APS News

APS News खबर सबसे आगे

11/06/2025

रायबरेली जिले के अमावा विकास खण्ड मे पूर्व माध्यमिक व कंपोजिट विद्यालयों मे समर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका समापन जगह जगह धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। इन कार्यक्रमो के आयोजन मे गुरुजनो ने बच्चो के रचनात्मक व बौद्धिक विकास को खेल खेल मे ज्ञानर्जन कराया। बच्चो ने भी गर्मी की इस मस्ती पाठशाला मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लियाँ।क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों मे मंचितपुर, पहरावा, पिंडारी कला, जरैला, मुजफ्फरपुर, कोडरस बुजुर्ग, पडरई,परिगवा आदि विद्यालयों मे समर कैम्प का आयोजन 21 मई से 10 जून तक संचालित किया गया। इन कैम्पो मे बच्चो ने मेंहदी, रंगोली , बेसिक क्राफ़्ट, संस्कृतिक गतिविधियों,योगा,के हुनर सीखे। बिभिन्न स्कूलों मे गीत संगीत,संस्कृतिक प्रस्तुतियों से बच्चो ने आयोजन को सफल बनाया।खण्ड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह ने शासन की मनसानुरूप कार्यक्रम को सफलतम क्रियान्वयन के लिए सभी को बधाई दी।

अमावा। शुक्रवार को सदर विधायक अदिति सिंह एक अमृत सरोवर को लोकर्पित व तीन गांव मे आयोजित कंबल बितरण समारोह मे गरीबो को कं...
25/01/2025

अमावा। शुक्रवार को सदर विधायक अदिति सिंह एक अमृत सरोवर को लोकर्पित व तीन गांव मे आयोजित कंबल बितरण समारोह मे गरीबो को कंबल बितरण किया। सदर विधायक अदिति सिंह ने बंदी पुर गांव पहुंचकर अमृत सरोवर को लोकर्पित किया।सदर बिधायक का स्वागत खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने पुष्प गुच्छ भेट कर लिया। अमृत सरोवर की भव्यता देखकर सदर विधायक ने बीडीओ संदीप सिंह की जमकर सराहना की।वही बृक्षारोपण भी किया।सदर विधायक रसेहता, पिंडारी खुर्द दुसौती गांव मे आयोजित कंबल बितरण समारोह मे पहुंचकर गरीबो असहायों को कंबल बितरित किया।यह कंबल वितरण समारोह पिंडारी खुर्द मे केतन सिंह दुसौती गांव मे कमल सिंह बजाज द्वारा कराये गये।सदर विधायक ने दुसौती गांव स्थित लोरिक बाबा व चैननी माता के दर्शन कर पूजा अर्चना किया।इस मौके पर सदर बिधायक ने मौजूद लोगो को संम्बोधित करते हुए कहा की विकास का पहिया तेज गति से आगे बढ़ता रहेगा। हमारे दरवाज़े गरीब असहायो के लिए निरंतर खुले रहते हैँ। खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने सभी को आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी जोगेश शुक्ला, एडीओ राजन सिंह ग्राम प्रधान ब्रजेश सिंह केतन सिंह राजेंद्र सिंह दिनेश सिंह धीरेन्द्र यादव गया यादव नागेंद्र सिंह अमर द्विवेदी रमेश कछवाह कमल सिंह बजाज,आदि मौजूद रहे।

रायबरेली जिले के अमावा ब्लॉक मुख्यालय सभागार मे दिव्यांग जनो के लिए एक कैम्प का आयोजन आगामी 20 जुलाई दिन शनिवार किया जाय...
17/07/2024

रायबरेली जिले के अमावा ब्लॉक मुख्यालय सभागार मे दिव्यांग जनो के लिए एक कैम्प का आयोजन आगामी 20 जुलाई दिन शनिवार किया जायेगा!खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया इस कैम्प मे दिव्यांग जनो के लिए ,कृतिम अंग, सहायक उपकरण, विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार का वितरण व पेंशन व रोजगार हेतु दुकान निर्माण संचालन सहायता के लिए पंजीकरण किया जायेगा!इस अवसर का लाभ उठाने हेतु दिव्यांग जन 20 जुलाई को ब्लॉक कार्यालय पर दिव्यांग प्रमाण पत्र 40 फीसदी से अधिक, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व एक दिव्यांगता दर्शाते हुए फोटो के साथ पहुंच कर शासन द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ उठावे!

