Deepak kumar

Deepak kumar रास्ट्र धर्म सर्वोपरि

17/07/2025

जय बिहार

29/06/2025

#मैं_जाति_नहीं_सनातन_संस्कृति_का_वाहक_हुं
#हिन्दु_हिन्दुस्तान_की_अखण्डता_का_सिपाही_हुं

ना अहंकार से भरा, ना दंभ में चूर,
मैं हूँ ज्ञान और त्याग का सूरज, तेज में भरपूर।
जाति से नहीं, चरित्र से ऊँचाई मेरी होती है,
जहाँ अन्याय हो, वहाँ क्रांति मेरी होती है।

ना बाँधो मुझे जातिवाद की जंजीरों में,
मैं जन्मा हूँ जन-साम्य और राष्ट्र-नीति की तहरीरों में।
मैं वही हूँ जो दिनकर की लौ, राज नारायण की हुंकार,
श्री बाबू का न्याय, और गणेश दत्त की विचारधारा को एक साथ लेकर चलता है।

---

🛕 मैं वो हूँ...

जिसके रक्त में है मंगल पाण्डेय की बगावत,
1857 की पहली चिंगारी — जिसने फिरंगी सिंहासन झुलसाया।
विद्रोह मेरी नसों में बहता है,
जब अत्याचार उठता है, तब मेरा स्वर गरजता है।

---

🌱 मैं वो भी हूँ...

जिसने सहा नहीं, कहा —
स्वामी सहजानन्द सरस्वती की गूंज हूँ मैं,
जिसने “किसान का हक़, किसान को दो” कहकर
ज़मींदारी को ललकारा था,
धर्म के वस्त्र में क्रांति का सार उबारा था।

---

📖 मैं वो हूँ...

जो रामवृक्ष वेणीपुरी की शब्द-क्रांति से जन्मा हूँ,
जिनकी लेखनी में क्रांति, संस्कृति और अस्मिता एक साथ बहती थी।
उनकी भाषा, उनकी भाषा नहीं —
समाजिक समरसता अस्मिता की धड़कन थी।

---

मैं जाति नहीं, जागरण हूँ।
मैं परंपरा नहीं, परिवर्तन की चेतना हूँ।
मैं पुजारी नहीं, युग निर्माता हूँ।

मैं वो हूँ जो हल भी चलाता हूँ, और धार भी दिखाता हूँ,
कभी कलम से, कभी कर्म से,
अंधकार में दीप बन जाता हूँ।

24/04/2025

ललकार हो--- करारा जवाब मिलेगा

02/10/2024

उफनते तूफ़ान को मात देना है तो अधिक जोखिम उठाते हुए हमें पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़ना होगा।
-महात्मा गांधी
महापुरुष द्वय को शत शत नमन

10/09/2024

चाणक्य :किसी विदेशी महिला और उससे पैदा होने वाले बच्चे के हाथो में कभी सत्ता नहीं देनी चाहिए :--
कारण पढ़िए :--
जब यूनानी आक्रमणकारी सेल्यूकस चन्द्रगुप्त मौर्य से हार गया और उसकी सेना बंदी बना ली गयी तब उसने अपनी खूबसूरत बेटी हेलेना के विवाह का प्रस्ताव चन्द्रगुप्त मोर्य के पास भेजा-
सेल्यूकस की सबसे छोटी बेटी हेलेन बेहद खुबसूरत थी, उसका विवाह आचार्य चाणक्य ने प्रस्ताव मिलने पर सम्राट चन्द्रगुप्त से कराया पर उन्होने विवाह से पहले हेलेन और चन्द्रगुप्त से कुछ शर्ते रखी; जिसके
बाद ही उन दोनों का विवाह हुआ,
1. पहली शर्त यह थी की उन दोनों से उत्पन्न संतान उनके राज्य का उत्तराधिकारी नही होगा, और इसका कारण बताया की हेलेन एक विदेशी महिला है, और भारत के पूर्वजो से उसका नाता नही है , भारतीय संस्कृति से हेलेन पूर्णतः अनभिग्य है और..
2. दूसरा कारण बताया की हेलेन विदेशी शत्रुओ की बेटी है, उसकी निष्ठा कभी भारत के साथ नहीं हो सकती,
3. तीसरा कारण बताया की हेलेन का बेटा विदेशी माँ का पुत्र होने के नाते उसके प्रभाव से कभी मुक्त नही हो पायेगा और भारतीय माटी, भारतीय लोगो के प्रति पूर्ण निष्ठावान नहीं हो पायेगा,
4. एक और शर्त चाणक्य ने हेलेन के सामने रखी की वह कभी भी चन्द्रगुप्त के राज्य कार्य में हस्तक्षेप नही करेगी और राजनीति और प्रशासनिकन अधिकार से पूर्णतया विरत रहेगी ; परंतु गृहस्थ जीवन मे हेलेन का पूर्ण अधिकार होगा,

25/07/2024
मां भारती के वीर सपूत, महान देशभक्त, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर कोटि-कोटि ...
23/01/2024

मां भारती के वीर सपूत, महान देशभक्त, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

17/01/2024

जय जय श्रीराम

Address

Aurangabad
Rafiganj
824125

Telephone

+916299497602

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deepak kumar:

Share