NAYAB TIMES

NAYAB TIMES Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from NAYAB TIMES, Media/News Company, Raebareli.

*लोग टूट जाते हैं घर बनाने में........तुम बाज़ नही आते परिवार को रुलाने में*मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियो...
21/08/2022

*लोग टूट जाते हैं घर बनाने में........तुम बाज़ नही आते परिवार को रुलाने में*

मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियों को स्वस्थ शरीर एवं लम्बी उम्र दे और *"कोरोना वेरिएंट महामारी ओमिक्रोन" से इस जहान को मुक्त रख खुदा* आज के दिन की *हार्दिक शुभकामनाएं/मुबारक* हो.. रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..!
अपने अंदाज में मस्ती से रहा करता हूँ वो साथ हमारे हैं जो कुछ दूर चला करते हैं । हम आज है डॉ०राजीव चौधरी "वरिष्ठ परामर्शदाता/वरि०ह्र्दय रोग विशेषज्ञ" *सेवानिवृत्ति* जिला चिकित्सालय पुरूष रायबरेली साहेब के साथ.....!
कृत्य:नायाब टाइम्स

*अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* शुभ रविवार

*जिला अधिकारी ने तहसील महराजगंज में महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को खिलाई खीर*रायबरेली,जनपद की तेजतर्रार कर्मठ जिलाधिकारी...
20/08/2022

*जिला अधिकारी ने तहसील महराजगंज में महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को खिलाई खीर*
रायबरेली,जनपद की तेजतर्रार कर्मठ जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी ने तहसील महराजगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर दिनाँक 20 अगस्त 2022 को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा महिलाओं व बच्चों अन्न प्रशासन से सम्बन्धित जागरूकता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा गर्भवती महिलाओं को रस्मों रिवाज करके गोद भराई की तथा बच्चों को अन्न प्रशासन में खीर भी खिलाई। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील महराजगंज के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।
कृत्य:नायाब टाइम्स

*इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलयही राजेउन* 😭😭😭"मशहूर,ज०सदाक़त हुसैन सिद्दीकी "प्रधानचार्य - सेवानिवृत्ति" उ०प्र०शिक्षा विभाग फ...
20/08/2022

*इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलयही राजेउन* 😭😭😭
"मशहूर,ज०सदाक़त हुसैन सिद्दीकी "प्रधानचार्य - सेवानिवृत्ति" उ०प्र०शिक्षा विभाग फतेहपुर (89वर्ष) वल्द मरहूम रियासत अली का इन्तेकाल हो गया" !
अल्लाह पाक उनकी मगफिरत फरमाए और उनके दरजात को बुलंद फरमाए 🤲🤲🤲🤲🤲🤲
फतेहपुर, *दिल अज़ीज ज०सदाक़त हुसैन वल्द मरहूम रियासत हुसैन "प्रधानाचार्य-सेवानिवृत्ति" उ० प्र०शिक्षा विभाग फतेहपुर साहब, निवासी, इमाम गंज (जी०आई०सी०) जी० टी० रोड, सदर तहसील, फतेहपुर (उ०प्र०) थाना कोतवाली क्षेत्र का लम्बी बीमारी के बाद आज दिनाँक 19 अगस्त 2022 शुक्रवार को अपरांत 2 बजे इंतेक़ाल हो गया। मरहूम सदाक़त हुसैन अपने पीछे दो पुत्र सफात हुसैन, सफ़क़त 'नूर' हुसैन एवं पुत्रीयौ व पौत्र पौत्रियों से भरा परिवार छड़कर इस जहाँन से कूच कर गए। वो जी०टी०रोड, जी०आई०सी०इण्टर कालेज ईमाम गंज तकिया में अपने आवास पर दोनों पुत्रों के साथ रहते थे। मरहूम सदाक़त हुसैन सिद्दीकी वल्द मरहूम रियासत अली के जनाजे को बाद नमाजे फजिर "कब्रस्तान" में दिनाँक 20 अगस्त 2022 शनिवार को सुपरदे खाक कर दिया गया। गौरतलब हो कि मरहूम सदाक़त हुसैन सिद्दीकी हाजी नियाजुद्दीन शेख,मरहूम महेताब अली,मरहूम असद अली व नायाब अली लखनवी "सम्पादक" नायाब टाइम्स लखनऊ के बहनोई थे।
कृत्य:नायाब टाइम्स

*लोग टूट जाते हैं घर बनाने में........तुम बाज़ नही आते हो खान पान सुधार ने में*मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राण...
19/08/2022

