21/05/2025
#अमेठी जीवन मिशन में ठेकेदार की लापरवाही
अमेठी में 376 लाख की टंकी अधूरी, सोलर पैनल गायब; सालों से काम बंद
#अमेठी के #ठोकरपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकी का निर्माण कार्य पिछले चार साल से रुका हुआ है। 376.60 लाख रुपये की इस परियोजना में अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है।
टंकी की आधारशिला रखने के बाद कुछ समय तक काम चला। फिर निर्माण कार्य पूरी तरह से रुक गया। इससे ग्रामवासियों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। टंकी परिसर में लगे सोलर पैनल भी चोरी हो गए हैं। हालांकि, इस चोरी की कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। PMO India MYogiAdityanath Kishori Lal Sharma