
21/07/2025
ये समय 21 जुलाई 2021 से 2025.......
जब मेरी शुरुआत पत्रकारिता में धीमे धीमे हो रही थी, उस समय हरचन्द्रपुर ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी पियूष प्रताप सिंह ने जीत हासिल की और 21 जुलाई को शपथ ग्रहण के बाद मुझे कवरेज के माध्यम से वन टू वन करने का मौका मिला, ये मेरा पहला वन टू वन था और शायद प्रमुख जी का भी पहला वन टू वन रहा होगा,,,, मेरे द्वारा कई कड़क प्रश्नों के सवाल का सटीक जवाब मिला..! 2021 में पूछे गए प्रश्न के 2025 में उससे अधिक काम और विकास से अधिक हर समय क्षेत्र की जनता के दुःख सुख में खड़े होकर वो कर दिखाया है, जो सिर्फ आजकल के लोग सिर्फ मुंह से बोल कर करते है..!! मेरा पहला वन टू वन था और मैं डर भी रहा था, मेरे साथ कैमरा मैंन नहीं था तो कैमरे की जिम्मेदारी मेरे बचपन के मित्र इंद्रेश को सौंप दिया था। प्रदेश व जिले के युवाओं को कुछ प्रेरणा व सिख लेने चाहिए कि इतनी हाइ लेवल कल्चर में रहने वाला युवा अपने पिता के आदर्शो पर इतना खरा उतरेगा कि सिर्फ 4 सालों में प्रदेश के युवाओं का प्रेरणा स्रोत बन जाएगा। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह द्वारा दिया गया प्रमुख जी को धन्यवाद ये जिले की जनता के लिए गर्व की है..! खैर प्रमुखी का चुनाव करीब है और मुझे फिर वन टू वन करने का मौका मिलेगा..!!
पारिवारिक रिश्ते होने के बाद कोई मुलाकात पहले न होने पर वन टू वन के बाद मेरे द्वारा बधाई देने पर प्रमुख द्वारा गले लगाकर धन्यवाद देना ये मेरे अद्भुत और अविस्मरणीय पल रहा..!!
Dinesh Pratap Singh Thakur Piyush Pratap Singh - पीयूष प्रताप सिंह