*लोग टूट जाते हैं घर बनाने में........तुम बाज़ नही आते हो खान पान सुधार ने में*

मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियों को स्वस्थ शरीर एवं लम्बी उम्र दे और *"कोरोना वेरिएंट महामारी ओमिक्रोन" से इस जहान को मुक्त रख खुदा* आज के दिन की *हार्दिक शुभकामनाएं/मुबारक* हो.. रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..!
अपने अंदाज में मस्ती से रहा करता हूँ वो साथ हमारे हैं जो कुछ दूर चला करते हैं । हम आज है डॉ०राजेश कुमार श्रीवास्तव "वरि०परामर्शदाता/ह्र्दय रोग विशेषज्" डॉ०श्यामा प्रसाद मुखर्जी सीविल चिकित्सालय लखनऊ साहेब के साथ.....!
कृत्य:नायाब टाइम्स

*अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* शुभ शनिवार

*इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलयही राजेउन* 😪😪😪😪"मशहूर,ज०सदाक़त हुसैन सिद्दीकी "प्रधानचार्य - सेवानिवृत्ति" उ०प्र०शिक्षा विभाग ...
19/08/2022

*इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलयही राजेउन* 😪😪😪😪
"मशहूर,ज०सदाक़त हुसैन सिद्दीकी "प्रधानचार्य - सेवानिवृत्ति" उ०प्र०शिक्षा विभाग फतेहपुर (89वर्ष) वल्द मरहूम रियासत अली का इन्तेकाल हो गया" !
अल्लाह पाक उनकी मगफिरत फरमाए और उनके दरजात को बुलंद फरमाए 🤲🤲🤲🤲🤲🤲
फतेहपुर, *दिल अज़ीज ज०सदाक़त हुसैन वल्द मरहूम रियासत हुसैन "प्रधानाचार्य-सेवानिवृत्ति" उ० प्र०शिक्षा विभाग फतेहपुर साहब, निवासी, इमाम गंज (जी०आई०सी०) जी० टी० रोड, सदर तहसील, फतेहपुर (उ०प्र०) थाना कोतवाली क्षेत्र का लम्बी बीमारी के बाद आज दिनाँक 19 अगस्त 2022 शुक्रवार को अपरांत 2 बजे इंतेक़ाल हो गया। मरहूम सदाक़त हुसैन अपने पीछे दो पुत्र सफात हुसैन, सफ़क़त 'नूर' हुसैन एवं पुत्रीयौ से भरा परिवार छड़कर इस जहाँन से कूच कर गए। वो जी०टी०रोड, जी०आई०सी०इण्टर कालेज ईमाम गंज तकिया में अपने आवास पर दोनों पुत्रों के साथ रहते थे। मरहूम सदाक़त हुसैन सिद्दीकी वल्द मरहूम रियासत अली को परिवारजनो के आने पर जनाजे को बाद नमाजे फजिर दिनाँक 20 अगस्त 2022 शनिवार के दिन "कब्रस्तान" में सुपरदे खाक कर दिया जाएगा। गौरतलब हो कि मरहूम सदाक़त हुसैन सिद्दीकी हाजी नियाजुद्दीन शेख,मरहूम महेताब अली,मरहूम असद अली व नायाब अली लखनवी "सम्पादक" नायाब टाइम्स लखनऊ के बहनोई थे।
कृत्य:नायाब टाइम्स

*श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव के अवसर पर देश प्रदेश वासियो को हार्दिक शुभकामनाएं/मुबारकबाद:ब्रजेश पाठक जी एवं चिकित्सक गण*...
19/08/2022

*श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव के अवसर पर देश प्रदेश वासियो को हार्दिक शुभकामनाएं/मुबारकबाद:ब्रजेश पाठक जी एवं चिकित्सक गण*
"संजेस कुमार"
लखनऊ,स्वास्थ्य मंत्री/उप मुख्यमंत्री" डॉक्टर बृजेश पाठक सहित वरिष्ठ चिकित्साधिकारी जनों ने भगवान श्रीकृष्णजी के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं और कहा भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से समाज में प्रेम और भाईचारा आए I शुभकामनाएं देने वालों में उपमुख्यमंत्री के साथ डॉ०महेन्द्र मौर्य "मुख्य चिकित्सा अधीक्षक",डॉ०जे०के०लाल "वरि०शल्यक/प्रभारी औषधि भण्डार" जिला चिकित्सालय रायबरेली,डॉ०राजेश श्रीवास्तव "वरि०परामर्शदाता/ह्र्दय रोग विशेषज्ञ",डॉ०एन०बी०सिंह "वीर०चेस्ट रोग विशेषज्ञ/कोविड 19 सेन्टर प्रभारी",डॉ०संतोष यादव "वीर०परामर्शदाता/ह्रदय रोग विशेषज्ञ" डॉ०श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय लखनऊ, डॉ०रश्मि कान्त मिश्रा "वीर०हृदय रोग विशेषज्ञ/प्रभारी हेड हृदय रोग विभाग" सहारा हॉस्पिटल लखनऊ,डॉ०सलीमुद्दीन "ह्रदय रोग विशेषज्ञ",डॉ०कीर्ति मिश्रा "प्रभारी होम्योपैथी",डॉ०डी०एस०राठौर "वरि०ह्र्दय रोग विशेषज्ञ - सेवानिवृत्ति",डॉ०आर०बी०वर्मा "वरि०शल्यक गोल्डमेडलिस्ट - सेवानिवृत्ति",डॉ०एम०पी०सिंह "वरि०ऑर्थो विशेषज्ञ",डॉ०यू०पी०सिंह "वरि०ऑर्थो विशेषज्ञ शल्यक - सेवानिवृत्ति",डॉ०जी०एस०तिवारी "वीर०होम्योपैथी विशेषज्ञ - डी०एच०ओ० - सेवानिवृत्ति",डॉ०डी०के०मिश्रा "वरि०फिजिशियन - सेवानिवृत्ति",डॉ०राजीव चौधरी "वीर०ह्रदय रोग विशेषज्ञ",डॉ०शिव कुमार "नाक,गला, कान विशेषज्ञ",डॉ०अल्ताफ हुसैन "वरि०परामर्शदाता/रेडियोलॉजिस्ट" जिला अस्पताल रायबरेली रहे I नायाब टाइम्स परिवार की ओर से भी सभी देशवासियोंको श्रीकृष्णजन्माष्टमी की हार्दिकशुभकामनाएंI
कृत्य नायाब टाइम्स लखनऊ

