पत्रकार आदित्य बाजपेयी

पत्रकार आदित्य बाजपेयी सच को सच कहने की ताकत रखता हूं।

ये समय 21 जुलाई 2021 से 2025.......जब मेरी शुरुआत पत्रकारिता में धीमे धीमे हो रही थी, उस समय हरचन्द्रपुर ब्लॉक प्रमुख प्...
21/07/2025

ये समय 21 जुलाई 2021 से 2025.......

जब मेरी शुरुआत पत्रकारिता में धीमे धीमे हो रही थी, उस समय हरचन्द्रपुर ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी पियूष प्रताप सिंह ने जीत हासिल की और 21 जुलाई को शपथ ग्रहण के बाद मुझे कवरेज के माध्यम से वन टू वन करने का मौका मिला, ये मेरा पहला वन टू वन था और शायद प्रमुख जी का भी पहला वन टू वन रहा होगा,,,, मेरे द्वारा कई कड़क प्रश्नों के सवाल का सटीक जवाब मिला..! 2021 में पूछे गए प्रश्न के 2025 में उससे अधिक काम और विकास से अधिक हर समय क्षेत्र की जनता के दुःख सुख में खड़े होकर वो कर दिखाया है, जो सिर्फ आजकल के लोग सिर्फ मुंह से बोल कर करते है..!! मेरा पहला वन टू वन था और मैं डर भी रहा था, मेरे साथ कैमरा मैंन नहीं था तो कैमरे की जिम्मेदारी मेरे बचपन के मित्र इंद्रेश को सौंप दिया था। प्रदेश व जिले के युवाओं को कुछ प्रेरणा व सिख लेने चाहिए कि इतनी हाइ लेवल कल्चर में रहने वाला युवा अपने पिता के आदर्शो पर इतना खरा उतरेगा कि सिर्फ 4 सालों में प्रदेश के युवाओं का प्रेरणा स्रोत बन जाएगा। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह द्वारा दिया गया प्रमुख जी को धन्यवाद ये जिले की जनता के लिए गर्व की है..! खैर प्रमुखी का चुनाव करीब है और मुझे फिर वन टू वन करने का मौका मिलेगा..!!

पारिवारिक रिश्ते होने के बाद कोई मुलाकात पहले न होने पर वन टू वन के बाद मेरे द्वारा बधाई देने पर प्रमुख द्वारा गले लगाकर धन्यवाद देना ये मेरे अद्भुत और अविस्मरणीय पल रहा..!!

Dinesh Pratap Singh Thakur Piyush Pratap Singh - पीयूष प्रताप सिंह

बाबा की नगरी.......  बाबा बैज नाथ धाम के लिए रवाना..... ❤️🙏हर हर महादेव ❤️🙏
20/07/2025

बाबा की नगरी.......
बाबा बैज नाथ धाम के लिए रवाना..... ❤️🙏

हर हर महादेव ❤️🙏

16/07/2025

राहुल गांधी का रायबरेली दौरा स्थगित।

राष्ट्रीय सहारा रायबरेली
16/07/2025

राष्ट्रीय सहारा रायबरेली

15/07/2025

#रायबरेली: हरचंद्रपुर बीईओ अश्वनी गुप्ता के संरक्षण में चल रहे मानक विहीन विद्यालयों द्वारा अभिभावकों का चूसा जा रहा खून, कई विद्यालयों की मान्यता का पता नहीं

 #रायबरेली: महराजगंज बार एसोसिएशन ने SDM को सौंपा ज्ञापन, निर्दोष अधिवक्ता को फंसाने का आरोप,महराजगंज बार एसोसिएशन, तहसी...
15/07/2025

#रायबरेली: महराजगंज बार एसोसिएशन ने SDM को सौंपा ज्ञापन, निर्दोष अधिवक्ता को फंसाने का आरोप,महराजगंज बार एसोसिएशन, तहसील महराजगंज, रायबरेली ने आज मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है। अधिवक्ताओं ने थाना चंदापुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने निर्दोष अधिवक्ता रणविजय सिंह को 'मनमाने तरीके से' लामी चौराहा घटना में अभियुक्त बनाया है।

#रायबरेली

15/07/2025

रायबरेली रिश्वत का पैसा वापस करने के वायरल वीडियो का जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार ने लिया संज्ञान,बीडीओ अमावा संदीप सिंह की जांच रिपोर्ट पर ग्राम विकास अधिकारी अमरेश नारायण को किया निलंबित। बीडीओ महाराजगंज करेंगे जांच।

 #हरचन्द्रपुर_ब्लॉक_प्रमुख_पियूष_व_भावी_ब्लॉक_प्रमुख_डलमऊ_अनुष्ठान_बने_विधवा_महिला_के_लिए_देवदूत जो कोई न कर सका वो करके...
14/07/2025

#हरचन्द्रपुर_ब्लॉक_प्रमुख_पियूष_व_भावी_ब्लॉक_प्रमुख_डलमऊ_अनुष्ठान_बने_विधवा_महिला_के_लिए_देवदूत

जो कोई न कर सका वो करके दिखाया, फेसबुक से मिली जानकारी और विधवा महिला को दिलाया सम्मान