रायबरेली जिले के अमावा बिकास क्षेत्र के दुसौती गांव मे ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया!चौपाल मे  सभी विभाग के प्रतिनिधि के...
17/11/2023

रायबरेली जिले के अमावा बिकास क्षेत्र के दुसौती गांव मे ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया!चौपाल मे सभी विभाग के प्रतिनिधि के ना पहुंचने पऱ लोगो मे आक्रोश रहा!इस चौपाल मे 3 शिकायत दर्ज की गईं!जिसका त्वरित निस्तारण कर दिया गया!अधिकतम शिकायते विधवा, वृद्ध, दिव्यांग पेंशनो को लेकर की आई !जिसे एडीओ समाज कल्याण ने निस्तारण करने का भरोसा दिलाया!इस मौके पऱ मौजूद अधिकारियो ने अपने विभाग की सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी!
इस चौपाल मे एडीओ पंचायत कमलेश कुमार श्रीवास्तव खण्ड प्रेरक शरद चंद्र तिवारी एडीओ समाज कल्याण जे ई एम आई,वीडीओ सुष्मिता सिंह सुरेश रावत ऐनम सुनीता हल्का लेखपाल हिमासु पाल ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह पंचायत मित्र अजय सिंह पंचायत सहायक विनोद कुमार सिंह उचित दर विक्रेता अनुज सिंह शौचालय केयर टेकर नीता सिंह आशा बहु सीमा सिंह आदि मौजूद रही

सर्दियों में नवजात को हाइपोथर्मिया से बचाकर रखें  नवजात को हाइपोथर्मिया यानि ठंडा बुखार  हो सकता है जो कि सावधानी न बरतन...
13/01/2023

सर्दियों में नवजात को हाइपोथर्मिया से बचाकर रखें

नवजात को हाइपोथर्मिया यानि ठंडा बुखार हो सकता है जो कि सावधानी न बरतने पर घातक साबित हो सकता है | हाइपोथर्मिया की स्थिति में नवजात के शरीर का तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस से कम हो जाता है या नवजात का शरीर पर्याप्त गर्मी नहीं पैदा कर पाता है | समय से हाइपोथर्मिया के लक्षणों को पहचानकर हम किसी दुर्घटना से बच सकते हैं |
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी(बाल रोग विशेषज्ञ) डा. वीरेन्द्र सिंह बताते हैं कि नवजात आसानी से हाइपोथर्मिया की गिरफ्त में आ जाते हैं क्योंकि उनकी त्वचा पतली होती है और वसा भी कम होता है |
यदि नवजात में हाइपोथर्मिया के लक्षण दिखाई दें तो सबसे पहले उसे माता/पिता/देखभालकर्ता द्वारा सीने से लगाकर कंगारू मदर केयर (केएमसी) देकर उसके शरीर का तापमान नियंत्रित करना चाहिए | इसके साथ ही जिस कमरे में नवजात रहता है, उसे भी गरम रखना चाहिए |
जाड़े में नवजात को सामान्य की अपेक्षा ज्यादा कपड़े पहनाए/ढक कर रखें, विशेष ध्यान रखें कि नवजात को सांस लेने मे दिक्कत न हों | बच्चे के हाथ, पैर व सिर ढक कर रखें | उन्हें खुला नहीं छोड़ना चाहिए | माँ का दूध अवश्य पिलाएँ, यह हाइपोथर्मिया से बचाता है |
हाइपोथर्मिया के प्रबंधन के लिए सबसे जरूरी इससे बचाव है | ऐसी स्थिति आने ही नहीं देनी चाहिए | इसके लिए जन्म के तुरंत बाद नवजात को माँ के पेट पर, पेट के बल लिटा दिया जाता है या प्री हीटेड बेसिनेट में रखा जाता है | बच्चे को कपड़े से पोंछकर सुखाना चाहिए, शरीर को गर्म शीट में लपेटना चाहिए और सिर को भी ढक देना चाहिए | हाइपोथर्मिया की स्थिति में न तो बच्चे का वजन लेना चाहिए और न ही उसको नहलाना चाहिए |
हाइपोथर्मिया के लक्षण हैं - नवजात के हाथ, पैर व पेट ठंडा होना, सुस्त होना, सांस धीमी चलना, रोते समय आवाज कम होना या आवाज का न निकलना, अनियमित धड़कन, खून में आक्सीजन का निम्न स्तर हैं |