*नायाब टाइम्स परिवार ने सभी देश वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की दी शुभकामनाएं*रायबरेली,सम्पूर्ण भारत देश में आज दिनाँ...
19/08/2022

*नायाब टाइम्स परिवार ने सभी देश वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की दी शुभकामनाएं*
रायबरेली,सम्पूर्ण भारत देश में आज दिनाँक,19 अगस्त 2022 को धूमधाम से मनाया जाने वाला त्योहार *श्रीकृष्ण जन्माष्टमी* के अवसर पर नायाब अली 'लखनवी' "सम्पादक" नायाब टाइम्स एवं नायाब टाइम्स परिवार की तरफ से समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों और देश वासियों को *श्रीकृष्ण जन्माष्टमी* की शुभकामनाएं दी।
*कृत्य:नायाब टाइम्स*

इस जहांन (मृत्यु लोक) के सभी मुस्लिम भाइयों को *जुमा मुबारक* हो और "कोरोना वेरिएंट महामारी ओमिक्रोन" के मौहोल में बचके र...
18/08/2022

इस जहांन (मृत्यु लोक) के सभी मुस्लिम भाइयों को *जुमा मुबारक* हो और "कोरोना वेरिएंट महामारी ओमिक्रोन" के मौहोल में बचके रहे मास्क लगाए दूरियाँ बनाए रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में फूलो की बरसात एवं खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..!
जय हिंद जय भारत....!
कृत्य:नायाब टाइम्स
*अस्लमु अलैकुम/शुभप्रभात* शुभ शुक्रवार

*दिल अज़ीजा श्रीमती अन्नपूर्णा गर्ग "वरिष्ठ,आई०ए०एस०" अपर प्रबंध निदेशक 'उ०प्र०राज्य सड़क परिवहन निगम', परिवहन भवन मुख्याल...
18/08/2022

*दिल अज़ीजा श्रीमती अन्नपूर्णा गर्ग "वरिष्ठ,आई०ए०एस०" अपर प्रबंध निदेशक 'उ०प्र०राज्य सड़क परिवहन निगम', परिवहन भवन मुख्यालय लखनऊ को मौला के करम से आप को सेहत अता हो और परिवार पर अल्लाह/ईश्वर की मेहर हो ये मेरी दुआ है ।.....आमीन 💐❤💐* शुभरात्रि 🙏🏻

*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयास से बालिका को उसके परिवार से मिलवाया गया*                            "शादाब अली"रायब...
18/08/2022

