Global News Live

Global News Live सच हमेशा, साफ दिखता है! https://www.youtube.com/

जय किसान।।जय विज्ञान।। नारा के साथ पूर्णिया 62 विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे मुकेश कुमार सिंह।
26/09/2025

जय किसान।।जय विज्ञान।। नारा के साथ पूर्णिया 62 विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे मुकेश कुमार सिंह।

कटिहार मोड़ टीओपी के द्वारा कटिहार मोड़ पर वाहन चेकिंग करने के दौरान एक हीरो स्पलेंडर  मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर ...
25/09/2025

कटिहार मोड़ टीओपी के द्वारा कटिहार मोड़ पर वाहन चेकिंग करने के दौरान एक हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 11 AV 7645 पर सवार दो व्यक्ति (1)बादल कुमार उम्र 20 वर्ष पिता उमेश सिंह सा आईना महल गुलाबबाग थाना सदर(2) बिक्की कुमार उम्र 20 वर्ष पिता भोला साह सा झलारि थाना रूपौली दोनों जिला पूर्णिया को रोका गया l मोटरसाइकिल की जाँच पड़ताल के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर किसी और मोटरसाइकिल की पाई गई तथा चेसिस नंबर घिसा हुआ पाया गया उक्त दोनों व्यक्ति को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तथा दो स्क्रीन टच मोबाइल के साथ विधिवत् जप्त कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में भेजा गया l

यह तस्वीर पूर्णिया पूर्व अंचल कार्यालय के बाहर कि है, जहां अंचलाधिकारी के कार्यालय में नही मिलने पर लोगों ने विरोध में उ...
24/09/2025

यह तस्वीर पूर्णिया पूर्व अंचल कार्यालय के बाहर कि है, जहां अंचलाधिकारी के कार्यालय में नही मिलने पर लोगों ने विरोध में उनके कार्यालय के आगे धारणा प्रदर्शन कर विरोध जताया।लोगों का आरोप है वे लगातार अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं,लेकिन कोई ठोस कारवाई नही हो पा रही है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहने वाले 83 वर्षीय जागेश्वर प्रसाद अवधिया की जिंदगी एक झूठे आरोप ने बदल दी. 1986 में लग...
24/09/2025

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहने वाले 83 वर्षीय जागेश्वर प्रसाद अवधिया की जिंदगी एक झूठे आरोप ने बदल दी. 1986 में लगे 100 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप ने उनकी नौकरी, परिवार और सम्मान सब छीन लिया. अब, 39 साल बाद हाईकोर्ट ने उन्हें पूरी तरह बरी कर दिया है. लेकिन न्याय मिलने में हुई देरी ने उनके जीवन को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है. अवधिया अब सरकार से बकाया पेंशन और आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं, ताकि बचे हुए दिन सुकून से गुजार सकें।।

23/09/2025

पूर्णिया बस स्टैंड के समीप एक दुकान में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफल रही। बड़ी दुर्घटना टल गई।

23/09/2025

बक्सा घाट में पंडित बनकर ठगी, घर से सोने की चेन लेकर फरार
पूर्णिया। बक्सा घाट, नारियल बगीचा वार्ड नंबर 4 स्थित किशोर कुमार मिश्रा के घर से दो ठग पंडित बनकर सोने की चेन लेकर फरार हो गए। ठगों ने घर में आकर पूजा-पाठ का झांसा देते हुए कहा कि घर में दोष है। उन्होंने एक ताबीज देकर सोने की चेन तकिए के नीचे रखने को कहा। इस दौरान एक ठग किशोर कुमार को किचन में ले गया, जबकि दूसरा तकिए के नीचे से चेन निकालकर बाहर निकल गया। दोनों शख्स गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

21/09/2025

ब्रेकिंग - बनमनखी अमृत भारत स्टेशन परिसर में स्कॉर्पियो में लगी आग धू-धू कर जलने लगी।

21/09/2025

कटिहार जिले के कोढ़ा में बिजली विभाग का कर्मी जब नहर पर पेड़ो की छटाई करने पहुँचा तो वनविभाग के कर्मी ने पेड़ काटने का आदेश माँगा... फिर जो हुआ वह खुद आप देखे

20/09/2025

कटिहार सनोली में मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी कर भागे चोर का वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हीं चोर ने डर से पहुँचाया मोबाइल, मांगी माफी।
#सोशल_मीडिया_की_ताकत
#वीडियोवायरलシ 500M Followers

बिहार में 22 सितंबर से पूरे राज्य में राशन कार्ड बनाने का अभियान शुरू किया जायेगा. 10 अक्टूबर तक यह अभियान चलेगा. इसे ले...
20/09/2025

बिहार में 22 सितंबर से पूरे राज्य में राशन कार्ड बनाने का अभियान शुरू किया जायेगा. 10 अक्टूबर तक यह अभियान चलेगा. इसे लेकर लोगों से कागजात पहले ही तैयार रखने की अपील की है. आवेदन के लिए पंचायत भवनों में कैंप लगाए जायेंगे.

#बिहार_न्यूज़ #बिहार

20/09/2025

पटना में मल्टी मॉडल हब के नजदीक पूरी स्कॉर्पियो जमीन के अंदर समा गई. ये तब हुआ जब भारी बारिश की वजह से सड़क पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. चालक समेत स्कॉर्पियो में बैठे लोगों को किसी तरह से स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया है.
गड्ढा किस योजना के तहत खोदी जा रही थी, आखिर इस घटना के लिए जिम्मेदार कौन है?

Address

Purnea
RS

Telephone

+919507471001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Global News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Global News Live:

Share

Category