MKV News - CG/MP

MKV News - CG/MP MKV NEWS - लोकप्रिय वेबसाईट इंटरनेट के माध्यम से निष्पक्ष ख़बरे आप तक पहुंचाती है । MKV NEWS

27/11/2025

आज उनकी आत्मा तृप्त हुई RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- राम मंदिर आंदोलन में लोगों ने अपने प्राण अर्पण किए। आज उनकी आत्मा तृप्त हुई होगी। आज वास्तव में अशोक जी को वहां शांति मिली होगी। उन्होंने अपने प्राण अर्पण किए और अपना पसीना बहाया। जो पीछे रहे, वे भी मन में इच्छा करते रहे कि मंदिर बनेगा और आज मंदिर निर्माण की शास्त्रीय प्रक्रिया पूर्ण हो गई।

ध्वजारोहण हो गया… हमने इसे अपनी आंखों से देखा है। रथ चलाने के लिए सात-सात घोड़े हैं, उन्हें नियंत्रित करने के लिए लगाम है। रस्सा नहीं है, सारथी नहीं है तो ऐसी गाड़ी नहीं चल सकती। शांति बांटने वाला भारतवर्ष खड़ा करना है.. यही विश्व की अपेक्षा है।

'' मोहन भागवत राष्ट्रीय सरसंघचालक RSS ''

01/11/2025

छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता की मांगी मनौती, छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ने किया छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती

1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की संध्या राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति की महापूजा संपन्न हुई।

जैसा की छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ने आवाहन किया था की 1 नवंबर की संध्या सभी धर्म, जाति, समुदाय और संगठनों के लोग एकजुट होकर छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती संपन्न करेंगे, यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
इस मौके पर छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्ररथ गर्व मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही उनकी प्रदेश टीम से महासचिव समीम खान प्रदेश कार्यकारिणी प्रेम सोनी, परितोष शर्मा पत्रकार महासंघ के कोषाध्यक्ष मुकेश टिकरिहा, अशोक कुमार साहू, प्रदेश प्रवक्ता CPM मनोज वर्मा, संजीव कुमार सेन, एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संघ के संजीव साहू, रायपुरप्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर तंबोली आज़ाद साथी पत्रकार जयदास मानिकपुरी महिला पत्रकार अनुराधा गुप्ता, सैय्यद सलमा वैदिक न्यूज़ सहित वरिष्ठ समाजसेवी उदयभान सिंह, गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रदेश संरक्षक ठाकुर राम गुलाम सिंह, फिल्म स्टार राज साहू सहित भारी संख्या में सभी समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर राजधानी के रेडियंट पब्लिक स्कूल से शिक्षिका श्रीमती आशिषा शुक्ला के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने शिक्षिका उर्मी जी की तैयार की हुई छत्तीसगढ़ महतारी स्तुति गीत गाकर राज्य स्थापना दिवस के इस शाम को भक्तिमय बना दिया, नन्हे बच्चों ने एक शानदार प्रार्थना गीत गाया वहीं दो नन्हीं बच्चियों गुंजन साहू और वेदिका साहू ने भरथरी गीत गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

यह मौका छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्षगांठ का था इस रजत जयंती समारोह के ऐतिहासिक दिन राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति की पूजा अर्चना और महाआरती कौतूहल का केंद्र रही, बता दें की यहीं कुछ दिन पहले मूर्ति खंडित होने के बाद भारी विवाद हुआ था।
दरअसल छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सोशल मंच से अपील कर लोगों को महाआरती के लिए नियोता दिया जिसके बाद भारी संख्या में लोग महाआरती में शामिल होने पहुंचे और एक संदेश परख कार्यक्रम का आयोजन हो गया।

इसी क्रम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, बजरंग दल सहित कई संगठनों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इस मौके पर CKS सेनानियों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी खुरमी का प्रसाद बांटा और रही स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

23/03/2025

Breaking news छत्तीसगढ़ म भाजपा द्वारा आयोजित बिहार तिहार का जबरदस्त विरोध ,
क्षेत्रिय संगठनों ने किया बिहार तिहार का विरोध

18/02/2025

छत्तीसगढ़ जिला बेमेतरा जनपद पंचायत बेरला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उफरा सरपंच पद प्रत्याशी गंगा दाई परगनिहा को गिलास छाप में 2 नंबर में मुहर लगा कर भारी मतों से विजयी बनाओ ।
#

https://mkvnews.com/?p=17709
01/01/2025

https://mkvnews.com/?p=17709

MKV NEWS RAIPUR - बीरगांव में नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा के निमोरा के एक फैक्टरी में 4000 किलो नकली पनीर बनाने की फैक.....

https://mkvnews.com/?p=17698
29/12/2024

https://mkvnews.com/?p=17698

MKV NEWS DURG BHILAI -छतीसगढ में संदिग्ध अपराधी तत्व के गैर छत्तीसगढ़ीया अपने प्राईवेट वाहन में पुलिस का नेम प्लेट, सायरन, ब्ले....

https://mkvnews.com/?p=17633
19/11/2024

https://mkvnews.com/?p=17633

MKV NEWS RAIPUR -( क्राईम ख़बर) रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए नंदनवन रोड स्थित चावड़ा बाग के सामन....

https://mkvnews.com/?p=17624
12/11/2024

https://mkvnews.com/?p=17624

MKV Breaking news रायगढ़ । थाना पूंजीपथरा पुलिस ने 35 टन सरिया की हेराफेरी के मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी ट्रक चालक और एक ...

Happy Diwali
31/10/2024

Happy Diwali

https://mkvnews.com/?p=17602
19/10/2024

https://mkvnews.com/?p=17602

MKV NEWS RAIPUR - छतीसगढ़ राजधानी रायपुर से लगे दक्षिण विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में रायपुर दक्षिण बहुत चर्चा में है रायपुर ....

https://mkvnews.com/?p=17598
16/10/2024

https://mkvnews.com/?p=17598

MKV NEWS KAWARDHA - छतीसगढ़ के जिला कवर्धा अंतर्गत लोहारीडीह के लोग कह रहे थे कि शिवप्रसाद उर्फ़ कचरू साहू ने आत्महत्या नहीं क...

https://mkvnews.com/?p=17586
16/10/2024

https://mkvnews.com/?p=17586

MKV NEWS RAIPUR - (ख़बर बीरगांव ) मंगलवार को बीरगांव नगर कुर्मी समाज बैठक आहूत हुईं छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम....

Address

Raipur

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MKV News - CG/MP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share