*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयास से बालिका को उसके परिवार से मिलवाया गया*
"शादाब अली"
रायबरेली,जिला जज कार्यालय द्वारा दिनाँक 17 अगस्त 2022 को अवगत कराया गया कि मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश श्री अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनव जैन के आदेशानुसार पराविधिक स्वयं सेवकों के द्वारा 10 अगस्त 2022 को चक धौरहरा स्थित बालक/बालिका आश्रय गृह में आवासित बच्चों का हाल-चाल जाना गया। इस दौरान एक बालिका सुमन पटेल उम्र लगभग 16 वर्ष से पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसे रेलवे पुलिस द्वारा बाल कल्याण समिति रायबरेली को सौंपा गया है। उसे बाल कल्याण समिति के द्वारा 21 मई 2022 को बाल गृह बालिका भेज दिया गया। तब से वह यहाँ आवासित है, जिस पर पराविधिक स्वयं सेवक पूनम सिंह, मनोज कुमार प्रजापति व पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा बालिका को उसके घर जाने के लिए समझाया गया। समझाने के उपरांत बालिका अपने घर जाने के लिए तैयार हुई। पराविधिक स्वयं सेवक के द्वारा बालिका के घर से सम्पर्क किया गया जिस पर बालिका के घर से उसके माता व भाई उसको लेने 16 अगस्त 2022 को आये। तदोपरांत बाल कल्याण समिति से रिहाई आदेश के द्वारा बालिका को नियमानुसार उसके माता व भाई के सुपुर्द कर दिया गया।
लड़की के अनुसार उसके माता-पिता उसकी शादी करवा देना चाहते थे। इसलिए वह अपने घर से भागकर वाया प्रयागराज रायबरेली दिनांक 21 मई 2022 को ट्रेन से आई पुलिस द्वारा उसे बालिका आश्रय गृह में दाखिल करवा दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व पराविधिक स्वयं सेवकों के द्वारा लड़की को समझाया गया कि वह भविष्य में कभी अब घर से न भागे और साथ ही साथ उसके घर वालों को भी समझाया गया कि लड़की की शादी बिना उसकी इच्छा के एवं 18 वर्ष की उम्र पूरी न हुए करवाना गैर कानूनी है। लड़की को उसके घर जाने वाली बस जौनपुर में पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा बैठा दिया गया। लड़की व उसके घर वाले काफी प्रसन्न थे।
कृत्य:नायाब टाइम्स

*जनपद में दिनाँक 11 से 17 अगस्त 2022 तक आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों/...
18/08/2022

*जनपद में दिनाँक 11 से 17 अगस्त 2022 तक आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों/सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित - तिरंगे के साथ सेल्फी भेजने वालों को भी किया गया सम्मानित - आजादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सहयोग सराहनीय: प्रभाष कुमार*
"सुनील सोनकर"
रायबरेली,जनपद में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम अवधि में 11 से 17 अगस्त 2022 तक आयोजित कार्यक्रम के उपलक्ष्य में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रभाष कुमार की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन दिनाँक 17 अगस्त 2022 को किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न विभागों, विद्यालयों/संगठनों के द्वारा 11 से 17 अगस्त के मध्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा प्रतियोगिताओं/कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले चयनित प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें राजकीय आश्रम प्रद्वति विद्यालयों, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पुलिस विभाग, माध्यमिक/बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को क्रमशः 100 मी0 दौड़, निबंध लेखन, कला, खेलकूद, कला/पेन्टिंग, झण्डागीत, रंगोली, मैराथन दौड़ आदि के छात्र/छात्राओं, पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उद्योग व्यापार मण्डलों के अध्यक्ष/सदस्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसी दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रभाष कुमार ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं सेल्फी लेने वाले सहभागियों, बुजुर्ग, महिलाओं एवं बच्चों को इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने सम्मान समारोह में शामिल सभी उद्योग व्यापार मण्डलों के प्राधिकारियों, बच्चों शिक्षकों एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग की सराहना की और कहा कि भविष्य में आप सभी लोग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में इस प्रकार से अपनी सहभागिता करते रहें यही आप सभी से अपेक्षा है। सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन रिसोर्स परसन बालिका शिक्षा एस0एस0 पाण्डेय द्वारा किया गया।
इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, परियोजना निदेशक राजेश कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी अरूण कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुहेल वहीद अंसारी, मो0 राशिद, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित अन्य विभागों एवं उद्योग व्यापार मण्डल के बसंत सिंह बग्गा, अतुल कुमार गुप्ता, जी0सी0 सिंह चौहान, पंकज मुरारका, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्तिथ रहे।
कृत्य:नायाब टाइम्स

*लोग टूट जाते हैं घर बनाने में........तुम बाज़ नही आते हो खुद को पहचान ने में*मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणि...
18/08/2022

*लोग टूट जाते हैं घर बनाने में........तुम बाज़ नही आते हो खुद को पहचान ने में*

मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियों को स्वस्थ शरीर एवं लम्बी उम्र दे और *"कोरोना वेरिएंट महामारी ओमिक्रोन" से इस जहान को मुक्त रख खुदा* आज के दिन की *हार्दिक शुभकामनाएं/मुबारक* हो.. रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..!
अपने अंदाज में मस्ती से रहा करता हूँ वो साथ हमारे हैं जो कुछ दूर चला करते हैं । हम आज है श्री एस०वी०मणी "वरिष्ठ,अधिकारी सेवानिवृत्ति" मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया गुंटूर आन्ध्र प्रदेश साहब के साथ.....!
कृत्य:नायाब टाइम्स

*अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* शुभ गुरुवार

Address

Raebareli
229001

Telephone

+919792853792

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NAYAB TIMES posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NAYAB TIMES:

Share