अमावा।गुरुवार को ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व मे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ से प्रियंका गांधी का जन्म दिवस धूम धाम से बन...
13/01/2023

अमावा।गुरुवार को ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व मे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ से प्रियंका गांधी का जन्म दिवस धूम धाम से बनाया।सभी एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी। पंच कन्याओ ने केक काटकर प्रियंका गांधी का जन्म दिन मनाया। इस अवसर पर ग्राम सभा के चौकीदारो व ब्रद्ध बुजुर्गो को कंबल बितरित किया। कडाके की सर्दी मे कंबल पाकर गरीबो के चेहरे पर खुशी छलक पड़ी। इस अवसर पर सभी को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष अशरफ खान ने कहा हमारी नेता प्रियंका गाँधी के जन्म दिवस को गरीब असहाय की मद्त के रूप मे मनाया गया।इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अशरफ खान सफीर खान आर के सिंह मुनेश्वर यादव शिव बहादुर चौधरी प्रेम शंकर राज बहादुर मौर्य राजू मिश्रा सलीम खान मिराज आशीष द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

अमावां ।  गुरुवार को डीपीआरओ गिरीश चंद क्षेत्र के स्थानीय गांव व सिधौना में बन रहे आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया । जहां ...
13/01/2023

अमावां । गुरुवार को डीपीआरओ गिरीश चंद क्षेत्र के स्थानीय गांव व सिधौना में बन रहे आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया । जहां स्थानीय गांव में डीपीआरओ को को बताया गया की आर आर सी सेंटर के लिए लेखपाल द्वारा जमीन का प्रस्ताव नहीं दिया गया है । वही सिधौना में चल रहे निर्माण कार्य में कुछ सुधार कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं ।
गुरुवार की शाम डीपीआरओ गिरीशचंद्र ने क्षेत्र के सिधौना गांव में चल रहे नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान नाली में बनाए जा रहे फिल्टर चेंबर व सिल्ट चेंबर मानक के अनुरूप ना मिलने पर उनको तुरंत मानक के अनुरूप बनवाने के लिए निर्देशित किया । पूरे गोसाई गांव में निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर के निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां मिलने पर उन्हें दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए । वहीं स्थानीय गांव में आरआरसी सेंटर के निरीक्षण के लिए पहुंचे डीपीआरओ को प्रधान प्रतिनिधि ने बताया आरआरसी सेंटर निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव नहीं मिल सका है । जिसके कारण निर्माण कार्य शुरू कराया जा सका है । डीपीआरओ गिरीश चंद ने बताया सिधौना व अमावा का निरीक्षण किया गया था । जहां सिधौना में पंचायत सचिवालय व सामुदायिक शौचालय व चल रहा काम संतोषजनक पाया गया । कुछ सुधार के निर्देश दिए गए हैं । जबकि अमावा में निर्मित पंचायत भवन संतोषजनक स्थिति में मिला तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गया यादव की सराहना की। आरआरसी निर्माण के लिए लेखपाल का प्रस्तावना नही मिल पाने के कारण काम नहीं शुरू कराया जा सका है । जमीन का प्रस्ताव तत्काल दिलाए जाने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित किया गया है ।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गया प्रसाद यादव मतीन खान ग्राम पंचायत अधिकारी मोहित सिंह नाहिद अनवर महेंद्र शुक्ला आशुतोष गुप्ता ए डी ओ पंचायत प्रण वीर प्रताप सिंह मौजूद रहे।

अमावा।मिल एरिया थाना क्षेत्र के देवानंदपुर मोहल्ले मे एक परिवार की खुशिया उस समय मातम मे बदल गई।जब बिटिया की शादी के खरी...
10/01/2023

