Icon Chhattisgarhiya

Icon Chhattisgarhiya राष्ट्रीय मासिक पत्रिका आइकॉन छत्तीसगढ़िया के पेज पर आपका स्वागत है।

प्रदेश में धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए तेजी से हो रहा उठावअधिक आवक और सीमित मिलिंग क्षमता वाले जिलों में धा...
29/11/2022

प्रदेश में धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए तेजी से हो रहा उठाव

अधिक आवक और सीमित मिलिंग क्षमता वाले जिलों में धान उठाव एवं मिलिंग के लिए अंतर्जिला अनुमति

अब तक उपार्जित 19.39 लाख टन धान में से 10 लाख टन का उठाव

राष्ट्रीय मासिक पत्रिका आइकॉन छत्तीसगढ़िया की आेर से आप सभी को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
28/11/2022

राष्ट्रीय मासिक पत्रिका आइकॉन छत्तीसगढ़िया की आेर से आप सभी को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ सरकार का अहम् फैसला... लाख की खेती के लिए बिना ब्याज अब किसानों को मिलेगा लोनराज्य में किसानों को बीहन लाख उपल...
19/11/2022

छत्तीसगढ़ सरकार का अहम् फैसला... लाख की खेती के लिए बिना ब्याज अब किसानों को मिलेगा लोन

राज्य में किसानों को बीहन लाख उपलब्ध कराने पर्याप्त प्रबंध

कुसुमी बीहन लाख के लिए 15 दिसंबर तक मांग के अनुसार राशि जमा कराने समय-सीमा निर्धारित

4 हजार से 10 हजार टन तक लाख का उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य

नदी-नालों के पुनर्जीवन से बदल रही है लोगों की तकदीरजल संरक्षण का व्यापक स्तर पर फायदा पर्यावरण, जैवविविधता के साथ किसानो...
18/11/2022

नदी-नालों के पुनर्जीवन से बदल रही है लोगों की तकदीर

जल संरक्षण का व्यापक स्तर पर फायदा पर्यावरण, जैवविविधता के साथ किसानों और आम नागरिकों को मिल सकता है। इसी सोच के साथ राज्य सरकार ने प्रदेश में नरवा संरक्षण की पहल की। नई सरकार बनने के साथ आई महत्वाकांक्षी नरवा विकास योजना आज अपनी सार्थकता साबित कर रही है। नदी, नालों के पुनर्जीवन से जहां जल संरक्षण और भू-जल स्तर में वृद्धि हुई है, वहीं नरवा में बने जल संरक्षण संरचनाओं से किसानों की सिंचाई सुविधा में बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश के सुदूर दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल द्वारा बोटी कनेरा उप परिक्षेत्र में किए गए चियोर बहार नरवा विकास कार्य ने क्षेत्र के किसानों की खुशहाली और समृद्धि के द्वार खोल दिये हैं।

कैम्पा मद की वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 के तहत वनाच्छादित क्षेत्र से निकलने वाले चियोर बहार नाला में नरवा उपचार किया गया है। इसमें वन प्रबंधन समिति के माध्यम से काकड़गांव के ग्रामीणों ने भी सक्रिय सहभागिता की। नाले के पुनर्जीवन के लिए किए गए योजनाबद्ध कार्यों का लाभ गांव के किसानों को मिला और उन्होंने सिंचाई सुविधा के विस्तार का लाभ लेकर अपनी तकदीर बदल दी।

किसान सोमीराम नरवा में बनाए जल संरक्षण संरचना के पास स्थित अपने 2 हेक्टेयर कृषि भूमि पर अब खरीफ में उड़द और रबी में मक्का सहित साग-सब्जी की पैदावार ले रहे हैं। सोमीराम सिंचाई साधन सुलभ होने से खुश होकर बताते हैं कि पहले वे ख्ेाती के लिए बारिश पर निर्भर थे और केवल मक्का की खेती कर पाते थे। लेकिन नरवा से सिंचाई सुविधा मिलने से अब उन्होंने अपने खेत में 3 हार्सपॉवर का विद्युत पंप लगवा लिया है। सिंचाई सुविधा बढ़ने से वे रबी फसल में मक्का के अतिरिक्त भिन्डी, बैंगन, कद्दू, ग्वारफल्ली जैसी साग-सब्जी भी लगा रहे हैं। इससे उनकी आय बढ़ी है और वे क्षेत्र के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गये हैं। अब गांव के किसान महेश और फगनू के साथ ही करीब 10 किसानों द्वारा रबी में मक्का और सब्जी की खेती की जा रही है। वहीं, नरवा में बनी जल संरचनाओं में वन प्रबंधन समिति द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से मछलीपालन भी शुरू किया गया है। ग्रामीणों को अतिरिक्त आय का जरिया मिल गया है। वन प्रबंधन समिति काकड़गांव के अध्यक्ष विजय नाग ने बताया कि चियोर बहार नरवा विकास कार्यों ने क्षेत्र में हरियाली के साथ किसानों और ग्रामीणों के जीवन में भी खुशहाली ला दी है।

