lokeshkeshayari

lokeshkeshayari ।। Hello My Friend's ।।
।। अगर आप शायरी के शौकीन है ।।
♥️ इस पेज को follow करे ♥️
। इस पेज में आपको बेहतरीन शायरी मिलेगी ।

11/08/2025

उम्मीद है मुझे तुमसे
तुम ज़माने से उम्मीद रखती हो
कुछ बाते कहनी है तुम्हे मुझसे
वही बात किसी और से कहती हो

11/08/2025

मिट्टी की ख़ुशबू में वतन की महक है
दिल में तिरंगा हो सदा ये ही हमारी ताकत है

11/08/2025

शमा क्या बांधेगा परवाने को
वक्त की आंधी क्या रोकेगी
मुझ दीवाने को

11/08/2025

दिल के धागों में तेरा नाम पिरोया है
आपनी यादों में तेरा ही चेहरा संजोया है

11/08/2025

मिट्टी की खुशबू लहू की पहचान
ये वतन है हमारा यही है हमारी जान

11/08/2025

वो शहीदों का लहू जो धरती को सींचता है
उसका हर कतरा हमें जीना सिखाता है

11/08/2025

वक्त बीत गया हमें अपनों को मनाने में
और हमें लोगो ने छोड़ दिया दुनिया की ठोकर खाने में

11/08/2025

हार को जीत में बदलना है
तो जज़्बा अपने भीतर जगा
डर और लाज शर्म को दूर भगा
अपने अंदर पैसा कमाने का जज्बा जगा

11/08/2025

सपनों को हकीकत बनाने का हुनर रखो
रात चाहे जितनी लंबी हो सुबह ज़रूर होगी सब्र रखो

10/08/2025

ख्वाबों में एक तस्वीर बसा कर चलूं
मै उस शतरंज का प्यादा हूँ
एक क़दम मै बचा कर चलूं

10/08/2025

मुस्कुरा कर देखो
दुनिया हसीन लगेगी
थोड़ा सा प्यार बाँटो ज़िन्दगी रंगीन लगेगी

10/08/2025

हमने चाहा उसे अपनी सांसों से भी ज्यादा
और उसने भूल जाना आसान समझ लिया

Address

Raipur
492015

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when lokeshkeshayari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share