रायगढ़ - छत्तीसगढ़

रायगढ़ -  छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक राजधानी.. ❤️

विकास एकदम तेजी से पैदा हो रहा है गाइज .. 🤨
12/09/2025

विकास एकदम तेजी से पैदा हो रहा है गाइज .. 🤨

Waah .. 👏
11/09/2025

Waah .. 👏

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के विद्यालयों में शनिवार को शाला लगने के समय का निर्धारण किया गया है। एक पाली ...
11/09/2025

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के विद्यालयों में शनिवार को शाला लगने के समय का निर्धारण किया गया है। एक पाली में संचालित होने वाले स्कूल अब शनिवार को प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होंगे।

दो पाली में संचालित स्कूलों में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएं मध्यान्ह 12:00 बजे से 4:00 बजे तक तथा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाएँ प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होंगी। इस संबंध में मंत्रालय महानदी भवन स्कूल शिक्षा विभाग से आदेश जारी कर दिए गए हैं

रायगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या! , शव बाड़ी से बरामदपिछले चार दिनों से बंद था घर, तेज बदबू आने पर पड़...
11/09/2025

रायगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या! , शव बाड़ी से बरामद

पिछले चार दिनों से बंद था घर, तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

घर के अंदर मिले खून के छींटे, सिर और गले पर कुल्हाड़ी से कई वार, मामले की जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ले में आज सुबह एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। बुधराम उरांव के बंद घर से उठती असहनीय बदबू और भीतर से दिखते खून के छींटों ने ग्रामीणों के होश उड़ा दिए। घर का दरवाज़ा दो दिनों से बंद था और अंदर से आती रहस्यमयी सड़ांध ने इस खौफनाक राज़ की ओर इशारा कर दिया।

ग्रामीण जब घर के पीछे से झांके तो भीतर का मंजर देखकर दहल उठे। कमरे में जगह-जगह खून के छींटे फैले थे और ज़मीन खुदी हुई नज़र आई, जैसे नीचे कुछ दफन हो। यह नज़ारा किसी दिल दहला देने वाले हत्याकांड का गवाह लग रहा था। तुरंत ही लोगों ने पुलिस को खबर दी।

सूत्रों के अनुसार, घर के मालिक बुधराम उरांव, उनकी पत्नी सहोदरा, 12 वर्षीय बेटा अरविंद और 3 साल की बेटी शिवांगी – यह चारों बीते दो दिनों से लापता हैं। जबकि बड़ी बेटी शिवानी (15) गांव से बाहर पढ़ाई करती है और सुरक्षित बताई जा रही है।

10/09/2025
09/09/2025

रायगढ़। जिंदल स्टील एंड पावर के गर्ल्स हॉस्टल में रह रही एक इंजीनियर युवती की लाश कमरे के पंखे से लटकी हुई मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान मोनालिसा नायक (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ओडिशा के केउंझर जिले की रहने वाली थी। वह 2021 से जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थी और कंपनी के गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी।

08/09/2025

जितना डांस मूव ये लोग गणपति विसर्जन में दिखाते हैं अगर उसका आधा भी बप्पा के आगमन पर दिखाते तो भगवान भी खुश होते , मैने तो तय कर लिया है कि अगली बार से एक रुपए चंदे के रूप में नहीं दूंगा किसी भी समिति को ... पंडाल के अंदर लूडो रूपी जुआ खेलना , विसर्जन के समय अश्लील गाने में डांस करना बस इसी तरह उपयोग हो रहा है लोगों के चंदे का ..

माता रानी के आगमन और विसर्जन दोनों में भक्ति के साथ एक डर भी रहता है कि माता रानी कहीं क्रोधित न हो जाए मगर बप्पा को तो ये लोग मजाक बनाए बैठे हैं , भाई वो भी एक आराध्य देव हैं बिना उनके संसार में किसी कार्य का शुरू होना संभव नहीं है , थोड़ा तो रिस्पेक्ट बना कर चलो यार ...

अब तक छत्तीसगढ़ में जितने में मुख्यमंत्री हुए हैं , आपकी नजर में उनमें से सबसे कमजोर मुख्यमंत्री कौन हैं ? अपनी राय अवश्...
08/09/2025

अब तक छत्तीसगढ़ में जितने में मुख्यमंत्री हुए हैं , आपकी नजर में उनमें से सबसे कमजोर मुख्यमंत्री कौन हैं ?

अपनी राय अवश्य दें ...

ये प्रशस्ति पत्र कैलाश खेर एवं उनकी टीम कैलाशा को चक्रधर समारोह में दिया गया था , कल जब चक्रधर समारोह के समाप्ति के बाद ...
07/09/2025

ये प्रशस्ति पत्र कैलाश खेर एवं उनकी टीम कैलाशा को चक्रधर समारोह में दिया गया था , कल जब चक्रधर समारोह के समाप्ति के बाद रामलीला मैदान की साफ सफाई चल रही थी , तब यह प्रशस्ति पत्र वहीं मैदान में पड़ा हुआ मिला ...

06/09/2025

Hamare Baikunthpur Ka Raja .. 🚩
Bal Ganesh 🙏

आपको कितने का झटका लगा है बॉस ?
06/09/2025

आपको कितने का झटका लगा है बॉस ?

Address

Raigarh

Telephone

+917898777090

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रायगढ़ - छत्तीसगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to रायगढ़ - छत्तीसगढ़:

Share