News Alart आपकी आवाज

News Alart आपकी आवाज Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News Alart आपकी आवाज, Media/News Company, College Road, Rahatgarh.

11/02/2021

सागर 👉

सर्वेक्षण दल खेत-खेत जाकर प्रभावित किसानों के खेतों में लगी फसल को हुई क्षति का आंकलन करेगा -कलेक्टर श्री दीपक सिंह
__
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देश दिए हैं कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के प्रावधान अनुसार संयुक्त दल गठन कर सर्वेक्षण कार्य कराएं। सर्वेक्षण दल खेत-खेत जाकर प्रभावित किसानों के खेतों में लगी फसल को हुई क्षति का आंकलन करेगा एवं सर्वेक्षण उपरांत विस्तृत प्रतिवेदन कलेक्टर भू-अभिलेख जिला सागर को षीघ्र उपलब्ध कराएं। प्राप्त नुकसानी को सारा एप में भी संबंधित पटवारियों द्वारा अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए।
जिले की तहसीलों में किसानों द्वारा प्राकृतिक प्रकोप, पाला-तुषार एवं इल्ली इत्यादि से मौसम रबी की फसलों एवं उद्यानिकी की फसलों में नुकसानी का सर्वे किए जाने के संबंध में ज्ञापन दिए जा रहे है एवं सूचनाएं प्राप्त हो रही है। उल्लेखनीय है कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) की कंडिका 15 प्रभावशील दिनांक एक मार्च 2018 के अनुसरण में राजस्व, कृषि उद्यानिकी और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का संयुक्त दल गठन कर सर्वेक्षण कराए जाने के प्रावधान है।

10/02/2021

सागर 👉
जल संरक्षण के क्षेत्र में सागर को मिला तीसरा स्थान

जिला पंचायत सागर द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सागर जिले को Ministry of Jal Shakti, Department of Water Resources, RD & GR
द्वारा आयोजित नेशनल वॉटर अवार्ड में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। रहली जनपद की ग्राम पंचायत पिपरिया गोपाल को देश के वेस्ट रीजन में पहला स्थान मिला है।

10/02/2021
09/02/2021

कलेक्टर ने किया बीना बांध परियोजना का निरीक्षण

राहतगढ़ ---  जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने बीना बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना के तहत राहतगढ़ क्षेत्र में बन रहे मढ़िया बांध ...
09/02/2021

राहतगढ़ --- जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने बीना बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना के तहत राहतगढ़ क्षेत्र में बन रहे मढ़िया बांध एवं चकरपुर बांध स्थल का निरीक्षण किया , जहां व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

05/02/2021

शासन द्वारा निर्धारित किया फसलों का समर्थन मूल्य
__
रबी फसल के उपार्जन के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य निर्धारित किए गए हैं। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार रबी फसल के उपार्जन हेतु मूल्य निर्धारित किया गया है। जिसमें गेहूं 1975, चना 5100, मसूर 5100 एवं सरसों 4650 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जावेगी ।

26/01/2021

अवैध रेत परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली जप्त राहतगढ़ वन विभाग की कार्यवाही

26/01/2021

राहतगढ़ -- 72 वें गणतंत्र दिवस पर कहां किसने फहराया तिरंगा देखें

26/01/2021

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

23/01/2021

मध्यप्रदेश 👉

गेहॅू उपार्जन के लिए सिकमी, बटाईदार किसानों के पंजीयन के निर्देश
_
रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए जिले के किसानों का पंजीयन 25 जनवरी से 20 फरवरी तक किया जाएगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई द्वारा रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूॅ उपार्जन के लिए सिकमी और बटाईदार किसानों के पंजीयन के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
प्रमुख सचिव द्वारा जारी निर्देश के तहत सिकमी या बटाईदार आवेदनकर्ता का उपार्जन के लिए अधिकतम अनुबंधित कुल रकबा पॉच हेक्टेयर से अधिक नहीं होना चाहिए। सिकमी, बटाईदार अनुबंध की एक प्रति पंजीयन कराने वाले व्यक्ति या किसान द्वारा संबंधित तहसीलदार को उपलब्ध कराना जरूरी है। पंजीयन के समय सिकमी, बटाईदार के साथ मूल भू-स्वामी के आधार नम्बर की जानकारी भी ली जाएगी। इसी प्रकार रबी विपणन वर्ष 2021-22 में किसान पंजीयन में 15 फरवरी 2020 तक कराए गए सिकमी या बटाईदार अनुबंध ही मान्य होंगे। सिकमी या बटाईदार के पंजीयन, रकबा एवं फसल का सत्यापन राजस्व विभाग के अमले द्वारा करने पर पंजीयन मान्य होगा। उल्लेखनीय है कि सिकमी, बटाई व्यवस्था भूमिहीन तथा छोटे किसानों को दूसरे की भूमि पर खेती करने की एक व्यवस्था है।

23/01/2021

--- जाने मध्यप्रदेश में कौन कहाँ फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री गोपाल भार्गव सागर में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे
__
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रीवा जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। मंत्रि-परिषद के सदस्य जिला मुख्यालयों पर आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।
डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया, श्री गोपाल भार्गव सागर, श्री तुलसीराम सिलावट इंदौर, कुंवर विजय शाह खंडवा, श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर, श्री बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर, श्रीमती यशोधरा रोज सिंधिया शिवपुरी, श्री भूपेन्द्र सिंह जबलपुर, सुश्री मीना सिंह मांडवे उमरिया, श्री कमल पटेल हरदा, श्री गोविन्द सिंह राजपूत छिंदवाड़ा, बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना, श्री विश्वास कैलाश सारंग सीहोर, डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन, डॉ. महेन्द्र सिंह सिसौदिया गुना, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर, श्री प्रेमसिंह पटेल बड़वानी, श्री ओमप्रकाश सकलेचा नीमच, सुश्री उषा ठाकुर होशंगाबाद, श्री अरविंद भदौरिया भिंड, डॉ. मोहन यादव उज्जैन, श्री हरदीप सिंह डंग राजगढ़ और श्री राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह दत्तीगांव धार जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे।
इसी प्रकार राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह मुरैना, श्री इंदर सिंह परमार शाजापुर, श्री राम खेलावन पटेल सतना, श्री रामकिशोर (नानो) कावरे बालाघाट, श्री बृजेन्द्र सिंह यादव अशोकनगर, श्री सुरेश धाकड़ बैतूल और श्री ओ.पी.एस. भदौरिया छतरपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।

23/01/2021

राहतगढ़ थाना पहुंचे डीआईजी आखिर क्यों
देखें खबर

--  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोलकाता में पीएम मोदी, नेताजी भवन में दी श्रद्धांजलि
23/01/2021

--
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोलकाता में पीएम मोदी,
नेताजी भवन में दी श्रद्धांजलि

राहतगढ़ --राहतगढ़  क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर, कोरोना वेक्सीन  राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँची ।  सोमवार से वेक...
23/01/2021

राहतगढ़ --राहतगढ़ क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर, कोरोना वेक्सीन राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँची । सोमवार से वेक्सीन का लगना होगा शुरु,
सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगेगा टीका।

22/01/2021

राहतगढ़- खाद्य विभाग की कार्यवाही

Address

College Road
Rahatgarh
470119

Telephone

+19479644947

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Alart आपकी आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Alart आपकी आवाज:

Share