शैलेंद्र तिवारी सवर्ण आर्मी

  • Home
  • India
  • Raebareli
  • शैलेंद्र तिवारी सवर्ण आर्मी

शैलेंद्र तिवारी सवर्ण आर्मी Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from शैलेंद्र तिवारी सवर्ण आर्मी, Media/News Company, Raebareli.

कोई कमी नहीं थी तुम्हारी पुकार में हम वोट बेच आए थे दस दस हज़ार में ….💔
15/11/2025

कोई कमी नहीं थी तुम्हारी पुकार में
हम वोट बेच आए थे दस दस हज़ार में ….💔

02/11/2025

सवर्ण आर्मी मुरादाबाद टीम के द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय, मुरादाबाद को राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया l जिसमे सवर्ण आर्मी ने अपने समाज के लिए प्रमुख मांगे रखी जिसमे
1. जातिगत आरक्षण समाप्त किया जाए।
2. एस.सी./एस.टी. एक्ट समाप्त किया जाए।
3. सवर्ण आयोग का गठन किया जाए।
यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति की नहीं, पूरे सवर्ण समाज की है। इस कार्यक्रम में बहुत अधिक संख्या मे सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ता शामिल हुए l जिसमे प्रदेश सचिव नरेश चौहान, मंडल अध्यक्ष गजराम सिंह, जिलाध्यक्ष दुष्यंत कौशल, जिला संयोजक रोहतास शर्मा, जिला संघठन मंत्री पुनीत कुमार शर्मा, सचिव विष्णु भारद्वाज, उपाध्यक्ष अरुण सिंह, राज कुमार गुप्ता, प्रियांशु जोशी, रजत शर्मा, वैभव शर्मा, यश भारद्वाज, अनुज ठाकुर, संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे..!

01/11/2025

आज से 11 साल पहले,
मोदी साहब ने सवर्णों को ""हिंदुत्व" का चूरन चटाया था!

तब सारे सवर्ण
अंधे बनकर “भक्त” हो गए,
बहरे बनकर सच्चाई सुनना बंद कर दिया,
बस “जय श्रीराम” के नारे में खुद की बरबादी भूल गए…

और आज नतीजा ये है
⚫ सबसे ज़्यादा बेरोज़गार सवर्ण है
⚫ सबसे ज़्यादा गरीब सवर्ण परिवार हैं
⚫ सबसे ज़्यादा आत्महत्याएँ इसी वर्ग से हो रही हैं
⚫ और सबसे ज़्यादा ठगे गए हैं वही जो सबसे ज़्यादा वफादार थे!

सत्ता ने सबको बाँट दिया लेकिन सवर्णों को सिर्फ़ झूठे वादे और अपमान मिला!

अनिल मिश्रा जी को...भाजपाई गाली दे रहे हैं,सपाई गाली दे रहे हैं,कांग्रेसी गाली दे रहे हैं,बसपाई गाली दे रहे हैं,राजद वाल...
01/11/2025

अनिल मिश्रा जी को...

भाजपाई गाली दे रहे हैं,
सपाई गाली दे रहे हैं,
कांग्रेसी गाली दे रहे हैं,
बसपाई गाली दे रहे हैं,
राजद वाले भी गाली दे रहे हैं।

अंधभक्ति में डूबे सवर्ण भी गाली दे रहे हैं,
सेक्युलरिज्म में मस्त सवर्ण भी गाली दे रहे हैं,
अम्बेडकरवादी भी गाली दे रहे हैं।

तो सवाल ये है —
आख़िर अनिल मिश्रा जी के साथ है कौन?
जवाब सीधा है —
जो सिस्टम की गुलामी नहीं करता,
जो जाति के नाम पर झुकता नहीं,
जो सच बोलने की हिम्मत रखता है,
वो अकेला नहीं होता...
उसके साथ सच होता है
💬अनिल मिश्रा जी को हर तरफ से गालियाँ मिलना इस बात का सबूत है कि
उन्होंने किसी “गुट” की नहीं, “सत्य” की राजनीति की है।

