24/09/2025
लखनऊ में फिर दिखा तेंदुआ, इलाके में दहशत का माहौल
राजधानी के कैंट इलाके के रुचि खंड के लोगों ने सड़क के किनारे चहल कदमी करते तेंदुए की फोटो मोबाइल में कैद की है और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम और सक्रिय हो गई।
वन विभाग की टीम ने माइक से अनाउंसमेंट कर लोगों से अंधेरे में घरों से नहीं निकलने की अपील की। तेंदुए के रेस्क्यू के लिए 3 टीम और ट्रैप कैमरे लगाए। हालांकि वन विभाग की टीम तेंदुए को ट्रैप नहीं कर पाई है।