
24/07/2025
माननीय विधायक विकास पुरुष डॉक्टर मनोज कुमार पांडे जी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र ऊंचाहार में लो वोल्टेज को लेकर बाधित हो रही विद्युत आपूर्ति के विषय में प्रदेश सरकार के माननीय ऊर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा जी से भेंट की और ऊंचाहार को आने वाली 132 केवीए अमावा 132 केवीए रघुपुर सालोंन दोनों से ऊंचाहार को होने वाली विद्युत आपूर्ति को 24 घंटे रोस्टिंग से मुक्त किए जाने की मांग की हमें प्रसन्नता है मान् ऊर्जा मंत्री जी ने अध्यक्ष पावर कारपोरेशन को अति शीघ्र ऊंचाहार को रोस्टिंग से मुक्त किए जाने के निर्देश दिए हम आशा करते हैं अति शीघ्र ऊंचाहार में विद्युत आपूर्ति ठीक हो जाएगी क्षेत्र के नागरिकों व किसानो की सिंचाई व्यवस्था भी दुरुस्त होगी अपनी विधानसभा के नागरिकों की सुविधाओं के लिए सतत प्रयासरत व संघर्षरत🙏
#ऊंचाहार_बोले_फिर_से_मनोज_पाण्डेय_दिल_से
#जनता_के_मनोज
#जयश्रीराम
Manoj Pandey
Ashish Tiwari
Prateek Raj Pandey