11/02/2021
सागर 👉
सर्वेक्षण दल खेत-खेत जाकर प्रभावित किसानों के खेतों में लगी फसल को हुई क्षति का आंकलन करेगा -कलेक्टर श्री दीपक सिंह
__
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देश दिए हैं कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के प्रावधान अनुसार संयुक्त दल गठन कर सर्वेक्षण कार्य कराएं। सर्वेक्षण दल खेत-खेत जाकर प्रभावित किसानों के खेतों में लगी फसल को हुई क्षति का आंकलन करेगा एवं सर्वेक्षण उपरांत विस्तृत प्रतिवेदन कलेक्टर भू-अभिलेख जिला सागर को षीघ्र उपलब्ध कराएं। प्राप्त नुकसानी को सारा एप में भी संबंधित पटवारियों द्वारा अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए।
जिले की तहसीलों में किसानों द्वारा प्राकृतिक प्रकोप, पाला-तुषार एवं इल्ली इत्यादि से मौसम रबी की फसलों एवं उद्यानिकी की फसलों में नुकसानी का सर्वे किए जाने के संबंध में ज्ञापन दिए जा रहे है एवं सूचनाएं प्राप्त हो रही है। उल्लेखनीय है कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) की कंडिका 15 प्रभावशील दिनांक एक मार्च 2018 के अनुसरण में राजस्व, कृषि उद्यानिकी और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का संयुक्त दल गठन कर सर्वेक्षण कराए जाने के प्रावधान है।