गांव की सरकार- उत्तरकाशी

  • Home
  • India
  • Purola
  • गांव की सरकार- उत्तरकाशी

गांव की सरकार- उत्तरकाशी Welcome to our Page

 #ब्लॉक_प्रमुख_मोरी पद के लिए एकमात्र स्वच्छ, सशक्त और योग्य विकल्प बनकर उभरे हैं  #श्री_रणदेव_सिंह_राणा जी।"जनसेवा ही ज...
17/07/2025

#ब्लॉक_प्रमुख_मोरी पद के लिए एकमात्र स्वच्छ, सशक्त और योग्य विकल्प बनकर उभरे हैं #श्री_रणदेव_सिंह_राणा जी।

"जनसेवा ही जिसका लक्ष्य है, नेतृत्व ही जिसकी पहचान है,
विकास जिसकी सोच है और समर्पण जिसकी पहचान।
समाज के हर वर्ग की आवाज़ — बुजुर्गों का आशीर्वाद, मातृशक्ति का विश्वास और युवाओं का उत्साह ।
वह व्यक्ति जिनके विचारों में 'विजन 2025 है,
जिनके कार्यों में पारदर्शिता है और जिनकी निःस्वार्थ सेवा की मिसाल निःशुल्क ट्यूशन सेंटर पुरोला जैसी पहल है।

🙏 आज आवश्यकता है ऐसे ही कर्मठ, दूरदर्शी और सेवा-भाव से पूर्ण नेतृत्व की,
जो हर गाँव, हर घर तक विकास की रोशनी पहुँचा सके।

इस बार सोच समझकर, नेतृत्व के असली सेवक को चुने –
श्री रणदेव सिंह राणा जी को समर्थन दें, आशीर्वाद दें।
क्योंकि स्वच्छ राजनीति ही सशक्त समाज का आधार है।

10 वर्षों की लड़ाई, अब जनादेश में बदलेगीकविता शाह जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी हड़ोली वार्ड
15/07/2025

10 वर्षों की लड़ाई, अब जनादेश में बदलेगी

कविता शाह
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी
हड़ोली वार्ड

🖋️ चुनाव चिन्ह: कलम-दवात 🖋️आपका वोट, आपकी आवाज़ — शिक्षा, विकास और न्याय का प्रतीक!📜 हमारा वादा: ✅ हर नागरिक को न्याय दि...
15/07/2025

🖋️ चुनाव चिन्ह: कलम-दवात 🖋️
आपका वोट, आपकी आवाज़ — शिक्षा, विकास और न्याय का प्रतीक!
📜 हमारा वादा: ✅ हर नागरिक को न्याय दिलाना
✅ युवाओं को शिक्षा और रोज़गार
✅ भ्रष्टाचार से मुक्त प्रशासन
✅ महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा
✅ बुजुर्गों का मान और बच्चों का भविष्य

कलम-दवात सिर्फ़ एक चुनाव चिन्ह नहीं, यह है —
✍️ ईमानदारी की ताक़त
✍️ सच्चाई की आवाज़
✍️ जनसेवा का वचन
इस बार लहराएगा कलम-दवात!
बटन दबाएं —✒️ कलम-दवात चुनें — सच्चे जनप्रतिनिधि को जीताएं!
📢 एक वोट, सही नेता के नाम
📅 मतदान ज़रूर करें और अपने भविष्य को मजबूत बनाएं।नानई वार्ड 26 सुरतान लाल

नानई वार्ड से क्षेत्र पंचायत उम्मीदवार सम्मानित जनता से सहयोग व आर्शिवाद की अपेक्षा है।आपकी बेटी, बहुश्रीमती उर्मिला देव...
11/07/2025

नानई वार्ड से क्षेत्र पंचायत उम्मीदवार
सम्मानित जनता से सहयोग व आर्शिवाद की अपेक्षा है।
आपकी बेटी, बहु

श्रीमती उर्मिला देवी

EXIT POL- किसके सिर सजेगा जिला पंचायत अध्यक्ष का ताज 👑  कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर शेयर करें उत्तरकाशी की जनता की कौन...
10/07/2025

EXIT POL- किसके सिर सजेगा जिला पंचायत अध्यक्ष का ताज 👑
कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर शेयर करें

उत्तरकाशी की जनता की कौन है पहली पसंद...?
या कोई अन्य....!!