अमावा।मिल एरिया थाना क्षेत्र के देवानंदपुर मोहल्ले मे एक परिवार की खुशिया उस समय मातम मे बदल गई।जब बिटिया की शादी के खरीददारी कर दिल्ली से बस से वापस लौटते समय बस ट्रक से टकराकर खाई मे पलट गई।इस दर्दनाक घटना मे मा बेटी के साथ बेटी की जेठानी के 5 वर्षीय मासूम लड़के की मौत हो गई ।घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक देवानंदपुर मोहल्ला निवासी संजय तिवारी की छोटी बिटिया लवी की शादी 26 जनवरी को होनी है।संजय की बड़ी बेटी का पति दिल्ली मे नौकरी करता है।शादी की खरीददारी के लिए संजय की पत्नी अनीता बड़ी बेटी संजना व संजना की डेढ़ वर्षीय बेटी व जेठानी दीपा व जेठानी का लड़का देवांस व एक अन्य कुल 6 लोग दिल्ली गये थे।रविवार को समान की खरीद कर बाल्वो बस की केबिन मे बैठ कर घर वापस लौट रहे थे।तभी रात तकरीबन 10 बजे यमुना ऐकसप्रेस वे पर कन्नौज जिले के पास बस ट्रक से टकराकर खाई मे पलट जाने से दो दर्जन घायलों को लोगो ने कन्नौज अस्पताल पहुंचाया।इस घटना मे अनीता 50 वर्ष संजना 30 वर्ष व देवांस 5 वर्ष की मौत हो गई ।और संजना की डेढ़ वर्षीय बेटी व जेठानी दीपा व दीपा का एक अन्य बेटा घायल हो गया।इस घटना के बाद मोहल्ले मे मातम पसरा हुआ है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

सर्दी में बच्चे व बुजुर्ग बरतें विशेष सावधानी डा0 वीरेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है ऐ...
10/01/2023

सर्दी में बच्चे व बुजुर्ग बरतें विशेष सावधानी
डा0 वीरेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी

इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है ऐसे में सभी आयु वर्ग के लोगों को सेहत का ध्यान रखना चाहिए | बच्चों एवं बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए |
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताते हैं कि सर्दी में नसें सिकुड़ जाती हैं और यह नसें बाहरी तापमान के प्रति अति संवेदनशील होती हैं | नसें सिकुड़ने पर ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है | उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति की नसों में 40 फीसद रुकावट पहले से कोलेस्ट्रॉल के कारण है तो उसमें हृदय रोग के लक्षण दिखाई नहीं देंगे लेकिन ठंड के कारण नसों के सिकुड़ने से यह रुकावट 70 से 80 फीसद हो सकती है जो कि एन्जाइना या हृदय रोग के रूप में प्रकट हो सकती है | इसलिए जनसामान्य से अपील है कि शरीर को गरम रखें| टोपी, मफ़लर, दस्ताना, मोजे और गरम कपड़े पहने | गुनगुना पानी पीयेँ, गरम कमरे से निकलकर अचानक ठंडे में न जाएँ | हल्का सुपाच्य भोजन करें क्योंकि गरिष्ठ (भारी)भोजन को पचाने के लिए पेट का रक्त संचार बढ़ जाता है और हृदय का रक्त संचार कम हो जाता है | जिससे हृदय की समस्याएं बढ़ जाती हैं | इसलिए जंक फूड, मिठाई व तले भुने खाद्य पदार्थों का सेवन कम से कम करें | इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है | इसके अलावा प्रोसेस्ड मीट और डेयरी उत्पादों का सेवन भी कम से कम करें | ठंड के मौसम में शरीरिक ग्रतिविधियाँ कम हो जाती हैं ऐसे में हल्का भोजन ही शरीर के लिए फायदेमंद होता है |
उन्होंने बताया कि जिन रोगियों का ब्लड प्रेशर अथवा ह्रदय रोग का पहले से इलाज चल रहा है उन्हें चिकित्सक को दिखाकर सलाह ज़रूर लेनी चाहिए | इसके अलावा डिस्प्रिन की गोली अवश्य रखें | आकस्मिक परिस्थिति में चिकित्सक के परामर्श पर एक गोली चबाकर गुनगुने पानी से पी लें | यह खून को पतला करती है जिससे हृदयघात की स्थिति में मृत्यु की संभावना 25 फ़ीसद तक कम हो जाती है और रोगी को अस्पताल तक ले जाने का समय मिल जाता है |

जिले के अमावा  ब्लॉक सभागार मे बुधवार को तीन दिवसीय लोकोस एप गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ।इस कार्यक्रम मे...
29/12/2022

