजा गया है। दूसरे नोटिस पर उपस्थित नहीं होने से वारंट जारी हो सकता है।

 #समय पर   का  #काम  #पूर्ण  #करने का  #निर्देश कोताही पर  #होगी  #कार्रवाई - #प्रमंडलीय  #आयुक्त कमिश्नरी कार्यालय के स...
22/07/2025

#समय पर का #काम #पूर्ण #करने का #निर्देश कोताही पर #होगी #कार्रवाई - #प्रमंडलीय #आयुक्त

कमिश्नरी कार्यालय के सभागार में पूर्णियां एयरपोर्ट निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की मौजूदगी में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, एएआई,जिला भू अर्जन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी के०नगर तथा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त ने पूर्णिया हवाई अड्डा के अद्मतन निर्माण कार्य तथा पूर्णिया जिला अंतर्गत चल रहे विभिन्न आधारभूत संरचनाओं के अद्मतन निर्माण कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। पूर्णिया हवाई अड्डा में सिविल इनक्लेव एवं संपर्क पथ निर्माण की समीक्षा के दौरान जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया की भूमि अर्जन से संबंधित मुआवजा का भुगतान प्रगति पर है। अब तक 3.06 करोड़ रुपए का भुगतान संबंधित रैयतों को किया जा चुका है। मुआवजा भुगतान हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई के रूप में कुल 61 रैयतों में से 45 रैयतों का एलपीसी अंचलाधिकारी द्वारा तैयार कर लिया गया है। संबंधित रैयतों से आवश्यक कागजात प्राप्त करने हेतु प्रतिदिन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पूर्णिया हवाई अड्डा निर्माण की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल पूर्णिया द्वारा बताया गया कि पूर्णिया हवाई अड्डा के कुल 1706 मीटर में चहारदिवारी का निर्माण कार्य करवाया जाना है। जिसमें 671 मीटर चहारदिवारी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और शेष चहार दिवारी का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है तथा Trench cutting का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पीसीसी कर बीमा निर्माण का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। प्रमंडलीय आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हवाई अड्डा से संबंधित सभी शेष कार्यों का निर्माण निर्धारित मापदंड के अनुसार तय समय सीमा के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 #जिला स्वास्थ्य  #समिति ने  #पीएचसी का किया  #निरीक्षण डीएम के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्...
22/07/2025

#जिला स्वास्थ्य #समिति ने #पीएचसी का किया #निरीक्षण

डीएम के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर का जिला स्वास्थ्य समिति की टीम द्वारा भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सेवाओं, विभिन्न कार्य क्षेत्रों, साफ-सफाई, दवा भंडारण, आपातकालीन सेवाओं एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया गया। इस दौरान लेबर रूम, इमरजेंसी, ओपीडी, आईपीडी, दवा भंडार, एम्बुलेंस सेवा एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान CHO, स्टाफ नर्स, ANM & आशा फैसिलिटेटर के साथ टीम द्वारा बैठक किया गया। बैठक के दौरान चार ए एन एम एवं सभी पांच आशा फैसिलिटेटर बैठक में अनुपस्थित पाए गए।टीम द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई हेतु अनुशंसा किया गया।
निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित चिकित्सको एवं अन्य कर्मियों को स्वास्थ्य केंद्र में नियमित एवं निर्धारित मानक के अनुसार सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। इमरजेंसी सेवा में एक एन एम एवं चिकित्सा पदाधिकारी तथा संबंधित कर्मियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार नियमित रूप से लगाई जाए तथा स्टरलाइज़ेशन व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान नोटिस बोर्ड को सही जगह पे लगाते हुए सभी तरह के ड्यूटी रोस्टर इत्यादि उस पे लगाने का निर्देश संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया।

 #भाजपा युवा  #मोर्चा के नए  #जिलाध्यक्ष बने  #सुमित  #सिंहबीजेपी के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने युवा मोर्चा के नये जिलाध्यक...
22/07/2025

#भाजपा युवा #मोर्चा के नए #जिलाध्यक्ष बने #सुमित #सिंह

बीजेपी के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने युवा मोर्चा के नये जिलाध्यक्ष के रूप में सुमित सिंह को मनोनीत किया। सुमित सिंह ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विचार है एक संस्कार है एक परिवार है जहां हरेक कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। एक साधारण कार्यकर्ता से भाजपा युवा मोर्चा का ज़िला अध्यक्ष बनने तक की मेरी यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा, संगठन की सीख और साथी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस दायित्व के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया एवं ज़िला अध्यक्ष मनोज सिंह का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह पद मेरे लिए सेवा का माध्यम है। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को हर युवा तक पहुँचाने और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारने के लिए मैं पूरी निष्ठा से कार्य करूँगा। भाजपा का हर कार्यकर्ता संगठन की ताकत है, मैं इस ताकत को और मज़बूत करने का संकल्प दोहराता हूँ।

22/07/2025

#इस #इलाके में #ढ़ाई #घंटे नहीं #रहेगी #बिजली

भीषण उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। ऐसे में पाॅवर कट भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। नगर निगम के कुछेक इलाके में बुधवार को ढ़ाई घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। 23 जुलाई को लाइन बाजार पीएसएस से नए 11 केवी फीडर के निर्माण और पेड़ की डाल छांटने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से 11 केवी रामबाग फीडर और 11 केवी डीआईजी फीडर सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक शटडाउन में रहेंगे। जिससे प्रभात कॉलोनी, भूतनाथ मंदिर, राज नगर, हनुमान बाग, रामबाग चौक, एस एन एस वाई रोड, प्रोफेसर कॉलोनी , ड्राइवर टोला , डीएम मोड़, के आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 तक बाधित रहेगी।

Address

Purnea

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पल पल पूर्णियाँ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पल पल पूर्णियाँ:

Share