Zindgi advicer

Zindgi advicer you will get motivational quotes, good thoughts, posts,stories in hindi language.follow this page to get good content in hindi.

रिश्ते को संजोते हुए कई बार आत्मसम्मान भी दाव पर लग जाता है। उस समय आत्मसम्मान चुने ,क्योंकि अगर रिश्ते ग़हरे होंगे  तो ...
15/07/2025

रिश्ते को संजोते हुए कई बार आत्मसम्मान भी दाव पर लग जाता है।
उस समय आत्मसम्मान चुने ,
क्योंकि अगर रिश्ते ग़हरे होंगे तो कभी छुटेंगे नहीं लेकिन एक बार आत्मसम्मान टूट जाये तो कभी जुडेंगे नहीं

समय का पहिया "ये देख ना अनु ,फोन से  पैसे कैसे भेजते  हैं ,बता ना फिर से,मै भूल गयी " परेशान मा मेरे  घर आते ही अपना फोन...
02/07/2025

समय का पहिया

"ये देख ना अनु ,फोन से पैसे कैसे भेजते हैं ,बता ना फिर से,मै भूल गयी " परेशान मा मेरे घर आते ही अपना फोन दिखा कर पुछने लगी .

मै थोडा थकी हुई थी इसलिये झूँझुलाकर बोली "तुम रहने दो मा ,ये सब तुम्हारे बस का नही है. इतनी बार बताया मैंने पर तुम हमेशा भूल जाती हो. लाओ मै ही ये काम कर दू ."मै मा से फोन लेने लगी.

"बस एक बार और बता दे , अब मै सीख लूँगी " .मा ने फोन जोर से पकड़ते हुये कहा .

मैने मा की ओर देखा और सहसा मुझे वो समय याद आ गया जब मा मुझे कुछ पढाती थी और मै बार बार गलती कर देती थी .तो मा गुस्से मे कहती की अब नही बताऊंगी और मै एक बार और बताने का मनुहार करती जैसे आज मा कर रही है.

मै भावुक हो गयी की जो मा कल तक मुझे गणित के मुश्किल प्रश्नो का हल बताती थी आज वो खुद नई तकनीको के मुश्किल मे है और मुझे से मदद मांग रही है .

आज जैसे मा ने मेरी जगह ले ली है और मैने मा की .मतलब अब समय बदल रहा है ...समय का पहिया घुम चुका है , अब मुझे मा का किरदार निभाना है वो सब बताना है जो उनके लिये जारूरी है ताकि वो खुद भी सब आधुनिक काम कर सके .

ये सब सोचते हुये मेरे आँखो से आंसू बहने लगे और मा मुझे हाथ पर मार कर बोली "रो क्यों रही है ?एक बार बाता दे फिर तंग नही करूँगी ."

मैने हसते हुये मा के हाथसे फोन लिया और कहा "आईये बताती हूँ और आप जब चाहे मुझे तंग कर सकती हैं ".

02/07/2025
जब  इंसान अपनो  से धोखा  खाता है,तो इतना   ज़रूर सीख ज़ाता है की अपनो पर यकीन करने  से अच्छा  आपने आप पर यकीन करो , ज़िन्दग...
30/06/2025

जब इंसान अपनो से धोखा खाता है,

तो इतना ज़रूर सीख ज़ाता है की

अपनो पर यकीन करने से अच्छा

आपने आप पर यकीन करो , ज़िन्दगी संवर जायेगी.

27/06/2025

उपयोगी ना हो तो उसका कोई मोल नही होता
चाहे वो सामान हो य़ा इंसान..

Kya ghar ki maan maryada sirf ladkiyon ka zimma hai?
26/06/2025

Kya ghar ki maan maryada sirf ladkiyon ka zimma hai?

25/06/2025

Naya zamana...nayi soch

इज़्ज़त किसकी होती है समाज मे......🤨
25/06/2025

इज़्ज़त किसकी होती है समाज मे......🤨

Life update😓..agree than follow
25/06/2025

Life update😓..agree than follow

27/01/2025

Address

Mehsana

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Zindgi advicer posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Zindgi advicer:

Share