डेली न्यूज अमेठी

डेली न्यूज अमेठी Web news

10/11/2025

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 'जन एकता यात्रा'

हेडलाइन लिखें..

राज्य राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने अमेठी में किया शुभारंभ
@

#अमेठी के #तिलोई विधानसभा में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को 'जन एकता यात्रा' का आयोजन किया गया। हनुमान मंदिर शाहमऊ से इस यात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह मुख्य अतिथि रहे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव का संदेश फैलाना था। राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने दीप प्रज्वलन और सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

यात्रा में सैकड़ों की संख्या में नागरिक, छात्र, महिला समूह, समाजसेवी और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' और 'जहाँ सरदार, वहाँ एकता' जैसे नारे गूंजते रहे, जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति का संदेश प्रवाहित हुआ।

 #अमेठी में विवाहिता की संदिग्ध हालात में जलकर मौतः मायके वालों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप, 8 साल पहले हुई थी...
07/11/2025

#अमेठी में विवाहिता की संदिग्ध हालात में जलकर मौतः मायके वालों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप, 8 साल पहले हुई थी शादी

अमेठी जिले के #इन्होंना थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में शुक्रवार को 35 वर्षीय विवाहिता आंचल गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर आंचल की जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाजार शुकुल कस्बा निवासी जगदीश प्रकाश गुप्ता ने बताया कि उनकी बेटी आंचल की शादी आठ साल पहले राजापुर के सुशील गुप्ता उर्फ बड़े बऊवा से हुई थी। विवाह के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे।

जगदीश प्रकाश के अनुसार, शुक्रवार सुबह उनके दामाद सुशील ने फोन कर बताया कि उसका आंचल से झगड़ा हो गया है। करीब आधे घंटे बाद सुबह 11:02 बजे सुशील ने फिर फोन किया और बताया कि आंचल ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है।

जब आंचल के परिजन राजापुर गांव पहुंचे, तो उन्हें आंचल का झुलसा हुआ शव मिला। जगदीश प्रकाश गुप्ता और आंचल के भाई जीत कुमार ने दावा किया कि ससुराल वालों ने आंचल को जलाकर मारा है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका पहले भी दो बार घर के पीछे तालाब और कुएं में गिर चुकी थी, जहां से लोगों ने उसे बाहर निकाला था। घटनास्थल पर पहुंची फील्ड यूनिट ने साक्ष्य एकत्र किए।

#इन्हौंना थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि फिलहाल मायके पक्ष से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। आंचल अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। उनकी मौत से पिता जगदीश प्रकाश गुप्ता और मां किरन गुप्ता गहरे सदमे में हैं। मृतका की दो बेटियां, शुभी और काव्या, अपनी मां की मौत से बिलख रही हैं।

 #अमेठी में गोलीकांड के दो आरोपी गिरफ्तारःपुरानी रंजिश में हुई थी वारदात, अन्य हमलावरों की तलाश जारीअमेठी पुलिस ने एक गो...
07/11/2025

#अमेठी में गोलीकांड के दो आरोपी गिरफ्तारः

पुरानी रंजिश में हुई थी वारदात, अन्य हमलावरों की तलाश जारी

अमेठी पुलिस ने एक गोलीकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी #गौरीगंज थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मारी गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत गौरीगंज पुलिस को यह सफलता मिली है।

07/11/2025

#अमेठी में मछली व्यवसायी की संदिग्ध मौतः

कब्रिस्तान के पास मिला गंभीर हालत में, परिजन बोले-पीटकर मार डाला

अमेठी में एक मछली व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बीती रात घर से निकले 45 वर्षीय राजू का शव एक कब्रिस्तान के पास गंभीर हालत में मिला। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने राजू की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

यह घटना #इन्हौना थाना क्षेत्र के कस्बे की है। मोहल्ला पूरे मियां मौलाना पीर दरगाह के पास रहने वाले राजू पुत्र सफीर रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर रात करीब 8 बजे घर लौटे थे। घर में सामान रखने के बाद वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर निकल गए। कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब राजू घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

