11/06/2025
रायबरेली जिले के अमावा विकास खण्ड मे पूर्व माध्यमिक व कंपोजिट विद्यालयों मे समर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका समापन जगह जगह धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। इन कार्यक्रमो के आयोजन मे गुरुजनो ने बच्चो के रचनात्मक व बौद्धिक विकास को खेल खेल मे ज्ञानर्जन कराया। बच्चो ने भी गर्मी की इस मस्ती पाठशाला मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लियाँ।क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों मे मंचितपुर, पहरावा, पिंडारी कला, जरैला, मुजफ्फरपुर, कोडरस बुजुर्ग, पडरई,परिगवा आदि विद्यालयों मे समर कैम्प का आयोजन 21 मई से 10 जून तक संचालित किया गया। इन कैम्पो मे बच्चो ने मेंहदी, रंगोली , बेसिक क्राफ़्ट, संस्कृतिक गतिविधियों,योगा,के हुनर सीखे। बिभिन्न स्कूलों मे गीत संगीत,संस्कृतिक प्रस्तुतियों से बच्चो ने आयोजन को सफल बनाया।खण्ड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह ने शासन की मनसानुरूप कार्यक्रम को सफलतम क्रियान्वयन के लिए सभी को बधाई दी।