डेली न्यूज अमेठी

डेली न्यूज अमेठी Web news

06/06/2025

#अमेठी MYogiAdityanath राजा मयंकेश्वर शरण सिंह Kishori Lal Sharma

#तिलोई से #गौरीगंज जिला मुख्यालय तक नहीं है सरकारी बस सेवा:

70

किमी तक की दूरी तय करने को मजबूर ग्रामीण, डग्गामार वाहनों का सहारा
#

22/05/2025

अमेठी जनपद के तिलोई सर्कल में तैनात क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह सीओ कुशीनगर बनाए गए,

21/05/2025

#अमेठी जीवन मिशन में ठेकेदार की लापरवाही

अमेठी में 376 लाख की टंकी अधूरी, सोलर पैनल गायब; सालों से काम बंद

#अमेठी के #ठोकरपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकी का निर्माण कार्य पिछले चार साल से रुका हुआ है। 376.60 लाख रुपये की इस परियोजना में अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है।

टंकी की आधारशिला रखने के बाद कुछ समय तक काम चला। फिर निर्माण कार्य पूरी तरह से रुक गया। इससे ग्रामवासियों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। टंकी परिसर में लगे सोलर पैनल भी चोरी हो गए हैं। हालांकि, इस चोरी की कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। PMO India MYogiAdityanath Kishori Lal Sharma

20/05/2025

#अमेठी में सोते हुए युवक की हत्या

पत्नी को बंधक बनाकर 6 लोगों ने हथौड़े से मारा,

#अमेठी के #मोहनगंज थाना क्षेत्र के #भादसाना पंचायत में स्थित पूरे राजा का पुरवा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बीती रात करीब दो बजे इजहार नाम के युवक की हत्या कर दी गई।
SP Amethi

16/05/2025

#अमेठी में पुलिस मुठभेड़,
डकैती की योजना बना रहे 7 अपराधी गिरफ्तार, 2 को लगी गोली
SP Amethi

15/05/2025

#अमेठी में का सपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

वैवाहिक समारोह में शामिल होने पहुंचे सपा अध्यक्ष,

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार अमेठी पहुंचे। वे एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने आए थे।

उनके आगमन की सूचना मिलते ही पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता एकत्रित हो गए। #इन्हौना में उनके काफिले के पहुंचते ही हजारों कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। पूरा क्षेत्र अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा।

#सिंहपुर

07/05/2025

" #अमेठी के #सिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई। अधीक्षक डॉ. सुनील चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया।स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ को आपात स्थितियों में तत्काल प्रतिक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।"

06/05/2025

#अमेठी: सिंदुरवा गांव में पसरा मातम, शादी की खुशियां बदलीं मातम में – सड़क हादसे में चार की मौत, दस घायल

04/05/2025

तिलोई में 38 डिग्री तापमान के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश, ओले भी गिरे

06/04/2025

#अमेठी को मिली स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी सौगात

स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने 6 मातृत्व और 4 पुलिस एम्बुलेंस को किया रवाना

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने रामनवमी के अवसर पर अमेठी जनपद को बड़ी सौगात दी। उन्होंने तिलोई राज भवन से 10 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राजा मयंकेश्वर शरण सिंह

06/04/2025

जमीन की फर्जी रजिस्ट्री से रिटायर्ड फौजी परेशान

अमेठी में 5 बीघा जमीन का फर्जी बैनामा, डीएम ने दिए जांच के आदेश

MYogiAdityanathKishori Lal Sharma  #अमेठी
19/01/2025

MYogiAdityanathKishori Lal Sharma #अमेठी

Address

Utter Pradesh
Raebareli
229126

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when डेली न्यूज अमेठी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to डेली न्यूज अमेठी:

Share