भोर करीब साढ़े तीन बजे राजू कस्बे के ही कब्रिस्तान रहमान शाह की दीवार के किनारे गंभीर हालत में पड़े मिले। परिजनों ने तुरंत उन्हें निजी अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, राजू ने अस्पताल ले जाते समय बताया था कि कुछ लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा है, हालांकि वह किसी का नाम नहीं बता पाए।

 #अमेठी में 10 फीट गहरे गड्ढे में पलटा ट्रकःचालक-खलासी घायल, लाखों का चूनी बर्बाद, झपकी आने से हुआ हादसा #अमेठी जिले के ...
07/11/2025

#अमेठी में 10 फीट गहरे गड्ढे में पलटा ट्रकः

चालक-खलासी घायल, लाखों का चूनी बर्बाद, झपकी आने से हुआ हादसा

#अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक ट्रक 10 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक और खलासी घायल हो गए, जबकि लाखों रुपए का चूनी बर्बाद हो गया। सुबह लगभग 4:30 बजे सहजीपुर फाटक के पास हुई यह घटना एक तेज रफ्तार ट्रक (संख्या यू.पी. 33 टी 2020) के साथ हुई।

Amethi Police
01/11/2025

Amethi Police

 #अमेठी
01/11/2025

#अमेठी

 #तिलोई
01/11/2025

#तिलोई

 #अमेठी। साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर रोकथाम और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद अमेठी में पुलिस प्रशासन ने विशेष...
31/10/2025

#अमेठी। साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर रोकथाम और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद अमेठी में पुलिस प्रशासन ने विशेष जागरूकता अभियान चलाया। शासन के निर्देश पर आयोजित इस अभियान का नेतृत्व सीओ तिलोई दिनेश कुमार मिश्रा ने किया, जबकि कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह के कुशल संचालन में मोहनगंज थाना पुलिस ने शाहमऊ बाजार सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जनता से संवाद स्थापित कर साइबर अपराधों से सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की।

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने लोगों को समझाया कि वर्तमान समय में साइबर अपराधी विभिन्न बहानों से लोगों को ठगी का शिकार बना लेते हैं। वे बैंक खाते बंद होने, KYC अपडेट, बिजली बिल भुगतान, लोन सुविधा, इनाम और लॉटरी का लालच देकर मोबाइल फोन, मैसेज, सोशल मीडिया, ई-मेल तथा व्हाट्सएप के माध्यम से धोखाधड़ी करते हैं। ऐसे में किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें तथा अपने ATM पिन, UPI पासवर्ड, OTP, बैंक खाता संख्या व अन्य गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें।

पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों, राहगीरों, युवाओं और महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि “सतर्कता ही सुरक्षा है” और किसी भी संदिग्ध कॉल अथवा संदेश की सूचना तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा निकटतम थाने में दें। पुलिस द्वारा मौके पर पम्पलेट वितरित कर साइबर अपराधों से संबंधित विस्तृत जानकारी भी साझा की गई।

सीओ तिलोई ने कहा कि पुलिस लगातार आमजन तक सुरक्षा जागरूकता पहुंचाने का प्रयास कर रही है, ताकि जिले में कोई भी नागरिक साइबर ठगी का शिकार न हो। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि पुलिस की सक्रियता के साथ-साथ जनता की सतर्कता भी अत्यंत आवश्यक है।

अभियान के दौरान मोहनगंज थाना पुलिस बल, चौकी प्रभारी, बीट पुलिसकर्मी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 #अमेठी में सचिन कुमार सिंह, आई.ए.एस. द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी के पद का कार्यभार ग्रहण किया गया।
31/10/2025

#अमेठी में सचिन कुमार सिंह, आई.ए.एस. द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी के पद का कार्यभार ग्रहण किया गया।

Address

Utter Pradesh
Raebareli
229126

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when डेली न्यूज अमेठी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to डेली न्यूज अमेठी:

Share