21/07/2025
पूर्णिया जिले के आर एन साह चौक पर सोमवार की शाम आक्रोषित लोगों ने पूर्णिया पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की है, वहीं कैंडल मार्च निकालकर बीते दिन हुए पुलिस की गाड़ी से सड़क दुर्घटना में मोहम्मद शाहबाज की मौत को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया है, ....
आक्रोषित लोगों की माने तो बीते दिन पुलिस की गाड़ी से शहर में पुलिस वालों ने तांडव मचाया था एक नहीं तीन-तीन जगहों पर एक ही समय भीषण सड़क दुर्घटना की थी, जो कि वाहन चालक की लापरवाही को दर्शाता है,
सर्वप्रथम शहर के टैक्सी स्टैंड में एक बाइक सवार को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया गया, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है, वहीं कुछ दूर आगे जाकर खुश्कीबाग ओवर ब्रिज पर एक टोटो में धक्का मार दिया जिससे टोटो के परखच्चे उड़ गए, और टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, टोटो चालक के सर पर दर्जनों स्टिच लगे हैं, आगे वहीं बाइक सवार दो युवकों की भीषण सड़क दुर्घटना इसी पुलिस वाले की बोलेरो कार ने अंजाम दिया था, जिस दुर्घटना में शहर के महबूब खान टोला निवासी मोहम्मद शाहबाज उर्फ जस्टिन की दर्दनाक मौत हो गई वहीं मौत के 4 दिन बीत जाने के बाद भी सदर थाना पुलिस ने लापरवाह गाड़ी चालक को गिरफ्तार नहीं कर पाया है, जिससे पीड़ित परिवार काफी आक्रोशित है।
वहीं ऐसे में "स्थानीय लोगों " का कहना है कि पूर्णिया में यातायात की पुलिसिंग व्यवस्था क्या है जो शहर में कोई भी आदमी वाहन लेकर आता है और एक तरफ से लोगों को रोंधते हुए बाहर भी निकल जाता है, और दुर्घटना करने वाले वाहन को पब्लिक पकड़ती है और पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर खानापूर्ति करती है।
घटना के 4 दिन बित जाने के बाद भी सदर थाना पुलिस के द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं करने को लेकर मृतक के परिजनों ने कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश व्यक्त किया है।
゚ Purnea Police Bihar Police Uday Singh महापौर विभा कुमारी पूर्णिया District Administration, Purnea Rajesh Ranjan Patna, Bihar