
05/09/2025
*मदद की अपील*
श्री राम आधार अग्रहरि उर्फ पप्पू सुपुत्र स्व.बुद्धी लाल अग्रहरि उम्र-लगभग 48 वर्ष, निवासी-दीनगंज पोस्ट-भीमगंज,डलमऊ जनपद-रायबरेली की दोनों किडनियां खराब हो गई है। इनका उपचार पी.जी.आई.,चंडीगढ़ में लगभग 2 वर्षों से चल रहा है। लगभग पांच लाख रुपया अब तक के उपचार में खर्च हो चुका है। संस्थान के चिकित्सकों के अनुसार किडनी प्रत्यारोपण के द्वारा ही श्री राम आधार का जीवन बचाया जा सकता है। इनकी पत्नी श्रीमती कलावती अग्रहरि अपनी किडनी पति को दान करने के लिए सहमत है। संस्थान के चिकित्सकों के अनुसार किडनी प्रत्यारोपण में लगभग 5 से 6 लाख रुपए का खर्च आएगा। माह मार्च-2025 में रु.131500/- का सहयोग मुख्यमंत्री राहत कोष से इनको प्राप्त हुआ है। संस्थान द्वारा किडनी प्रत्यारोपण की तिथि भी अतिशीघ्र निर्धारित की जानी है।परंतु इनके पास इस कार्य के लिए शेष धनराशि नहीं है। श्री रामअधार जी की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है। ये इक्का-तांगा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे।इनकी बीमारी के बाद से इनका परिवार भीषण मुसीबतों का सामना कर रहा है।
बन्धुओं,पीड़ित की सहायता मानव का सर्वोपरि धर्म है। आपके छोटे से सहयोग से अपने समाज के एक परिवार की खुशियां वापस लाई जा सकती है। आपसे सबसे विनम्र निवेदन है कि इस परिवार की यथाशक्ति सहायता करने की कृपा करें। सहायता राशि हेतु श्रीमती कलावती के बैंक खाता का विवरण निम्नलिखित है-
Name- Mrs. Kala Wati
A/C no.58900100005192
Bank- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank
Branch- Pakhrauli
IFS Code-BARB0BUPGBX
PhonPe- 9682020296
श्री अभिषेक कुमार(पुत्र)