डीएफओ आरके जांगड़े ने बताया कि चियोर बहार नाला-2 में 2 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से कुल 40,919 जलसंरक्षण और जल संवर्धन संरचनाओं का निर्माण कराया गया है। इससे नाले के 7 किलोमीटर परिधि क्षेत्र में 1100 हेक्टयर जल संग्रहण क्षेत्रफल को मद्देनजर रखते हुए 298 लूज बोल्डर चेकडेम, 143 ब्रशवुड चेकडेम, 11 गेैबियन संरचना, 35680 कन्टूर ट्रैंच के साथ ही 9 डाइक, तालाब गहरीकरण, परकोलेशन टैंक निर्मित किए गये हैं। जिससे नाले में निर्मित जल संरक्षण संरचनाओं में उपलब्ध पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जा रहा है। इसके साथ ही इस नाले में निर्मित 15 मीटर लंबी एवं 60 मीटर ऊंची कांक्रीट डाईक में लगभग 1800 क्यूबिक मीटर जल संग्रहित है।

अंबागढ़ चौकी में मुख्यमंत्री ने किया स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार ...
17/11/2022

अंबागढ़ चौकी में मुख्यमंत्री ने किया स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अंबागढ़ चौकी में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री के यहां पहुंचने पर स्कूली छात्र छात्राओं ने उत्साह मन से स्वागत किया। मुख्यमंत्री का बच्चों ने विभिन्न प्रकार के परिधान और भेषभूषा में लबरेज होकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने स्कूल में स्थापित संसाधन व सुविधाओं का मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने कक्षा नवमी की 97 छात्राओं को मुख्यमंत्री सरस्वती साइकल योजना के तहत साईकल वितरित किया। मुख्यमंत्री के हाथों साईंकल पाकर छात्राएं काफी उत्साहित और खुश नजर आई।मुख्यमंत्री ने छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वाद और संदेश देते हुए कहा कि लगन और मन से पढ़ाई करें। छात्र जीवन ही पूरे जीवन की आधारशिला होती है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि एक निश्चित लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए संकल्पित रहें। जब तक लक्ष्य हासिल ना हो जाए, तब तक पीछे मुड़कर ना देखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरुषों की जीवनी से प्रेरणा लें, अपने जीवन में उतारे और कामयाबी का मार्ग प्रशस्त करें। उल्लेखनीय है कि इस स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम में इस साल 573 छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया गया है। इनमें 300 छात्राएं ने प्रवेश लिया है।

कक्षा 10 की छात्रा कुमारी आर्ची शर्मा ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को छात्र छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार का बेहतर कदम बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर राज्य के बच्चों का भविष्य सवारने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा में सुधार के लिए काफी अच्छा प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय से आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। स्कूल में अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। शिक्षकों के द्वारा उन्हें शिक्षा के साथ कई प्रकार से ज्ञान दे रहे, जो उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

भेंट-मुलाकात: खुज्जी में मुख्यमंत्री के फरमाइश पर पहटिया ने सुनाया गीत फिर सीएम ने भी दिया साथमुख्यमंत्री ने पहटिया से फ...
16/11/2022

भेंट-मुलाकात: खुज्जी में मुख्यमंत्री के फरमाइश पर पहटिया ने सुनाया गीत फिर सीएम ने भी दिया साथ

मुख्यमंत्री ने पहटिया से फरमाइश की और कहा- सुनाओ बढ़िया गीत। फिर मधुर गीत सुनाया।
मुख्यमंत्री ने भी हुंकार लगाई, आरा आरा र र।

मुख्यमंत्री ने पूछा- गोबर बेचने से मिले पैसे का क्या किया। पहटिया ने बताया कि बकरी लिया हूं। 10 बकरी ली थी अब 16 हो गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बचत पैसा के पहाटनीन बर का लेस, पहटिया ने बताया कि लइका मन के पढ़ाई बर लगावत हंव।

बेलगांव में बोले सीएम बघेल- समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई हैमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लि...
15/11/2022

बेलगांव में बोले सीएम बघेल- समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई है। किसानों वनांचल मे रहने वाले आदिवासी भाइयों, किसान, भूमिहीन मजदूरों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

बेलगांव भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों ने पैरा (पराली) न जलाने की अपील की।

उन्होंने किसानों से उपयोग से अधिक पैरा को गौठानों में दान करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि इस पैरे का इस्तेमाल गौठानों में मवेशियों को चारा खिलाने के लिए किया जा सकता है।