#पंचायत #चुनाव
Deepak Bijalwan FAN CLUB Satyendra Singh Rana हरिमोहन सिंह पुरोला @चन्दन सिंह पंवार

प्रिय रामावॉर्ड की जनता,मैं हरिमोहन सिंह नेगी  दिनांक 11 जुलाई 2025 को रामावॉर्ड के विभिन्न गाँवों – लमकोटि, राजदर,  बसं...
10/07/2025

प्रिय रामावॉर्ड की जनता,

मैं हरिमोहन सिंह नेगी दिनांक 11 जुलाई 2025 को रामावॉर्ड के विभिन्न गाँवों – लमकोटि, राजदर, बसंतनगर, मेहरगाँव और कंडियालगांव में जनसंपर्क यात्रा करूँगा।

इस यात्रा के माध्यम से मैं आप सभी से आशीर्वाद लेने आ रहा हूँ। हम आपसे आपके विश्वास और समर्थन की अपेक्षा रखते हैं, क्योंकि:

"हमने विकास किया है, और आगे भी विकास करेंगे — झूठे वादे नहीं करेंगे!"

हमारा लक्ष्य सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि आपके गाँव का समग्र विकास है। हम गांव-गांव जाकर अपने अब तक के कार्यों और भावी योजनाओं की बात करेंगे और आशा है कि आप हमारे विकास के विज़न को समझेंगे और हमें अपना कीमती समर्थन देंगे।

आपका अपना
हरिमोहन सिंह नेगी
📞 +91 95577 65848

रामा वार्ड निरन्तर जनसमपर्क कर जनसमर्थन आपका सत्येन्द्र राणा प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य रामा वार्डSatyendra Singh Rana
09/07/2025

रामा वार्ड
निरन्तर जनसमपर्क कर जनसमर्थन

आपका
सत्येन्द्र राणा
प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य रामा वार्ड

Satyendra Singh Rana

अभिनन्दन, आभार और धन्यवाद ❣️आज जिला पंचायत रामा वार्ड के विभिन्न गांवों में जो स्नेह, भरोसा और आशीर्वाद मिला, उसके लिए आ...
09/07/2025

अभिनन्दन, आभार और धन्यवाद ❣️

आज जिला पंचायत रामा वार्ड के विभिन्न गांवों में जो स्नेह, भरोसा और आशीर्वाद मिला, उसके लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।

आपका यही साथ मेरी सबसे बड़ी ताकत है....

आपका अपना
दीपक बिजल्वाण।

समस्त क्षेत्रवासियों को  मेरा सादर प्रणाम..🙏गांव की राजनीति से अब गांव के विकास अनुभवों और सीख को साथ लेकर, आगामी पंचायत...
09/07/2025

समस्त क्षेत्रवासियों को मेरा सादर प्रणाम..🙏

गांव की राजनीति से अब गांव के विकास अनुभवों और सीख को साथ लेकर, आगामी पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के पद पर मैं जगेंद्र सिंह राणा अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने जा रहा हूँ।

मेरा उद्देश्य अपने जिला पंचायत तुनाल्का के हर गाँव का सर्वांगीण विकास करना और आपकी आवाज बन कर बुलंद करना है। मुझे समाज के हर वर्ग के गरीब से गरीब व्यक्ति की समस्याओं को समझना और उनके समाधान के लिए प्रयास करना है। अब मैं इन्हीं सिद्धांतों को अपने जिला पंचायत के हर गाँव के लिए प्रयास मेहनत करना चाहता हूँ।
आपके समर्थन और अमूल्य सहयोग का आकांक्षी रहूंगा। आइए, मिलकर अपने जिला पंचायत के हर गाँव को समृद्ध ,आदर्श और प्रगतिशील जिला पंचायत वार्ड बनाएं!

वोट और सहयोग आपका.
संघर्ष मेरा और मेरे परिवार का
संघर्ष होगा

आप सबका आशिर्वाद 🙌

जगेंद्र सिंह राणा
पूर्व प्रधान (बिंगसी-मटियाली)
(प्रियंका होटल नौगांव)

14/11/2022

Like, Share and Subscribe ❤️

12/11/2022



कल शाम ठीक 4: बजे
#आपके_सब_के_बीच_पूरा_सॉन्ग
चैनल लिंक👇 Subscribe This Channel
https://youtube.com/c/PahadValley

12/08/2022

Address

Purola

Website

की सरकार- उत्तरकाशी

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गांव की सरकार- उत्तरकाशी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to गांव की सरकार- उत्तरकाशी:

Share

Category