12/09/2025
पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 सितंबर को, पीएम-सीएम होंगे मौजूद
पूर्णिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 सितंबर को पूर्णिया पहुंचेंगे। इस दौरान वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और कोशी-मैची लिंक परियोजना समेत रेलवे व अन्य विकास योजनाओं की सौगात देंगे।
कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर अररिया के तेरापंथ भवन में गुरुवार को एनडीए नेताओं की तैयारी बैठक हुई। इसमें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, मंत्री विजय मंडल व लेसी सिंह, अररिया सांसद प्रदीप सिंह, विधायक अचमित ऋषिदेव, पूर्व मंत्री मंजर आलम, जदयू नेत्री शगुफ्ता अज़ीम, युवा नेता शाद अहमद बबलू सहित बड़ी संख्या में एनडीए के नेता मौजूद रहे। #नेपालभारतसीमा #नेपालभारतसम्बन्ध #नेपालभारत #नैपाल #नेपालीसमाचार #नेपाल