जाति प्रमाणपत्र बनवाने में आ रही दिक्कत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कि नए प्रावधानों में 50 साल के निवासी का रिकॉर्ड होने की बात बताई।

50 साल का रिकॉर्ड न होने पर ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पत्र बनवाने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने जाति प्रमाणपत्र को लेकर हिन्दी और अंग्रेजी में लिखे जाने की महारा/महार, गोंड/गोड़ जैसी तकनीकी दिक्कत पर कहा कि अंग्रेजी के अनुसार लिखने पर समस्या का समाधान हो सकता है।

मुख्यमंत्री से धनेश्वरी ने कहा कि मेरे पिताजी नहीं हैं..ग्राम घुमका में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से धनेश्वरी ने कहा कि मेर...
15/11/2022

मुख्यमंत्री से धनेश्वरी ने कहा कि मेरे पिताजी नहीं हैं..

ग्राम घुमका में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से धनेश्वरी ने कहा कि मेरे पिताजी नहीं हैं। भाई छोटे हैं। मैंने बायो से 73 प्रतिशत अंक से पास किया है। नर्सिंग में एडमिशन हुआ है। पैसे चाहिए।

कितना चाहिए, मुख्यमंत्री ने पूछा। धनेश्वरी ने कहा, जितना आप दे दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको एक लाख दे देंगे। धनेश्वरी ने कहा कि 2 लाख दे दीजिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ठीक है अभी डेढ़ लाख रुपये देंगे, फिर कॉलेज के फाइनल में मुझसे मिलने आना और पढ़ाई के बारे में बताना, फिर तुम्हारी आखरी किश्त दे देंगे।

बाल दिवस समारोह में पढ़वैया योजना का शुभारंभ कर सीएम बघेल ने कहा- खूब पढ़िये, खूब खेलिये और समय का सदुपयोग करियेबच्चे ही स...
14/11/2022

बाल दिवस समारोह में पढ़वैया योजना का शुभारंभ कर सीएम बघेल ने कहा- खूब पढ़िये, खूब खेलिये और समय का सदुपयोग करिये

बच्चे ही सही मायने में भावी राष्ट्र निर्माता हैं। उनका लालन पालन, शिक्षा दीक्षा बड़े ही ध्यान पूर्वक करना चाहिये। बचपन में जो सीखते हैं वो जीवनभर काम आता है। यह बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साइंस कॉलेज परिसर स्थित ऑडिटोरियम में बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने बच्चों से कहा कि खेल और पढ़ाई दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। आप लोग खूब पढ़िये, खूब खेलिये और समय का सदुपयोग करिये। कार्यक्रम की खासबात रही कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति में पूरे कार्यक्रम का संचालन स्कूली बच्चों द्वारा ही किया गया।

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मुख्यमंत्री बघेल ने राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में स्कूली बच्चों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने ‘सुग्घर पढ़वैया’ और ‘लइका मन के गोठ’ पुस्तकों का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, छत्तीसगढ़ी नृत्य एवं गीत तथा कराटे का भी प्रदर्शन किया गया।

छत्तीसगढ़ में साकार हो रही बापू के स्वावलंबी गांवों की परिकल्पना: सीएम भूपेश बघेलमुख्यमंत्री ने गन्ना प्रोत्साहन योजना मे...
09/11/2022

छत्तीसगढ़ में साकार हो रही बापू के स्वावलंबी गांवों की परिकल्पना: सीएम भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री ने गन्ना प्रोत्साहन योजना में किसानों को 68.90 करोड़ रूपए का किया भुगतान

गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में 5.35 करोड़ रूपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण

गोबर खरीदी के एवज में गोबर विक्रेताओं को अब तक किया गया 179.28 करोड़ रूपए का भुगतान

रबी सीजन में भी वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग को प्रोत्साहित करें

स्वावलंबी गौठानों ने अब तक अपने संसाधनों से 24.15 करोड़ रूपए की गोबर खरीदी की

राष्ट्रीय मासिक पत्रिका आइकॉन छत्तीसगढ़िया की ओर से आप सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
01/11/2022

राष्ट्रीय मासिक पत्रिका आइकॉन छत्तीसगढ़िया की ओर से आप सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

26/10/2022

मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel ने गोवंश के प्रति कृतज्ञता के प्रतीक पर्व 'गोवर्धन पूजा' पर छत्तीसगढ़ की परंपरा के अनुरुप गौ माता को अपने हाथों से खिचड़ी खिलाई।

#गोवर्धन_पूजा

Address

Raipur
492001

Telephone

+919755894500

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Icon Chhattisgarhiya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Icon Chhattisgarhiya:

Share