रायगढ़ - छत्तीसगढ़

रायगढ़ -  छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक राजधानी.. ❤️

यह अज्जू दाऊ का बेटा है, जिसने आज लाल रंग की टी-शर्ट पहन रखी है।आज शाम को यह साइकिल लेकर चक्रधर नगर, बंगला पारा से कहीं ...
09/10/2025

यह अज्जू दाऊ का बेटा है, जिसने आज लाल रंग की टी-शर्ट पहन रखी है।
आज शाम को यह साइकिल लेकर चक्रधर नगर, बंगला पारा से कहीं चला गया है और अब तक वापस नहीं लौटा है।
🙏 आप सबसे निवेदन है कि यदि किसी को यह बच्चा दिखाई दे, तो कृपया नीचे दिए गए नंबर पर तुरंत सूचना दें, साथ ही यह पोस्ट अधिक से अधिक शेयर करें ताकि बाकी लोगों तक जानकारी पहुंच सके ।
आपकी एक छोटी सी मदद किसी परिवार को बड़ी राहत दे सकती है। 🙏

Contact Number - 9893735406

08/10/2025

बिजली विभाग वाले से पूछा लाइट कब तक आएगी तो महाशय बोलता है कि " अभी कोई खाली नहीं है जब फ्री होंगे तब आयेंगे अभी थोड़ा टाइम लगेगा "

मैने बोला - 3 घंटे से ऊपर हो गए और कितना टाइम लगेगा

तो बोलता है कि "शिकायत करना है तो ऊपर के अधिकारी को कर दो , अभी लाइन ठीक नहीं हो सकता "

देखिए OP Choudhary सर जी , आपके शहर की व्यवस्था ।

08/10/2025

कोतरा रोड हीरापुर में इस तरह का बिजली कटना अब रोज की बात हो गई है , लाइट तेज गति से अप डाउन होता रहता है , पिछले 7 दिनों में ये तीसरी बार हो रहा है .. बिजली ऑफिस फोन लगाओ तो कहते हैं कि जंफर कटा है टाइम लगेगा , ये बिजली विभाग केवल काम चलाउ के हिसाब से काम बना के चल देती है , अगले दिन फिर वही समस्या सामने आ जाती हैं... इंसान को केवल तीन चीजें ढंग की चाहिए होती है, वो है सड़क ,बिजली और पानी .. मगर रायगढ़ शहर में मौजूदा सरकार इन सभी कामों में विफल नजर आ रही है ।

OP Choudhary Bhupesh Baghel

अब तो सोलर लगवाएंगे न आप लोग ? 😁
07/10/2025

अब तो सोलर लगवाएंगे न आप लोग ? 😁

जब छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में ये स्थिति है। जब राजधानी रायपुर में हाल है, तो फिर राज्य के दूर दराज वाले इ...
07/10/2025

जब छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में ये स्थिति है।

जब राजधानी रायपुर में हाल है, तो फिर राज्य के दूर दराज वाले इलाकों के अस्पतालों की क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा आसानी लगाया जा सकता है।


चारू चंद्र की चंचल किरणें खेल रहीं हैं जल थल में ❤️
06/10/2025

चारू चंद्र की चंचल किरणें
खेल रहीं हैं जल थल में ❤️

दो बूंद अमृत मेरे ही खीर में गिरेगा,  😋😄😂
06/10/2025

दो बूंद अमृत मेरे ही खीर में गिरेगा, 😋😄😂

हकीकत या एक और जुमला ?
05/10/2025

हकीकत या एक और जुमला ?

04/10/2025

रावण के दहन से ज्यादा रावण की बेइज्जतियां देखने को ज्यादा मिल रहीं इस बार. कहीं बारिश में लटका पड़ा रावण, कहीं आंधी से निर्वस्त्र रावण, कहीं लाते हुए रास्ते में दुर्घटना ग्रस्त रावण, कहीं बॉलीवुड वाली हीरोइन की तरह नॉटी फायर ब्रिगेड वाले हीरो के पाइप से पानी की धार से खुद को बचाता रावण, कहीं नशेड़ियों की वजह से एक दिन पहले ही जलकर 'विजयनवमी कौन मनाता है यार?' पूछता है रावण.

माता रानी के नवरात्र दर्शन ... 🚩
03/10/2025

माता रानी के नवरात्र दर्शन ... 🚩

हर इंसान के भीतर भी एक छोटा-सा रावण छुपा होता है –क्रोध, ईर्ष्या, अहंकार, लोभ और अन्याय का।हर इंसान के भीतर एक राम भी छु...
02/10/2025

हर इंसान के भीतर भी एक छोटा-सा रावण छुपा होता है –
क्रोध, ईर्ष्या, अहंकार, लोभ और अन्याय का।हर इंसान के भीतर एक राम भी छुपा है धर्म, करुणा, प्रेम और सच्चाई का
दशहरा केवल बुराई के अंत का पर्व नहीं है,
यह अच्छे चरित्र, सच्चे जीवन और धर्म की स्थापना का संकल्प है।

🚩

Address

KOTRA Road
Raigarh
496001

Telephone

+917898777090

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रायगढ़ - छत्तीसगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to रायगढ़ - छत्तीसगढ़:

Share