🔰लिखकर रख लो अनिल मिश्र ग्वालियर वाले यह महापुरुष एक दिन जातिवादी कानूनों को खत्म करवाकर मानेगा। 🔰 कल सवर्ण समाज ने अनिल...
29/10/2025

🔰लिखकर रख लो अनिल मिश्र ग्वालियर वाले यह महापुरुष एक दिन जातिवादी कानूनों को खत्म करवाकर मानेगा।
🔰 कल सवर्ण समाज ने अनिल मिश्रा के कार्यक्रमो, धरना प्रदर्शनो को बहुत ध्यान पूर्वक देखा,
🔰उसके बाद समाज ने ये निष्कर्ष निकाला,
🔰सवर्ण समाज अपने लिए साहसी, पराक्रमी, निर्भीक होकर बोलने वाले, नेतृत्व के लिए तरस रहा था,
🔰मिश्रा जी को पाकर समाज अपने आपको कृतार्थ मान रहा है। आगे की लड़ाई मिश्रा जी अगुआई में लड़ने के लिए तैयार है ।
क्या आप सहमत है।
#एक्ट #कालाकानून #ग्वालियर #भिंड #सिस्टम #अन्याय #न्याय

ब्राह्मणों और राजपूतों पर जातिवाद का ठप्पा लगाने वाले ज़रा पोस्ट को देख लें सबसे ज़्यादा जातिवादी वही हैं जो हर जगह “हमा...
26/10/2025

ब्राह्मणों और राजपूतों पर जातिवाद का ठप्पा लगाने वाले ज़रा पोस्ट को देख लें
सबसे ज़्यादा जातिवादी वही हैं जो हर जगह “हमारा समाज, हमारी जाति” का झंडा लेकर घूमते हैं।

अपने घर की शादी-ब्याह, रिश्ते-नाते सब अपनी बिरादरी में ही करते हैं।
लेकिन जब ब्राह्मण या राजपूत अपनी परंपरा निभाए तो “जातिवादी” कह देते हैं।

दरअसल ये जातिवाद नहीं, चरित्र पर हमला करने की राजनीति है।
ब्राह्मण को कोसना, उसको अपराधी ठहराना और खुद को महान दिखाना
यही इनकी राजनीतिक रोटी है

ब्राह्मण न जातिवादी था, न है —
बस अपनी संस्कृति, अपने धर्म और अपने स्वाभिमान की रक्षा करता है।
और यही कुछ लोगों को सबसे ज़्यादा चुभता है 💪🕉️

24/10/2025

ब्राह्मण हो, खोद के गाड़ देंगे" ये शब्द किसी आम आदमी के नहीं, रायबरेली के हरचंदपुर के जोहवासरकी के आरक्षित सीट से बने ग्राम प्रधान के है राजस्व टीम के सामने खुलेआम दी गई हैं!

अब सवाल ये नहीं है कि ये व्यक्ति दलित है या नहीं,

क्या संविधान से ऊपर अब जाति की ढाल चलने लगी है?
क्या अब SC ST एक्ट की आंड मे धमकी देने का लाइसेंस कुछ वर्गों को मुफ्त में मिला है?

जब ब्राह्मण समाज या कोई अन्य वर्ग आवाज उठाता है तो “SC ST अत्याचार अधिनियम” लग जाता है,
रायबरेली पुलिस ऐसे व्यक्ति पर तो कार्यवाही होनी चाहिए

23/10/2025

सुल्तानपुर के घटनाक्रम के बाद अब गौरीगंज टोल प्लाजा से मिली बड़ी खबर
एमपी पुलिस ने बिना किसी कारण बताए सनातन समाज की बुलंद आवाज दीपक पंडित जी को जबरन गिरफ्तार कर लिया है

ये गिरफ्तारी नहीं... सनातन समाज पर हमला है।
जो उत्तर प्रदेश की धरती पर आकर धर्म, न्याय और सच्चाई की बात करेगा,
उसे अगर इस तरह उठाया जाएगा — तो समझ लीजिए,
यह लोकतंत्र नहीं, दमनतंत्र चल रहा है।

दीपक पंडित की आवाज को दबाने की हर कोशिश का करारा जवाब मिलेगा।
सनातन समाज जाग चुका है, अब कोई पीछे नहीं हटेगा!

