02/08/2025
रायबरेली में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आवाह्न एवं अटेवा के प्रदेशीय आवाह्न पर आज शिक्षकों, कर्मचारियों और पंचायत कर्मियों ने निकल गई "रोष मार्च" यात्रा।
अटेवा पेंशन बचाओ मंच की तरफ से निकाला गया मार्च विकास भवन, डिग्री कॉलेज चौराहा, अग्निशमन दफ्तर, पुलिस ऑफिस होते हुए कलेक्टर दफ्तर पहुँचा। शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारियों ने प्रतिभाग कर पुरानी पेंशन की बहाली न होने, बढ़ते निजीकरण और विद्यालय मर्जर के ख़िलाफ़ अपना रोष व्यक्त किया।