#रायबरेली- शहीद की पत्नी अरुणा देवी का प्रमुख के निर्देश पर डलमऊ एसडीएम से कराया सम्मान, अंगवस्त्र पहनाकर किया सम्मनित, आपको बता दे की सन् 1971 की शहीद विधवा अरुणा देवी पत्नी स्व.रामकुमार ग्राम अमरहा को स्थित ठीक न होने पर हरचंद्रपुर ब्लॉक प्रमुख को फेसबुक से मिली जानकारी के बाद विधवा महिला की मदद करके जीता दिल और वादे के मुताबिक उपजिलाधिकारी डलमऊ फरीद अहमद को सूचित किया गया और एसडीएम द्वारा गांव जाकर महिला को माल्यार्पण कर व शाल प्रदान कर सम्मान किया गया तथा सप्लाई इंस्पेक्टर को कार्ड हेतु व बीडीओ को पानी की समस्या का निदान करने हेतु निर्देशित किया गया । इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल उमाकांत व डलमऊ लेखपाल हरिओम त्रिपाठी व ग्रामप्रधान तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Dinesh Pratap Singh Thakur Piyush Pratap Singh - पीयूष प्रताप सिंह Rakesh Singh CM Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ BJP INDIA नरेन्द्र सिंह फ़ौजी Anusthan Healthcare
#रायबरेली_उत्तरप्रदेश #रायबरेली #हरचंद्रपुरविधानसभा

इसे पढ़े और मदद कर ढिंढोरा पीटने वाले कुछ सीखे....गरीब परिवार के हम दर्द बने ब्लॉक प्रमुख पियूष प्रताप सिंह...पिता के पद...
13/07/2025

इसे पढ़े और मदद कर ढिंढोरा पीटने वाले कुछ सीखे....

गरीब परिवार के हम दर्द बने ब्लॉक प्रमुख पियूष प्रताप सिंह...

पिता के पदचिन्हों पर चल पूरे जिले का ख्याल रख रहे पियूष सिंह, बोलते कम करके दिखाने में ज्यादा रखते है भरोसा

सिर्फ फेसबुक से मिली जानकारी मदद के लिए आगे आए प्रमुख ने त्वरित किया बड़ी मदद और जीता जनता का दिल

#रायबरेली: नीलेश सिंह ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से विकास खण्ड #डलमऊ के ग्राम अमरहा की रहने वाली शहीद फौजी की पत्नी के दयनीय स्थिति के बारे में अवगत कराया, जिनके पति स्व.रामकुमार जी जो 1971में भारतीय सेना के राजपूत रेजिमेंट के टुकड़ी का हिस्सा थे और देश कि रक्षा में स्वयं को बलिदान कर दिया, लेकिन उनके परिवार की स्थिति बहुत जर्ज़र है,

तो प्रमुख ने नीलेश के कमेंट में ही विश्वास दिलाया कि सुबह मदद पहुंच जाएगी और रात में ही मदद करने की भूमिका बनाई।

सैनिकों की लड़ाई लड़ने वाले पूर्व सैनिक नरेन्द्र सिंह फ़ौजी और भावी प्रमुख जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो अनुष्ठान सिंह जहाजी और अनीता सिंह व अन्य साथियों ने शहीद की अरुणा देवी के निवास पहुंच कर उन्हें दैनिक इस्तेमाल की वस्तुए,खाद्य सामग्री तथा कुछ आर्थिक मदद भी प्रदान करवाई।

वही अनुष्ठान ने मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द आवास की व्यवस्था कराने का आग्रह किया। पति ने देश के प्रति जो सेवा और बलिदान दिया है उसके आगे इस सहयोग की कोई कीमत नहीं है।

इतना ही नहीं प्रमुख जी ने पिता श्री मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को भी पूरे मामले से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने सरकार से हर संभव मदद जो मिल सकती उसे जल्द से जल्द मुहैया कराने का भरोसा दिया।

Dinesh Pratap Singh Thakur Piyush Pratap Singh - पीयूष प्रताप सिंह Yogi Adityanath Rakesh Singh Anusthan Singh Anusthan Healthcare नरेन्द्र सिंह फ़ौजी

रायबरेली - सावन महीने में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने की कोशिश।एसपी डॉ यशवीर सिंह ने आधा दर्जन उपनिरीक्षक और 32 सि...
13/07/2025

रायबरेली - सावन महीने में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने की कोशिश।

एसपी डॉ यशवीर सिंह ने आधा दर्जन उपनिरीक्षक और 32 सिपाहियों के हुए तबादले

एसआई योगेश कुमार पायला खीरों थाने से हरचंदपुर थाना भेजे गए

एसआई संजय कुमार सिंह गुरबख्शगंज थाने से डीह थाने पहुंचे

एसआई वीरेन्द्र यादव पुलिस लाइन से गदागंज थाना हरिदत्त मिश्र को हरचंदपुर थाने से बछरावां थाने में मिली तैनाती झरिया सिंह भदोखर से पुलिस लाइन भेजे गए।

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदाता सूची के पुनरीक्षण की अधिसूचना जारी18 जुलाई से पंचायत चुनाव की तैयारी ...
11/07/2025

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदाता सूची के पुनरीक्षण की अधिसूचना जारी

18 जुलाई से पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू।

निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को होगा।

मार्च 2026 में होगा UP पंचायत चुनाव का महासंग्राम

राज्य निर्वाचन अधिकारी राज प्रताप सिंह ने जारी मतदाता पुनरीक्षण का कैलेंडर।

Address

Raebareli

Telephone

+918853274847

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पत्रकार आदित्य बाजपेयी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पत्रकार आदित्य बाजपेयी:

Share