31/05/2023
Top News
1. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव के बारे में एक ऐसा दावा किया, जिसके बाद लोग उनका मजाक बना रहे है राहुल गांधी ने अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को में दिए एक भाषण में गुरु नानक देव की यात्राओं का ज़िक्र करते हुए दावा किया कि वो थाईलैंड गए थे,राहुल गांधी के भाषण का ये हिस्सा सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा. बीजेपी के नेता और दूसरे सोशल मीडिया यूज़र उनकी जानकारी पर सवाल उठाने लगे.
2. आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ( AI) से इंसानी वजूद को ख़तरा हो सकता है.' कई विशेषज्ञों ने इसे लेकर आगाह किया है. ऐसी चेतावनी देने वालों में ओपनएआई और गूगल डीपमाइंड के प्रमुख शामिल हैं, इसे लेकर जारी बयान 'सेंटर फ़ॉर एआई सेफ़्टी' के वेबपेज़ पर छपा है. कई विशेषज्ञों ने इस बयान के साथ अपनी सहमति जाहिर की है विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा है, "समाज को प्रभावित कर सकने वाले दूसरे ख़तरों, मसलन महामारी और परमाणु युद्ध के साथ साथ एआई (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस) की वजह से वजूद पर मौजूद ख़तरे को कम करना वैश्विक प्राथमिकता होनी चाहिए, हालाकि एक दूसरा तबका कहा रहा है की इस बात को बहुत बढ़ा चढ़कर बताया जा रहा है
3. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर पूजा करने के अधिकार की मांग करते हुए वाराणसी कोर्ट में दायर पांच हिंदू महिला उपासकों के मुकदमे की विचारणीयता को चुनौती देने वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी इसका मतलब है की ज्ञानवापी पर नहीं लागू होगा वर्शिप एक्ट।
4. वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी 7.2 फीसदी की दर से बढ़ी है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर जो डाटा दिया गया है, उसके मुताबिक, चौथी तिमाही में जीडीपी की रफ्तार पिछली तिमाही की तुलना में तेज रही है. जनवरी-मार्च 2023 में भारत की यह 6.1 फीसदी दर्ज की गई है.
5. दिल्ली में हुई साक्षी की हत्या के बाद आज प्रतापगढ़ शहर में निकाला गया जस्टिस मार्च,इलाके के तमाम प्रबुद्ध वर्ग, विद्यार्थी परिषद औऱ व्यापारिक लोग रहे मौजूद,साक्षी के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की उठाई गई मांग
6. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड भारत की चार दिन की आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे पर नेपाल के पीएम का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वागत किया गया।
7. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 1988 बैच के IPS विजय कुमार को DG विजिलेंस, DG CBCID के साथ कार्यवाहक DGP UP का अतिरिक्त कार्यभार सौंपे जाने के आदेश CM दिए है, जनवरी 2024 तक रहेगा कार्यकाल, आज ही उन्होने अपना पदभार संभाला
8. IPL2023 के फाइनल मैच का अंत काफी रोमांचक तरीके से हुआ. ने 5वीं बार IPL का खिताब अपने नाम किया. ट्रॉफी को जीतने के बाद CSK की टीम 30 मई को Chennai में स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर में ट्रॉफी के साथ पहुंची. यहां पर उन्होंने ट्रॉफी की विशेष पूजा अर्चना की
9. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सहकारिता के क्षेत्र में अनाज भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी, इसके साथ केंद्र सरकार ने आज इलेक्ट्रॉनिक्स मरम्मत सेवा आउटसोर्सिंग से संबंधित पायलट परियोजना की शुरुआत की। इससे देश को सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित विश्व का सबसे महत्वपूर्ण सहायता केंद्र बनाने में मदद मिलेगी। इससे लाखों रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
10. दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के द्वारा लगाए गए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोपों में एक लड़की इसको नाबालिक बताए गया था उसके चाचा ने मीडिया में आकर कहा है कि लड़की वाली है और एक साजिश के तहत उसका इस्तेमाल किया गया है सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस की जांच में सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं 15 दिन के अंदर दिल्ली पुलिस इस मामले में फाइनल रिपोर्ट दाखिल कर देगी.