20/10/2025

आप सभी मित्रों, भाइयों और बहनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ

यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सफलता का प्रकाश लेकर आए।
अंधकार पर प्रकाश की जीत की यह दिवाली आपके घर-आँगन को खुशियों से भर दे।

🪔 जय श्रीराम🚩
🪔 शुभ दीपावली🚩

लखनऊ की मिट्टी आज भी उस दिन की गवाह है,जब धर्म के सच्चे सिपाही कमलेश तिवारी जी कोदिनदहाड़े जिहादियों ने गला रेतकर मार डा...
18/10/2025

लखनऊ की मिट्टी आज भी उस दिन की गवाह है,
जब धर्म के सच्चे सिपाही कमलेश तिवारी जी को
दिनदहाड़े जिहादियों ने गला रेतकर मार डाला था।

वो बोले थे —
“सत्य बोलूँगा, चाहे जान चली जाए।”
और सच में… सत्य बोलने की सज़ा उन्हें मौत से मिली।

लेकिन सालों बीत गए —
और सवाल अब भी वही हैं
👉 उनके हत्यारों को क्या सज़ा मिली?
👉 केस की सच्चाई क्यों दबाई गई?
👉 और सबसे बड़ा सवाल — योगी सरकार अब तक मौन क्यों है?

जब सत्ता “रामराज्य” का दावा करती है,
तो फिर रामभक्त का न्याय क्यों अधूरा है?
जब “कानून का राज” कहा जाता है,
तो फिर दोषी खुलेआम क्यों घूम रहे हैं?

कमलेश तिवारी कोई व्यक्ति नहीं थे,
वो हिंदू अस्मिता का प्रतीक,
निडरता की आवाज़,
और सत्य की मशाल थे।

आज उनका बलिदान हमसे एक ही प्रश्न पूछ रहा है —
क्या धर्म के सिपाहियों का न्याय अब भी राजनीति के तराजू में तोला जाएगा?

हम नमन करते हैं कमलेश तिवारी जी को!
उनकी आवाज़ को दबाया गया, पर विचार को नहीं मारा जा सका!
जय भगवान परशुराम 🚩

उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश  #एडवोकेट अनिल मिश्रा जी  को सपोर्ट करने वाले हाजरी दे!
11/10/2025

उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश #एडवोकेट अनिल मिश्रा जी
को सपोर्ट करने वाले हाजरी दे!

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने अपने आत्मकथा में बताया है कि रेलवे  स्टेशन पर बैलगाड़ी वाले ने उनके साथ भेदभाव किया। ताँगे व...
11/10/2025

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने अपने आत्मकथा में बताया है कि रेलवे स्टेशन पर बैलगाड़ी वाले ने उनके साथ भेदभाव किया। ताँगे वाले ने उनके साथ भेदभाव किया

- अंबेडकर जी ने अपनी आत्मकथा में बताया है कि "हमारी बहन को कपड़े इसलिए धोने पड़ते थे क्योंकि हम अछूतों का कपड़ा कोई धोबी धोता नहीं था"

- अंबेडकर जी कहते हैं कि हमारे बाल भी मेरी बड़ी बहन काटती थी। क्योंकि कोई नाई हम अछूतों के बाल नहीं काटता था।

- अब बताइए क्या ये सब ब्राह्मण और सवर्ण थे? अंबेडकर जी के साथ भेदभाव करने वाले कौन थे। फिर इसके लिए सिर्फ ब्राह्मणों/सवर्णों के खिलाफ नफ़रत क्यों फैलाई जाती है?

यह कड़वी सच्चाई देश के एक एक बच्चे को जानना चाहिए। जो आपको कोई नहीं बताएगा।

Address

Raebareli
229310

Opening Hours

9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when शैलेंद्र तिवारी सवर्ण आर्मी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to शैलेंद्र तिवारी सवर्ण आर्मी:

Share