जिले के अमावा ब्लॉक सभागार मे बुधवार को तीन दिवसीय लोकोस एप गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ।इस कार्यक्रम मे 27 महिलाओ को प्रमाणपत्र वितरित किये गये।इस कार्यक्रम मे प्रमाण पत्र वितरित करते हुए एपीओ सुधाँसू बाजपेई ने कहा की इस प्रशिक्षण के बाद महिलाये सरकारी डाटा को ऑनलाइन कर अपनी आय मे बृद्धि कर पायेगी।राष्ट्रीय आजीविका मिशन प्रबंधक राजकुमार ने कहा की समूह सखी इस कार्य को आगे बढ़ाएंगी।इस कार्यक्रम मे महिलाओ द्वारा सस्कृतिक प्रस्तुति लोगो द्वारा सराही गई।इस मौके पर एपीओ सुधाँसू बाजपेई ब्लॉक मिशन प्रबंधक संदीप कुमार मैनेजर राज कुमार सुरेश रावत राजकुमारी सरद चंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

अमावा।शनिवार को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने कई ग्राम पंचायतो मे चौपाल लगाकर लोगो की समस्याओ से रूब...
25/12/2022

अमावा।शनिवार को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने कई ग्राम पंचायतो मे चौपाल लगाकर लोगो की समस्याओ से रूबरू हुए।श्री सिंह ने कई नाला व सड़को का शिलान्यास भी किया।और मौजूद गरीब असहायो को कंबल वितरित किया।राज्य मंत्री श्री सिंह का जगह जगह फूल मालाओ से स्वागत हुआ।घुराडीह गाव मे ग्राम प्रधानों ने 51 किग्रा की माला पहनाकर स्वागत किया।राज्यमंत्री श्री सिंह ने डिघिया, सिधौना, खैरहना व घुराडीह व मंचितपुर में चौपाल लगाई।घुराडीह खैरहना मंचितपुर आदि गांव सड़को व नाले का शिलान्यास किया।भीषण सर्दी के मददेंजर गरीब जरूरतमंद लोगो को कम्बल भी वितरित किया |मौजूद लोगो को संम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा की इस ब्लाक में का निवासी होना हमारे लिए गौरव का बिषय है। मुझे इस पद तक पहुंचाने मे इस ब्लाक के लोगो का बड़ा योगदान रहा है । मंत्री जी ने मौजूद किसानो से कहा की आप लोग नयी तकनिकी से अपनी खेती करे हमारे विभाग के अधिकारीयों
द्वारा आप लोगो का पूरा सहयोग किया जायेगा|इस चौपाल में पूर्व ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष धनंजय प्रताप सिंह राज कुमार सिंह नीरज सिंह ग्राम प्रधान दिनेश सिंह राजेंद्र सिंह राजन मौर्य लक्ष्मीकांत रावत धीरेन्द्र सिंह यादव संतोष सिंह राजू खान अखिल गौतम सईद खान सुनील खा, मतीन खान , ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह मंजेश सिंह जय सिंह नबाब सिंह शिव कुमार सिंह संजय सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

अमावां ।शनिवार को परिषदीय व निजी विद्यालयों  क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया।स्वामी दयानंद इंटर कालेज घुराडीह मे नन्हें...
25/12/2022

अमावां ।शनिवार को परिषदीय व निजी विद्यालयों क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया।स्वामी दयानंद इंटर कालेज घुराडीह मे नन्हें बच्चों ने चटपटे चुटकुलों को सुनाकर लोगो का मन मोह लिया। निजी स्कूलों मे चौहान शिक्षा निकेतन व के वी आर विद्यालय डडैया आदर्श विद्यालय अमावा ऐस जी ऐस विद्यालय सिधौना मे कार्यक्रम आयोजित कर क्रिसमस डे मनाया गया। प्राथमिक विद्यालय मंचितपुर के बच्चो ने सस्कृतिक प्रस्तुति के साथ सेंटा क्लाज बनकर बच्चो को उपहार बितरित किया।इस मौके पर प्रधानाध्यापिका के ज्योति ने कहा कि पद तरह के कार्यक्रमों के आयोजन करने से बच्चों में उत्साह की वृद्धि होती है। जिससे बच्चों का मनोबल मजबूत होता है।इस मौके पर के ज्योति सतेंद्र सिंह विनय कुमार दीक्षित राहुल अवस्थी दिलीप सिंह आर के मौर्य बलीकरण मौर्य राज कुमार सिंह के के सिंह माधवी सिंह ज्योति वर्मा ज्योति सिंह शालिनी द्विवेदी कृष्ण कुमारी प्रीति यादव आदि मौजूद रही।

Address

Raebareli

Telephone

+919161616271

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when APS News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to APS News:

Share